Nojoto: Largest Storytelling Platform

New shayri on zindagi in urdu Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about shayri on zindagi in urdu from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    LatestPopularVideo

मनु

हवस से महदूद मोहब्बत में हमको 'मनु',
किसी शक्स में अपना मिसालिया नही मिला। #urdu #shayri #Zindagi

मनु

उस जंगल ने कहा था शहर आएगा,
फिर तुम उसको जंगल कर दोगे।
~Alfaaz.manu #urdu #shayri #Zindagi

मनु

जवाब ना ही मिले तो अच्छा है,
मैं उसका क्या था ? सवाल अच्छा है।

वो लौट कर आयेगा ऎसे राब्ते तो नहीं,
पर दिल बहलाने को ये ख्याल अच्छा है।

इतेफ़ाकन गर कहीं मिला वो तो कहूंगा उससे,
देख तेरे बाद भी मेरा हाल अच्छा है।

बे सम्त जारी मुसलसल हादसे और मैं,
अपनी आज़माइश को ये बवाल अच्छा है।

अपनी हालत पर अपना इख्तियार कब रहा,
हर हाल पर लम्हों का कमाल अच्छा है।

~Alfaaz.manu #urdu #shayri #Zindagi

मनु

कब ठहरा है कोई लम्हा, गुज़र ही जाएगा,
कोई लम्हा नही गुज़रता गुज़ारे भी।
~Alfaaz.manu #urdu #shayri #Zindagi

मनु

उलफत के खसारों का सामना है दर-पेश,
ये सफर तन्हा ही करना है मुझे। 
ख्याल-ए-प्रीत से एक कश्ती बनाऊंगा मैं,
दरिया-ए-हिज्र के तूफानों से लड़ना है मुझे।


~Alfaaz.manu #urdu#shayri#zindagi#urdupoetry

मनु

हम खुदी में खुदा हो गए होंगे,
फिर तंग आ गया हमसे खुदा भी।
~Alfaaz.manu #urdu #shayri #Zindagi #Khuda

मनु

ज़िंदगी कुछ नहीं, बदलते दायरों की सूरत है,
मैं दरमियाँ भी होता तो क्या होता।




~Alfaaz.manu #urdu #shayri #Zindagi #nojotoshayri #nojotourdu

मनु

गनीमत है के वक़्त है सो दिन गुज़रता है रात गुज़रती है,
गर हो ही ना वक़्त तो हिज्र कैसे कटे..?
ख्याल दर ख्याल जुड़ता चला जाता है,
और नींद है के ख्याल में नही।
यानि रात कटी, जब कई चराग कटे।
~Alfaaz.manu #urdu #shayri #Zindagi #nojotoshayri #हिज्र

मनु

'मनु' तु घबरा मत,
बस मौत का सा मंज़र है। 
नही रहेगा कोई आशना,
सब लोग मारे जाएंगे।



~Alfaaz.manu #urdu #shayri #Zindagi #irfankhan #RishiKapoor

मनु

ये दुख क्यूँ सीने से लगा रखा है।
क्यूँ मलाल करता है क्या रखा है।
गरेबाँ पकड़ ले अँधेरे का और पूछ।
उजाला कहा छिपा रखा है। 
~Alfaaz.manu #urdu #shayri #Zindagi #ujala #उजाला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile