Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खुलवाया हमला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खुलवाया हमला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खुलवाया हमला.

    LatestPopularVideo

DR. LAVKESH GANDHI

हमला # कातिलाना हमला # yqkatil yqnajar #

read more
नजरों से कातिलाना हमला उसका
दिल को बुरी तरह घायल कर देता है
मुख से मीठी जुबान बोलता है वह
हंँसकर बेशर्मी पार कर जाता है वह  #हमला #
#कातिलाना हमला #
#yqkatil #yqnajar #

Shreya Joshi

#संसद हमला

read more
१९ बरस पूरानी है बात,
जब आतंकियों ने  लगाई थी,
लोकतंत्र के मंदिर पर घात.
माँ भारती के लाडलों ने तब, 
उस पर आने न दी कोई आंच.
८ जवानों ने की थीं अपनी जिंदगियां कुर्बान, 
बचाने को कानून के गढ़वइयों की जान.
आओ मिलकर उन्हें याद करें, 
चंद लम्हें अपने उनके नाम करें.

©Shreya Joshi #संसद हमला

mb kawaljeet sandhu

दिल्ली हमला

read more

Deepmala Pandey Raipur

पुलवामा हमला #कविता

read more
🌹पुलवामा शहादत 🌹
देश की ख़ातिर जो हुये शहीद 
उन वीरों को मेरा शत् शत् नमन 
मां की आँचल से जो हुये दूर 
उन वीरों को मेरा शत् शत् नमन 
जिसने खोया अपना मांग का सिंदूर 
उन विरांगनाओं को मेरा शत् शत् नमन 
जिसने खोया वात्सल्य पिता का 
उन बच्चों को मेरा शत् शत् नमन 
तेरी शहादत को जो जाया न होने दिया 
भारत मां के वीर सपूतों को मेरा शत् शत् नमन  
है मेरा शत् शत् नमन 
------------------------------------------------------- पुलवामा हमला

priya pandey

पुलवामा हमला

read more
१४-०२-२०१९

पुलवामा हमला

आज शब्दों में कमी सी है 
क्योंकि आंखों में नमी सी है 
कह रहा है देश बदला चाहिए
पर जिस माँ का बेटा नही लौटा कोई उससे पूछे 
की उसे क्या चाहिए ?
खून की स्याही से भरा है आज का पन्ना 
हर दिल यही कह रहा है अब ये जुनून भरी जंग है 
अब चैन और अमन के नाम पर नही रुकना
जवानों की शहादत के आंकड़ों को न गिनना 
क्योंकि खून बहा है और उस कतरे पे 
हिंदू स्तान लिखा है ।।
 #NojotoQuote पुलवामा हमला

sppatel patidar

#साधु हमला

read more
बीमार भी सिफा पाते है उनके
दिए मित्रों से बेवकूफों
तुमने कैसे हमला
कर दिया साधु संतो पे
sppatel #साधु हमला

Doli dk

पुलवामा हमला #HandsOn #विचार

read more
पुलवामा हमले की याद से दिल बैचेन

रोक न पाई मै ये दोहराने के लिए की 
आज की शाम अंधेरे में डूबा था,
कुछ तो वेलेंटाईन मना कर लौटे थे
और पूरे देश में हाहाकार मचा था।
दिल भी रोए थे भारत मां के लाल के लिए,
ओ तो शहीद हो गए उन देश के गद्दारों के लिए।
आज भी याद आती है ओ... आज का दिन,
तो मन क्या ...पूरे शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
क्या गुजरी होगी उन हमसफ़र पर,
 की मिलना हुआ तो ऎसा की 
कभी कोई ये शाम न भूला पाए।
खुद तो एक तोहफा बन झंडे में लपेटे 
भारत मां के गोद में सो गए,
उनके बच्चे बिलखे, मां भी रोई ,
उनके हमसफ़र की तो ज़िन्दगी सो गई।
पर ओ न लौटे , न अब लौटेंगे,
रह गई बस ओ गूंजती बन्दुको की आवाज।
जिससे सोच के मन दहल जाता है,
और भूल जाते आज का प्यार वाला दिन।
कैसे मनाए खुशियां सोच कर देखो...
उन 40 चिरागों के बारे में जो किसी के लाठी,
किसी की उंगली तो, किसी के थे ज़िन्दगी के साथी।
प्यार का दिन ओ तो जो मनाने वाले हो
 तो हर दिन मना ले...
आज तो बस हम उन शहीदों को याद कर लें।
हम हिंदुस्तानी भारत मां के सपूत,
कैसे इन सबके बीच बन जाता कोई कोई कपूत।
अरे यारो सबके नसीब कहां इस मिट्टी के लिए 
लोगों को पीछे छोड़ खुद ही शहीद हो जाना।
नमन है कोटि कोटि बार आपके इस बलिदान को,
हमेशा रहे इस देश के वासियों के जेहन में तस्वीर आपकी
 ओर करे तहे दिल से सलाम आपको।
जय हिन्द, जय जवान
पुलवामा वाले हमले में शहीद जवानों को सलाम।

©Doli dk पुलवामा हमला

#HandsOn

Mr Anil Kumar Yadav

देश की सीमा पर तैनात, कभी नहीं संघर्स से 
इतिहास हमारा हारा,
बलिदान हुवे जो जो वीर जवां,
 उनको नमन हमारा है,
बीना मतलब के वीरों ने, 
दुर्बल को नहीं मारा, 
जो शहीद हुए शहादत पर,
उनको नमन हमारा है,

©Mr Sonu Yadav #पुलवामा #हमला 

#kargilvijaydiwas

Shailendra tiwari

कोराना का हमला #कविता

read more
*जिंदगी है साहब*
   *छोड़कर चली जायेगी*
   *मेज पर होगी तस्वीर*
  *और*
  *कुर्सी खाली रह जायेगी*

*एक करोना वायरस के आगे 150 करोड़ की आबादी वाला चीन* *अपने ही घर में बंदी बन गया है, सारे रास्ते वीरान हो गए हैं, चीन के अध्यक्ष भूमिगत हो गए हैं।* *एक सूक्ष्म सा जंतु और दुनिया को आंखे दिखाने वाला चीन एकदम शांत,भयभीत*
*केवल चीन ही क्यों?*
*सारे विश्व को एक पल में शांत करने की ताकत प्रकृति में है,*

*हम जात-पांत, धर्म-भेद, वर्ण-भेद, ऊंंच -नीच,  प्रांत-वाद के अहंकार से भरे हुए हैं।*

*यह गर्व, दादागिरी,  पैसे की खुमारी और घमंड करोना ने मात्र एक झटके में उतार दिया, बिना किसी भी प्रकार का भेद रखे सारे चीन को बंदिस्त करके रख दिया है, नौबत यहां तक आ गई है कि चीन के अध्यक्ष को भूमिगत रहते हुए ही अपने ही बीस हजार लोगों को मौत के घाट उतार देने की भाषा बोलने लगा*

*इस संसार का कोई भी जीव इस प्रकृति के आगे बेबस है, लाचार है।*

*प्रकृति ने शायद यही संदेश दिया है*
   *प्यार से रहो, जियो और जीने दो*

*अन्यथा सुनामी है, करोना है, रीना है, टीना है लेकिन इसके बावजूद अगर जीना है तो प्यार, प्रेम भाईचारा,  आपसी बंधुत्व,  परोपकार,  मर्यादा,  संस्कार और सभ्यता इंसान होनी चाहिए* 

*क्योंकि वक़्त तो उन नोटों का भी नहीं हुआ   जो कभी पूरा बाजार खरीदने की ताकत रखते थे* 
   *ज़िन्दगी है साहब*
 *छोड़कर चली जाएगी*
  *मेज़ पर होगी तस्वीर*
  *कुर्सी खाली रह जाएगी*
शैलेन्द्र  तिवारी*🙏🏻 कोराना का हमला

विवेक गंगवार

कभी जब हमें फुर्सत मिल जाया करती है 
नादान जिंदगी हमसे लिपट जाया करती है #NojotoQuote #पुलवामा #हमला #soludire
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile