Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दुराचार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दुराचार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुराचार.

    LatestPopularVideo

राजेश कुशवाहा 'राज'

Dil Shayari  आज फिर से गुस्ताखी करता हूँ,धर्मावलंबियों से सवाल करता हूँ।
जो धर्म तुम्हारी संस्कृति है, उसी का क्यों अपमान करते हो।

जिसे झूठ को तुम पाप कहते हो,फिर वही झूठ तुम क्यों कहते हो।
दूसरे को लूटने को पाप कहते हो,फिर वही लूट तुम क्यों करते हो।
पराये धन भोग को दुराचार कहते हो,फिर वही दुराचार तुम क्यों करते हो।
पर स्त्री स्पर्श को व्यभिचार कहते हो,फिर वही व्यभिचार तुम क्यों करते हो।
अहिंसा को ही परम धर्म कहते हो,फिर वही हिंसा तुम क्यों करते हो।
जिस कृत्य से बचने को कहते हो, फिर वही कुकृत्य तुम क्यों करते हो। 
जिस गीता कुरान बाइबिल साहिब की बात करते हो,
फिर उन्हीं ग्रन्थों की बातों का क्यों अपमान करते हो।।
आज फिर से गुस्ताखी करता हूँ.....।।
🖋कुशवाहाजी 🖋 #धर्म #धर्म #धर्मग्रन्थ #अपमान #चोरी #पाप #दुराचार #दुराचारी

VED PRAKASH 73

M R Mehata(रानिसीगं )

दुराचारी #प्रेरक

read more
जय माता दी

©M R Mehata दुराचारी

Aerials 255

कंस का वध हुआ,
रावण का संहार हुआ।

देखा जाए तो दुराचार पर,
हर युग मे वार हुआ। #कंस #रावण 

#दुराचार

Prerit Modi सफ़र

संगदिली- दुराचार #yqbaba shayari #yqbhaijan love #yqdidi

read more
अगर मैं जान गया होता उसकी संग दिली
तो उससे मैंने मुहब्बत, की ही नहीं होती

रुलाया है मुझे उसने, कभी हँसाया नहीं
"सफ़र" के दिल में ये हलचल मची नहीं होती 

1212 1122 1212 22/112 संगदिली- दुराचार

#yqbaba #shayari #yqbhaijan #love  #yqdidi

shashi shankar patel

स्वावलंबी एवं स्वाभिमानी बनिया घमंडी एवं दुराचारी नहीं

read more
स्वावलंबी एवं स्वाभिमानी बनिया
 घमंडी एवं दुराचारी नहीं

©uss foundation india स्वावलंबी एवं स्वाभिमानी बनिया घमंडी एवं दुराचारी नहीं

B Pawar

एक भ्रष्ट दुराचारी अपने ईमान के साथ सुबह जागता है शीशे में चेहरा देखता है और उसके भीतर का इंसान मर जाता है और फिर वह काम पर निकल जाता है। #भ्रष्टाचार #दुराचारी #बुराई #घूसखोरी #yqbaba #yqhindi #yqquotes #yqdidi 





All original © whosmi B Pawar 
🌐www.whosmi.wordpress.com

i am Voiceofdehati

#बुराई_पर_अच्छाई_की_जीत ,अन्याय पर न्याय, अधर्म पर धर्म, #दुराचार पर सदाचार एवं असुरत्व पर देवत्व की विजय के प्रतीक पर्व #विजयदशमी की हार्दि #yqdidi #yqquotes #yqsnatni

read more

बुराई पर अच्छाई,अन्याय पर न्याय, अधर्म पर धर्म, दुराचार पर सदाचार एवं असुरत्व पर देवत्व की विजय के प्रतीक पर्व विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
     #बुराई_पर_अच्छाई_की_जीत ,अन्याय पर न्याय, अधर्म पर धर्म, #दुराचार पर सदाचार एवं असुरत्व पर देवत्व की विजय के प्रतीक पर्व #विजयदशमी की हार्दि

shubham hirode

"जनाब तोहिम की शख्सियत बिक जाएगी" "बदचलन जेहन में ये बात कहां समझी जाएगी" बदचलन:-दुराचारी (गलत विचार रखने वाला), कुमार्गी। #yqbaba #yqdidi #writer #yqbhaijan #yqhindi

read more
ये जो हम शायरियों का तर्को ताज लिए फिरते हैं।
ये शब्दों से बनी हुई बुनियाद है जिन पर हमारा वजूद टीकाये फिरते हैं।।

भला कैसे गलत शब्दों को लिख दे हम।
हम सोच की गहराइयों में डूबकर शब्दों को निकाला करते हैं।।

वह कोई और होंगे जिन्हें शब्द मिला नहीं करते। 
जनाब हमें शब्द ना मिले तो हम कुछ लिखा भी नहीं करते हैं।।

तुम्हारे शब्दों की हेराफेरी तुम्हें ही मुनासिब हो।
हम बात करने से पहले तहजीब सिखाया करते हैं।।

कितना बदचलन होगा उसका जहन।
वो जो लोग मतलब की ही बातों में कितना खोया करते हैं।।।

लो ले आओ कोई मुनाफा तो बात करने को आ जाए वह।
यहां हर कोई बिना मुनाफे के कहां बात किया करते हैं।।

"जनाब तोहिम की शख्सियत बिक जाएगी"
"बदचलन  जेहन में ये बात कहां समझी जाएगी"

बदचलन:-दुराचारी (गलत विचार रखने वाला), कुमार्गी। "जनाब तोहिम की शख्सियत बिक जाएगी"
"बदचलन  जेहन में ये बात कहां समझी जाएगी"

बदचलन:-दुराचारी (गलत विचार रखने वाला), कुमार्गी।
#yqbaba #yqdidi

Atul Sharma

*✍🏻“सुविचार"*📝 📘 *“11/12/2021”*📚 🖋️ *“शनिवार”* 🌟 *#“संसार”* *#“सदाचार के मार्ग”* #Thoughts #“मन” #“उचित #“आनंदित” #“प्रसन्न” #“जंगलीघास” #“दुराचारी #“दूर #“बेहतर”

read more
*✍🏻“सुविचार"*📝 
📘*“11/12/2021”*📚
🖋️*“शनिवार”* 🌟

“संसार” में यदि आप “सदाचार के मार्ग” 
पर चलना चाहते है,“उचित कर्म” करना चाहते है,
“संसार में सेवाभाव” करना चाहते है, 
तो “जंगली घास” जैसे व्यक्तियों 
से दूर रहना ही बेहतर है, 
वो व्यक्ति जो “दुराचारी” है, “झूठ” से भरे है,
जिनका “दुष्ट व्यवहार” है,
जिनमें अनेको “दुर्गुण” है ये उचित नहीं है, 
ये व्यक्ति जिनका “चरित्र” अत्यंत दुष्ट होता है 
ये “अच्छे चरित्र” के लोगों को
 या तो “नष्ट” कर देते है या अपने जैसा बना लेते है, 
इसलिए यदि आप
 सदाचार के मार्ग पर चलना चाहते है,
संसार के लिए कुछ “शुभ” करना चाहते है 
तो उसी “संगत” में रहिए,
वो “संगत” जो “ज्ञानी” हो,जिनमें अनेक “सद्गुण” हो,प्रतिदिन जिनसे आप कुछ न कुछ “नया सीख” सको,ऐसे व्यक्तियों के साथ “जीवन व्यतीत” किजिए,
“दुराचारी व्यक्तियों” से “दूर” रहिए 
तभी ये मन “प्रसन्न” एवं “आनंदित” रहेगा... 
*✍🏻“अतुल शर्मा*

©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 
📘 *“11/12/2021”*📚
🖋️ *“शनिवार”* 🌟

*#“संसार”*  

*#“सदाचार के मार्ग”*
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile