Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दिया है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दिया है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिया है.

- Arun Aarya

#moonlight #रो दिया है

read more
उसे इतना तवज्जों दिया है 

      तभी तो उसे खो दिया है !

     पत्थर सा एक लड़के ने 

          आज अचानक ही रो दिया है..!!

                    - अरुन आर्या

©- Arun Aarya #moonlight #रो दिया है

Himanshu Prajapati

#Likho हर वक्त लिखता दर्द अपना अगर कम हो‌ जाता, अब तो Medical वाले ने भी Painkiller देने से मना कर दिया है..! #36gyan #hpstrange

read more
हर वक्त लिखता दर्द अपना 
अगर कम हो‌ जाता,
अब तो Medical वाले ने भी
 Painkiller देने से मना कर दिया है..!

©Himanshu Prajapati #Likho हर वक्त लिखता दर्द अपना 
अगर कम हो‌ जाता,
अब तो Medical वाले ने भी
 Painkiller देने से मना कर दिया है..!
#36gyan #hpstrange

Anjali Singhal

"आँखों ने उनका ख़्वाब सजाना छोड़ दिया है, दिल ने उन्हें धड़कन में धड़काना छोड़ दिया है। कोई सरोकार नहीं उन्हें मेरे एहसास-ए-इश्क़ से तो, ख़

read more
"आँखों ने उनका ख़्वाब सजाना छोड़ दिया है,
दिल ने उन्हें धड़कन में धड़काना छोड़ दिया है।

कोई सरोकार नहीं उन्हें मेरे एहसास-ए-इश्क़ से तो,
ख़्याल में उनके बेख़्याल रहना-रहाना छोड़ दिया है।।"

©Anjali Singhal "आँखों ने उनका ख़्वाब सजाना छोड़ दिया है,
दिल ने उन्हें धड़कन में धड़काना छोड़ दिया है।

कोई सरोकार नहीं उन्हें मेरे एहसास-ए-इश्क़ से तो,
ख़

Vikas Sahni

#बारह_बजे_की_बेचैनी हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट फिर भी नहीं आयी नींद की आहट कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा- यही सोच कर दिल में है अकुलाहट।

read more
White _____बारह_बजे_की_बेचैनी_____



हो  चुके  हैं  बारह बजकर बाईस मिनट
फिर  भी  नहीं  आयी  नींद  की  आहट
कि   आखिर  कब ‌ उसे   न्याय  मिलेगा-
यही  सोच  कर  दिल‌  में  है  अकुलाहट।
निराकार होकर भी आनंद जल रहा,
हल्का हौसला देती है जिसकी लपट
म्हारी महफ़िल लूटेरों से भर गयी है
तुम आओ, कष्ट मिटाओ मेरे नटखट!
कविता जो दिया है,मुझे मालूम है यह
तुम इक और उपहार दो, वह संसार दो,
जिसमें लालच न हो, न ही कोई कपट।
मेरे माधव मुझको तुम जल्दी जिता दो
तुड़वा-तुड़वाकर प्रत्येक घोटाले का घट।
यही सोचते-सोचते अब बज चुके हैं एक 
शुरू हुई बारह-बाईस पे कविता की टेक।।
                           ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni #बारह_बजे_की_बेचैनी
हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट
फिर भी नहीं आयी नींद की आहट
कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा-
यही सोच कर दिल में है अकुलाहट।

TARUN KUMAR VIMAL

#mobileaddict पिछले साल नवंबर में #ऑस्ट्रेलिया की संसद ने 16 साल से कम उम्र के #बच्चों को सोशल #मीडिया से प्रतिबंधित करने का #कानून पारित कि

read more
पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की संसद ने
 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया से 
प्रतिबंधित करने का कानून पारित किया।
 इस फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया के कई स्कूलों
 ने बच्चों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल को बैन कर दिया है

©TARUN KUMAR VIMAL #mobileaddict पिछले साल नवंबर में #ऑस्ट्रेलिया की संसद ने 16 साल से कम उम्र के #बच्चों को सोशल #मीडिया से प्रतिबंधित करने का #कानून पारित कि

theABHAYSINGH_BIPIN

#Thinking कभी चाह थी गले लगाने की, गैर मुझे अब ग़ैर जताने लगे हैं। राज़ इश्क़ का सबको बताने लगे हैं, अब मुझे कितना सताने लगे हैं। जिनके

read more
White  कभी चाह थी गले लगाने की,
गैर मुझे अब ग़ैर जताने लगे हैं।

राज़ इश्क़ का सबको बताने लगे हैं,
अब मुझे कितना सताने लगे हैं।

जिनके इश्क़ की गहरी नींद में था,
वो अब रातों को जगाने लगे हैं।

खोल दिया है बहानों की किताबें,
अब वो धीरे-धीरे दूर जाने लगे हैं।

होती थी पूरी रात मोहब्बत की बातें,
अब गैर की बाहों में सोने लगे हैं।

भूल गए संजोए सपनों की कहानी,
मेरा इश्क़ अब वो भुलाने लगे हैं।

मशगूल है वो अब गैर इश्क़ में,
ख़ुद को बेहतर अब बताने लगे हैं।

तोड़ दिया मुझको बेहतर की चाह में 
अब अपना आशियाँ सजाने लगे हैं।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Thinking 
 कभी चाह थी गले लगाने की,
गैर मुझे अब ग़ैर जताने लगे हैं।

राज़ इश्क़ का सबको बताने लगे हैं,
अब मुझे कितना सताने लगे हैं।

जिनके

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर आरज़ू भी कहां सुकूं देती, सांस आती है पर नहीं जाती। हर दुआ जैसे बेमकसद ठहरी, कहीं आवाज असर नहीं पाती। यह सफर, यह तमाम रास्ते,

read more
आरज़ू भी कहां सुकूं देती,
सांस आती है पर नहीं जाती।
हर दुआ जैसे बेमकसद ठहरी,
 आवाज कहीं असर नहीं पाती।

यह सफर, यह तमाम रास्ते,
खुद से मिलने की खबर नहीं लाती।
किससे कहें ये दिल के किस्से,
कोई सुनता है पर नहीं सुन पाती।

आरज़ू और भी बढ़ती जाती है,
मगर मंज़िल की कोई खबर नहीं आती।
हर लम्हा ठहर-सा जाता है,
जैसे सांस चलती, मगर नहीं आती।

किसी मोड़ पर शायद जवाब मिले,
पर सवालों की गूंज थम नहीं पाती।
हमने खुद को भुला दिया है यहां,
और जिंदगी ये समझ नहीं पाती।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
आरज़ू भी कहां सुकूं देती,
सांस आती है पर नहीं जाती।
हर दुआ जैसे बेमकसद ठहरी,
कहीं आवाज असर नहीं पाती।

यह सफर, यह तमाम रास्ते,

Kiran Chaudhary

कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है।।

read more
ये एक आखिरी खत होगा
तो मैं तुम्हारे नाम लिख रही हूं,
कहना तो बहुत कुछ है मगर 
कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है।

©Kiran Chaudhary कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है।।

unique writer

अब समय ने बहुत कुछ सीखा दिया है

read more

Anjali Singhal

"मानते हैं हक़ दिया है उन्हें वक्त-बेवक्त दिल में चले आने का! पर ये तो नहीं कहा कि आकर फिर नहीं जाने का!!" love #Shayari #Dil #lovestatus

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile