Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बुजुर्ग दंपत्ति Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बुजुर्ग दंपत्ति from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बुजुर्ग दंपत्ति.

    PopularLatestVideo

shivika sharma

#कुछ दिन पहले दो बुजुर्ग दंपत्ति भीख मांगने आए थे मैंने उनसे उनकी कहानी और वजह पूछी तो रोने लगे कि बच्चों को अब उनसे कोई मतलब नहीं

read more
कोई कितना भी बुरा क्यों ना हो कड़ुआ क्यू ना कहे
आप उसके इस व्यवहार के पीछे की वजह सोचिए
क्युकी अक़्सर अंदर से टूटे हुए लोग रूखा व्यवहार करते है




या कोई तनाव ग्रस्त व्यक्ति अगर आपके पास
अपने दिल की बात कहने आए तो सुन लीजिए
क्युकी शायद एक आप ही है जिससे वो अपने दिल
 की बात कह कर खुद को हल्का महसूस करे





आजकल हर व्यक्ति प्रैक्टिकल हो गया है
कभी किसी का दर्द महसूस कर के देखिए
यकीन कीजिए खुद के इंसान होने पर गर्व महसूस होगा


और सुकून की नींद आएगी #कुछ दिन पहले दो बुजुर्ग दंपत्ति भीख मांगने आए थे मैंने उनसे उनकी कहानी और वजह पूछी तो रोने लगे कि बच्चों को अब उनसे कोई मतलब नहीं

Annu Bhayana

#बाप का #दिल कितना बड़ा होता है गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से बुजुर्ग दम्पति ने कहा- “बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।” लड़के ने कहा-

read more
#बाप का #दिल कितना बड़ा होता है 
 गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से
बुजुर्ग दम्पति ने कहा-
“बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।”
लड़के ने कहा-

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 🇮🇳वन्देमातरम🇨🇮 बाईस साल पहले हिमाचल प्रदेश के एक गाँ #समाज

read more
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

          🇮🇳वन्देमातरम🇨🇮

 बाईस साल पहले हिमाचल प्रदेश के एक गाँव से एक पत्र रक्षा मंत्रालय के पास पहुँचा...🇮🇳
 
पत्र लिखने वाले एक स्कूल के शिक्षक थे...🇨🇮

 उन्होंने अनुरोध किया था कि यदि संभव हो तो क्या उन्हें और उनकी पत्नी को उस स्थान को देखने की अनुमति दी जा सकती है ?🇮🇳

 जहाँ कारगिल युद्ध में उनके इकलौते पुत्र की मृत्यु हुई थी 🇨🇮

उनकी पहली मृत्यु की बरसी  07/07/2000 को थी,  उनका कहना था कि यदि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के विरुद्ध है तो उस स्थिति में वे अपना आवेदन वापस ले लेंगे🇮🇳

पत्र पढ़ने वाले विभाग के अधिकारी ने सोचा कि उस शहीद के माता पिता के दौरे को प्रोयोजित करने में काफी रकम का खर्च आयेगा। पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके दौरे की कीमत क्या है...🇨🇮

पत्र पाने वाले उस अधिकारी ने सोचा कि अगर विभाग तैयार नहीं होता तो इस दौरे के खर्च को वह अपने वेतन से भुगतान कर देगा...🇮🇳

उसने एक आदेश जारी किया कि उस शिक्षक और उनकी पत्नी को उस स्थान पर ले जाया जाए जहाँ उनका इकलौता बेटा शहीद हुए था...🇨🇮

अतः उस दिवंगत नायक के स्मरण दिवस पर बुजुर्ग दंपत्ति को सम्मान के साथ बुलाया गया...🇮🇳

जब उन्हें उस स्थान पर ले जाया जा रहा था जहाँ उनका पुत्र शहीद हुए था तो ड्यूटी पर मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर सलामी दी...🇨🇮

लेकिन एक सिपाही ने उन्हें फूलों का गुच्छा दिया और झुककर उनके पैर छुए। दोनों माँ-बाप की आँखें पोंछीं और उन्हें प्रणाम किया...🇮🇳

शिक्षक ने कहा: आप एक वरिष्ठ अधिकारी हैं। आप मेरे पैर क्यों छूते हो?🇨🇮

"ठीक है, सर!" उस अधिकारी ने कहा...🇮🇳

"मैं यहाँ अकेला हूँ जो उस समय आपके बेटे के साथ था,जिसने आपके बेटे की वीरता को मैदान पर देखा था। पाकिस्तानी अपने एल.एम.जी. से प्रति मिनट सैकड़ों गोलियां दाग रहे थे। हम में से पाँच जवान तीस फीट की दूरी तक आगे बढ़े। हम एक चट्टान के पीछे छिपे हुए थे...🇨🇮

मैंने कहा: " सर, मैं 'डेथ चार्ज' के लिए उनकी गोलियों के सामने जा रहा हूँ।मैं उनके बंकर में जाकर ग्रेनेड फेंकूँगा। उसके बाद आप सब उनके बंकर पर कब्जा कर सकते हैं।"🇮🇳

मैं उनके बंकर की ओर भागने ही वाला था, लेकिन.......🇨🇮

 आपके बेटे ने कहा:🇮🇳

क्या तुम पागल हो ?🇨🇮

"तुम्हारी पत्नी और बच्चे हैं...🇮🇳

"मैं  अविवाहित हूँ,""मैं जाता हूँ।"🇨🇮

"आई विल डू द 'डेथ चार्ज' एंड यू डू द कवरिंग!"...🇮🇳

बिना किसी हिचकिचाहट के उसने मुझसे ग्रेनेड छीन लिया और 'डेथ चार्ज" के लिए भागे...🇨🇮

पाकिस्तान की ओर से एच.एम.जी. की  गोलियां बारिश हो रही थीं.....🇮🇳

आपका बेटा उन्हें चकमा देते हुए गोलियों को अपनी छाती पर झेलते हुए पाकिस्तानी बंकर के पास पहुंचा, ग्रेनेड से पिन निकाला और उसे ठीक बंकर में फेंक दिया...🇨🇮

तेरह पाकिस्तानियों को मौत के घाट उतार दिया गया। उनका हमला समाप्त हो गया और क्षेत्र हमारे नियंत्रण में आ गया...🇮🇳

मैंने आपके बेटे का शव उठा लिया सर!उसे बयालीस गोलियां लगी थीं।मैंने उसका सिर अपने हाथों में लिया...🇨🇮

 उसी वक्त पेट के बल उठकर उसने अपनी आखिरी साँस के साथ कहा; ये दिल मांगे मोर...🇮🇳

🇨🇮"जय हिंद!"🇮🇳

मैंने अपने सीनियर से कहा कि वह आपके बेटे के ताबूत को आपके गाँव लाने की अनुमति दे! लेकिन उसने मना कर दिया🇨🇮

 मुझे इन फूलों को उनके चरणों में रखने का सौभाग्य कभी नहीं मिला...🇮🇳

लेकिन मुझे उन्हें आपके चरणों में रखने का सौभाग्य मिला रहा है, श्रीमान.....🇨🇮

शिक्षक की पत्नी अपने पल्लू के कोने में धीरे से रो रही थी, लेकिन शिक्षक नहीं रोया......🇮🇳

 उस शिक्षक ने जवान से कहा कि मैंने अपने बेटे के छुट्टी पर आने पर पहनने के लिए एक शर्ट खरीदी थी !लेकिन वो कभी घर नहीं आया और  कभी आएगा भी नहीं...🇨🇮

 सो मैं वो शर्ट वहीं रखने को ले आया हूं जहाँ पर वो शहीद हुए था.....🇮🇳

पर अब आप इसे क्यों नहीं पहन लेते बेटा....🇨🇮

 कारगिल के इस नायक का नाम था कैप्टन विक्रम बत्रा...🇮🇳

उनके शिक्षक पिता का नाम गिरधारी लाल बत्रा है...🇨🇮

उनकी माता का नाम कमल कांता है...🇮🇳

 मेरे प्यारे दोस्तों।, यही हमारे असली हीरो हैं....🇨🇮

जय हिन्द🇮🇳 ,नमन🙋‍♂️ कैप्टन विक्रम बत्रा सर 🫡को🙏🇮🇳

अपनी दुआओं में हमें याद रखें 🙏

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
"सर्वधर्म समाधान "

नमस्कार  मित्रों ,
कहते हैं होइ वही जो राम राखा ,2012 से अचानक अध्यात्म ने आकर्षित किया -कुछ ऐसे संजोग बने जहाँ अधिकांशतः अध्यात्म और आध्यात्मिकता से जुड़े लोगों का सानिधाय और आशीर्वाद प्राप्त होने लगा .
गुरु आशीर्वाद से मैंने ताश के पत्तों के समान  दिखने वालेTarot Cards( टेरो कार्ड) से कैसे आपका भूत -वर्तमान -भविष्य बिना जन्म दिनांक -समय -स्थान के एकदम सटीक जाना जा सकता है सीखा ,इसी के साथ चाइनीज़ पद्वति LO SHU GRID(लोशु ग्रिड )को समझा एवं  सीखा ,साथ ही रोजमर्रा में आपकी रसोई में काम आने वाले मसलों से कैसे आपके संकटों से आपको निदान मिल सकता है जाना (Spiritual Remedies with Indian Spices),इसके अतिरिक्त किस तरह से आपके (Mobile Number Numerology)मोबाइल नंबर  से आपके पूरे व्यक्तित्व को जाना जा सकता है -आपकी समस्याओं को -हारी बीमारी आदि को जाना जा सकता है -सीखा ,इनके अतिरिक्त भी बहुत सारी विधाओं को पढ़ा -समझा -एवं सीखने का प्रयास किया .
अगर आप भी इन विधाओं को घर बैठे ही ऑनलाइन क्लास के माध्यम  से सीख कर अपने ,अपने परिवार -समाज को एकदम सटीक -निष्पक्ष उनके बारे में बताना चाहते हैं जहाँ बिना किसी संशय /भ्रम को उत्पन्न किये हुए बिना डरा के हम उनको सही रहा दिखा सकें ,उन्हें उनके व्यक्तिगत -पारिवारिक -व्यावसायिक आदि समस्याओं का सही समाधान बता सकें ,साथ ही अपने परिवार को चलाने एवं अपनी आय में वृद्धि के लिए इच्छुक हैं तो कृपया मुझे मेरे व्यक्तिगत नंबर (+91-8619753510)पर  व्हाट्सप्प (नाम -मोबाइल नंबर -स्थान -महिला /पुरुष ) करें और जो कोई भी इस माह Free Consultation (निशुल्क परामर्श) चाहते हों , व्हाट्सप्प  के माध्यम से संपर्क करें ,हम जल्द ही अलग अलग कोर्सों की जानकार हेतु free webinar (मुफ़्त वेबिनार) भी Zoom  पर आयोजित करने जा रहे हैं ,जो कोई भी जुड़ने के इच्छुक हों हमारे अध्यात्म  सम्बंधित  व्हाट्सप्प ग्रुप (सर्वधर्म समाधान  से जुड़ने के लिए Interested लिखकर  मुझे व्हाट्सप्प करें ).

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

          🇮🇳वन्देमातरम🇨🇮

 बाईस साल पहले हिमाचल प्रदेश के एक गाँ

md.ladly

गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐 . "बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।" लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिय #कविता

read more
गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से
बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐
.
"बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।"
लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिये किस नाम से
बनाऊँ?"😆
.
बुजुर्ग ने कहा- "लड़की के नाम से कोई भी अच्छा सा नाम
रख लो।"😐😄
.
लड़का ने अचम्भे से पूछा- "फेक अकाउंट क्यों ??"😴
.
बुजुर्ग ने कहा- "बेटा, पहले बना तो दो फिर बताता हूँ
क्यों ??"☺
.
बड़ो का मान करना उस लड़के ने सीखा था तो उसने अकाउंट
बना ही दिया।😇
.
अब उसने पूछा- "अंकल जी, प्रोफाइल इमेज क्या रखूँ?"
तो बुजुर्ग ने कहा- "कोई भी हीरोइन जो आजकल के बच्चों
को अच्छी लगती हो।"😐
.
उस लड़के ने गूगल से इमेज सर्च करके डाल दी, फेसबुक अकाउंट
ओपन हो गया।
.
फिर बुजुर्ग ने कहा- "बेटा कुछ अच्छे लोगो को ऐड कर दो।"
लड़के ने कुछ अच्छे लोगो को रिक्वेस्ट सेंड कर दी।
फिर बुजुर्ग ने अपने बेटे का नाम सर्च करवा के रिक्वेस्ट सेंड
करवा दी। .
लड़का जो वो कहते करता गया जब काम पूरा हो गया तो
उसने कहा....
"अंकल जी अब तो आप बता दीजिये आपने ये फेक अकाउंट
क्यों बनवाया?"
बुजुर्ग की आँखे नम हो गयी, उनकी पत्नी की आँखों से तो
आँसू बहने लगे।
उन्होंने कहा- "मेरा एक ही बेटा है और शादी के बाद वो
हमसे अलग रहने लगा। सालो बीत गए वो हमारे पास नहीं
आता। शुरू शुरू में हम उसके पास जाते थे तो वो नाराज हो
जाता था। कहता आपको मेरी पत्नी पसंद नहीं करती। आप
अपने घर में रहिये, हमें चैन से यहाँ रहने दीजिये। कितना अपमान
सहते इसलिए बेटे के यहाँ जाना छोड़ दिया।
एक पोता है और एक प्यारी पोती है, बस उनको देखने का
बड़ा मन करता है। किसी ने कहा कि फेसबुक में लोग अपने
फैमिली की और फंक्शन की इमेज डालते है,
तो सोचा फेसबुक में ही अपने बेटे से जुड़कर उसकी फैमिली के बारे में जान लेंगे 😞
और अपने पोता पोती को भी देख लेंगे, मन को शांति मिल
जाएगी। अब अपने नाम से तो अकाउंट बना नहीं सकते। वो
हमें ऐड करेगा नहीं, इसलिए हमने ये फेक अकाउंट बनवाया।"
बुजुर्ग दंपत्ति के नम आँखों को उनके पत्नी के बहते आँसुओं को
देखकर उस लड़के का दिल भर आया और सोचने लगा कि माँ-
बाप का दिल कितना बड़ा होता है जो औलाद के कृतघ्न होने
के बाद भी उसे प्यार करते हैं और औलाद कितनी जल्दी माँ-
बाप के प्यार और त्याग को भूल जाती है। "😞
बेकार की सायरी तो बहुतन शेयर करते हो लेकिन ये लेख जरूर शेयर करे ताकि ऐसा करने वाले सभी संतान इस लेख को पढ़ कर सुधर सके! 👌

कक्षा में शिक्षक ने पूछा : 
" गांव और शहर में क्या अन्तर है ... ??? "
एक बालक नें बहुत सुन्दर उत्तर दिया : 
" इतना ही अन्तर है कि गांव में कुत्ते आवारा घूमते हैं और गौमाता पाली जाती है ... और शहर में कुत्ता पाला जाता है और गौमाता आवारा घुमती हैं ... "
... ... ... " जीवन का कडवा सच " ... ... ...
" अनाथ आश्रम में बच्चे मिलतें हैं , गरीबो के " ... और ...
" वृद्धाश्रम में बुजुर्ग मिलतें हैं , अमीरों के " ... !!!
वक्त के साथ सब बदल जाता है , पुराने ज़माने में जिसे ... ... 
" 👍 ठेंगा कहते थे , उसे आज 👍 Like कहते है !!! " गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से
बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐
.
"बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।"
लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिय

Sarthak Karnatak

बुजुर्ग

read more
ज़मीर टटोलती बात थी, या रिश्तो मे वो मात थी 
दुनिया अपनों से अनजान थी ,क्या ये कलयुग की औकात थी ?
जिसने  ऊँगली थामी थी ,आज उन्हें बेसहारा कर दिया 
सुख दुःख मे जो साथ थे, उनसे क्यों रुख मोड़ दिया
 बेबस नीरस काया मेरी, धुंदली होती छाया मेरी 
रो  रो के चिलाया मेने, क्या बोया क्या पाया मेने 
दो वक़्त की रोटी मांगी थी ,पर मेरी दवाईआ आज तेरी जरूरतों से महंगी हो गयी ,  
मेरी कदर आज गेरो से भी कम हो गयी,
  खुशी के मोको पर मुझे भी शामिल कर लिया करो,
 समाज मे रहने की शर्म हममे आज भी है,
 परिवार  के प्रति वफादारी आज भी है ,
अपने बच्चो  के प्रति माँ की ममता आज भी है ,
परिवार  के अनुभव के लिए पिता का मार्गदर्शन आज भी है 
वो रात बड़ी असमंजस की रात थी 
जमीर टटोलती बात थी, या रिश्तो मे वो मात थी ,
दुनिया  अपनों से अनजान थी क्या ये कलयुग की औकात थी ?
 #NojotoQuote बुजुर्ग

पूर्वार्थ

अक्सर बुजुर्ग,जीके हाँथ में लोई 
तीको सब कोई,सुनाते थे 

मगर जब तब देखा तब ,तब कुछ और ही दिखा 
ये कुछ और कुछ और था जो,समय समय पर बदलता रहा 

ये कुछ सुहावना नहीं ,डरावना भी नहीं 
कुछ और ही था ,कुछ अजीब सा.

©पूर्वार्थ #बुजुर्ग

SG

बुजुर्ग #शायरी

read more
mute video

Nilam Agarwalla

mute video

Sangam Ki Sargam

बुजुर्गों से जुड़े रहो,,
क्योंकि 
चट्टानों से जुड़े पत्थर मुश्किल से टूटते है। #बुजुर्ग

Nilam Agarwalla

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile