Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कैबिनेट मंत्री 2020 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कैबिनेट मंत्री 2020 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कैबिनेट मंत्री 2020.

    PopularLatestVideo

Shipra Pandey ''Jagriti'

#मंत्री जी #WForWriters मंत्री जी

read more
Mantri Ji  जनता बोली सुनो मंत्री जी,
आप मंत्री आप ही देश के संतरी..!
तो बताओ ये मंत्री जी, 
वादे के आपका क्या हुआ..? 
था विकास का वादा, वो किधर गया..? 
भूखी गरीब जनता पूछ रही सवाल 
रोटी मकान शिक्षा का वादा क्यों हो गया हवा..? 
किसको मिली नौकरी, कौन युवा हुआ रोजगार की दुकान..? 
सुनकर जनता का सवाल, मंत्री ने सोचा कहीं कर ना दे ये मूर्ख जनता बवाल..! 
मंत्री जी ने ली अपनी भृकुटी ली तान, तनिक तुनक कर फिर खोली अपनी ज़ुबाँ.., 
घोलकर अपनी वाणी में मिश्री की मिठास, फिर किया थोड़ा हास-परिहास..! 
मित्रों आगे की बात आप सुने, 
मंत्री जी ने शब्दों के कैसे कैसे जाल बुने.., 
मंत्री ने छोड़ा जनता पर अपने कुटिल ज्ञान मुस्कान का तीर, 
मैंने कर दिया वादा पूरा विकास का करके अपने घर और कस्बे का विकास, 
जनता को मिला रोटी कपड़ा और आलीशान मकान, 
बच्चे मेरे खाते बर्गर पिज़्ज़ा और पा रहे जाकर विदेश में उच्य शिक्षा, 
हर सदस्य के नाम किया एक मकान, 
फल फूल रहा पूरा खानदान
सड़क का कर दिया काया कल्प, 
मेरे दर पर उतर जाती अब पूरी की पूरी राशन की ट्रक
चलते हैं सब लेकर ए. सी. कार
बढ़ गया है मेरे तोंद का भी आकार, 
मेरे घर की जनता अब ना रही गरीब, 
हड़प के सबकी ज़मीन ना ली डकार, 
अब वादा है अगले पाँच सालों में बचा खुचा है जो वो पूरा होगा, 
सात पीढ़ी के रहने का पुख़्ता इंतिज़ाम होगा,  जनता का काम तमाम होगा..!! 
हम रहे तो अबकी अश्वथामा फिर मरेगा, 
आपके कृपा से जीत का मेरे डंका बजेगा, 
और फिर आगे चल दिये मंत्री जी 
लेकर संदेश मैडम का आ गया था उनका संतरी जी
लगाने लगा नारा जय हो जय हो हमारे मंत्री जी।। 

शिप्रा पाण्डेय 'जागृति'

©Kshipra Pandey #मंत्री जी

#WForWriters मंत्री जी

Shipra Pandey ''Jagriti'

#मंत्री जी #WForWriters मंत्री जी

read more
Mantri Ji  जनता सवाल करे ओ मंत्री जी
बड़ा बवाल करे ओ मंत्री जी
अब तो कुछ विकास करो ओ मंत्री जी
बोलो क्या कुछ तो कमाल ओ मंत्री जी
मंत्री जी बोले दिया तो है गरीबो का अधिकार
सम्पन्न हुआ मैं स्वयं अब विदेशों में भी है मेरा व्यापार
बेटा मेरा IS बना बिन पढ़े बिन खर्चे से
दैनिक अखबार भरा पड़ा मेरे गबन के चर्चे से
विकास की लहर में नहाए मेरी बेटी ओर जमाई
धन दौलत उनकी इतनी कि आज ही उनकी नई BMW आयी
मेरे मामा जो जीते थे  दूसरों  के दम पर
आज उनकी चार खदानें चार सौ डम्पर
बुआ ने मेरी न ज्यादा डिमांड की
किसानों की 500 बीघा जमीन बस उनके नाम की। 
आतंकवादियों को दे दिया आरक्षण
पूरे साल का भर देते अब वो मेरा राशन
हुआ विकास और देखो प्रगति छाई
देखो मैंने कैसी कूटनीति अपनायी
गरीबी भूखमरी घोर संकट चंहु ओर रे
अगर हमने अपनी आंखें मुंदी परिवार अपना सुरक्षित, 
करते रहो तुम चाहें जितना शोर रे
करेंगे घोटाला फिर से अबकी बारी
चार पेटी दारू देकर फिर से जीतेगा हम जैसा चोर रे! 
सीना ठोकर गर्जना कर क्या बोले फिर वो मंत्री जी
मैं ही राजा मैं ही प्रजा मैं ही यहाँ सबसे बड़ संतरी जी
सभा समाप्त कर बोले चलो विदेश चले वो मंत्री जी
वाह धन्य हो..! क्या कमाल करें हो तुम मंत्री जी....!! 



( मेरे कुछ अधूरे ख़्वाब से) 
Ajay Behare ki klm se

©Kshipra Pandey #मंत्री जी

#WForWriters मंत्री जी

Ankit Singh

मंत्री जी

read more
 मंत्री जी

D Anand Singer

वाल्मीकि नगर में नहीं होगी कैबिनेट की बैठक #पौराणिककथा

read more
mute video

Ranveer Pratap Singh

कहानी मंत्री #ChuskiKeSaath #शायरी

read more
mute video

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

मंत्री जी #WForWriters

read more
Mantri Ji कुछ मंत्री जी की बात निराली
 बातें करते बड़ी खयाली
बड़े बड़े वो वादे करते
वादे पूरे होते कभी ना देखा
काम पड़े तो हमें करे अनदेखा
जनता सोचे वोट दिया हमने
अब तो सुध लेंगे पर फ़िर
सोचे पर हम तो रह गए ख़ाली
कुछ मंत्री जी की बात निराली
बाते करते बड़ी खयाली

©Chandrawati Murlidhar Sharma मंत्री जी

#WForWriters

डॉ धनंजय

आभार @ मंत्री महोदया #nojotophoto

read more
 आभार @ मंत्री महोदया

Yogenddra Nath Yogi

Mantri Ji  वादों के महल बना कर, 
वादें कितने करते हो। 
उम्मीद लगाती जनता तुमसे ,
सारे वादें तोड़, 
भाग जाते हो।।
रात के बाद जब निकलता सूरज,
 ऐसे ही तुम पांच साल बाद,
 चुनावी रैली में नजर आते हो। 
चुनाव जीत जब मंत्री बन जाते,
फूलों की सेज पर चैन से सोते हो।।
आपको याद करते हैं मंत्री जी, 
अपने दुख दर्द पर,
छिप-छिप कर मुंह छुपाते हो।।
वादों के महल बना कर, 
वादे कितने करते हो......

©Yogendra Nath #WForWriters#मंत्री जी

pooja

#ये मंत्री है??? #समाज

read more
mute video

riya singh

बुद्धिमन मंत्री #Journey #प्रेरक

read more
Stories For Reading In Hindi – बुद्धिमान मंत्री

एक बार की बात है। एक रियासत के मंत्री ने राजा को अपनी बेटी के विवाह समारोह में निमंत्रित किया। जब राजा अपने परिवार के साथ विवाह समारोह में पहुँचा, तो मंत्री उन्हें सम्मानपूर्वक विशिष्ट आसन पर बैठाने ले गयो, तो मंत्री यह देखकर बहुत लज्जित हुआ कि एक सफाईकर्मी वहाँ बैठा हुआ था।

उसने सफाईकर्मी को सभी के सामने वहाँ से उठा फेंका और उसे बहुत डाँटा । सफाईकर्मी ने बहुत अपमानित महसूस किया और बदला लेने की योजना बनाने लगा।

अगले दिन सुबह वह जब वह राजा का कक्ष साफ कर रहा था, तभी वह जानबूझकर बड़बड़ाया, “राजा कितने नादान हैं। उन्हें यह पता ही नहीं कि रानी और मंत्री के बीच क्या चल रहा है ।

” राजा आधी नींद में था। “यह क्या बकवास कर रहे हो?” उसने पूछा। “महाराज, मैं पूरी रात सो नहीं पाया । मैं तो नींद में बड़बड़ा रहा था,” सफाईकर्मी जवाब में बोला।

हालाँकि, उसकी बात सुनकर राजा के मन में संदेह के बीज पड़ गए थे। राजा अब मंत्री से चिढ़ने लगा और समय-समय पर अपमानित करने लगा । एक दिन तो उसने द्वारपालों से यह तक कह दिया कि वे मंत्री को महल में घुसने ही न दें ।

मंत्री राजा के व्यवहार से बहुत चकित था, लेकिन कुछ विचार करने के बाद उसे समझ में आ गया कि सफाईकर्मी ही इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है। “मैंने उसका अपमान किया था और उसी का उसने बदला लिया है।

©Shivam Kumar बुद्धिमन मंत्री 
#Journey
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile