Find the Latest Status about चार मित्रों के बीच संवाद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चार मित्रों के बीच संवाद.
अनुज
चांद की रोशनी ये अंधेरी रात इन सागर की लहरों के बीच मुझे आती तेरी याद... खतरनाक लव स्टोरी शायरी Swati Nîkîtã Guptā पूजा सक्सेना ‘पलक’
read moreAjay Tanwar Mehrana
मानने और जानने में फरक होता है , अंधविश्वास भी एक नरक होता है ! हमारे बीच बस अंतर है इतना कि - आप हमें मानते हैं हम तुम्हे जानते है ! पहचानने और चाहने में फरक होता है एक तरफा प्यार भी नरक होता है , हमारी चाहत में बस अंतर है इतना कि हम तुम्हें चाहते बस आप पहचानते हैं ! . ©Ajay Tanwar Mehrana अंतर बीच हमारे poetry on love
अंतर बीच हमारे poetry on love
read morekuldeepbabra
White तमाम सितारे मेरे पास हैं फिर भी इन सितारों में मैं अकेला ही नजर आता हूं मैं वह चांद हूं जो हर किसी को भाता हूं और किसी को तो मैं पसंद भी नहीं आता हूं good night 🌃🌉 ©kuldeepbabra हजारों के बीच में भी अकेला है सपने # good morning wishes
हजारों के बीच में भी अकेला है सपने # wgood morning wishes
read moreAsheesh Mishra
krishanpriya
White आपका दूसरे शहर से आकर मिलना जैसे कई दिनों बाद दिल को राहत मिलना जैसे दो नदियों का संगम होना और सौंदर्य को और निखार देना आपका फिर से वापस जाना हम दोनों की आंखों से आसू का झलक जाना गले लग कर रोना जैसे दो झरनों का बहना और विपरीत दिशा में चले जाना ©krishanpriya #Couple भले ही हमारे बीच में शहरों का फैसला क्यों ना हो मगर दिल आज भी करीब है जो सिर्फ एक दूसरे के लिए ही धड़कता है।
#Couple भले ही हमारे बीच में शहरों का फैसला क्यों ना हो मगर दिल आज भी करीब है जो सिर्फ एक दूसरे के लिए ही धड़कता है।
read morelove you zindagi
किसी हाल पर किसी राह पर किसी रात में कहीं बीच पर छोड़ न देना ओ मेरे हमसफर।। @वकील साहब ✍️ ©love you zindagi #UskeSaath #हाल #राह #रात #बीच #हमसफर💑
#UskeSaath #हाल #राह #रात #बीच हमसफर💑
read moreSaket Ranjan Shukla
आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं जिनकी कृपा से प्रकृति की सभी छटाएँ सजती सँवरती हैं, आभा से जिनकी माँ वसुधा, फलती-फूलती व निखरती हैं, होता जीवनसंचार जग के कण-कण में जिनके होने मात्र से, है जिनसे ये हरियाली चहुँ ओर एवं ऋतुएं परस्पर बदलती हैं, जिनसे है जगजीवन चराचर, है उन्हें कर जोड़ नमन बारम्बार, जिनसे प्रकाशमय है ब्रह्मांड सकल जिनकी महिमा अपरम्पार, हैं जो पालनकर्ता हमारे, जीवन सृजन है सँभव जिनके होने से, है आभारी ये जगत जिनका, करें सूर्यदेव हमारा नमन स्वीकार, करने को धन्यवाद सप्त-रथि दिवाकर को महापर्व हम मनाते हैं, छठी मईया की कर आराधना, दिवाकर के समक्ष शीष नवाते हैं, पाते हैं आशीष छठी मईया का, छत्रछाया दिनकर की मिलती है, भोग में गेहूं के ठेकुओं मौसमी फलों और गन्ने आदि भी चढ़ाते हैं, हर ओर खुशहाली और मेलों में भी बेजोड़ का ठाठ बाट होता है, श्रद्धालुओं से सजा, पापनाशिनी माँ गंगा का पवित्र घाट होता है, पर्व नहीं महापर्व है ये छठ पूजा हम सनातन अनुयायियों के लिए, अराध्य सूर्यदेव और छठी माई का हम सब पर सीधा हाथ होता है, छठी माई के प्रसाद मात्र से भी हर दुख-दुविधा का मूलनाश होता है, आओ बिहार तो दिखाके समझाएँ ये महापर्व क्यों इतना ख़ास होता है। IG:- @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं.! #छठ #महापर्व #छठपूजा #my_pen_my_strength #स्याहीकार प्रेर
आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं.! #छठ #महापर्व #छठपूजा #my_pen_my_strength #स्याहीकार प्रेर
read more