Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भूका भगतसिंह Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भूका भगतसिंह from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भूका भगतसिंह.

    PopularLatestVideo

प्रवीण कुमार

भगतसिंह #कविता

read more
जिंदगी की आस नहीं थी बस लड़ना चाहता था।                     अंग्रेजी सियासत को जड़ से उखाड़ना चाहता था ।। 

होती अगर आज तो लड़ना नहीं चाहता।                                      वह भी अंग्रेजी सियासत में होकर भारत को उजाड़ना चाहता।।

लेकिन सपना था बस यही भारत को स्वतंत्र देखना चाहूं।
जिंदगी की आस नहीं मुझे बस लड़ना चाहूं।। 

गोरों की सरकार को देश से निकालना चाहूं ।                              बस देश में गणतंत्र की स्थापना चाहूं।।

सपना पूर्ण हुआ "भगत" का स्वतंत्रता का।                                      पर ना हुआ बौद्धिक अंत परतंत्रता का।

मैं "वीण" काले अंग्रेजों से लड़ना चाहूं   ।                                            देश की सच्ची स्वतंत्रता लाना चाहूं।।
  
                                 जिंदगी की आस नहीं मुझे बस लड़ना चाहूं। भगतसिंह

Hariom Chiku Choudhary

मैं रहूं या न रहूं पर, ये वादा है मेरा तुझसे 

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा #भगतसिंह

Hariom Chiku Choudhary

मैं रहूं या न रहूं पर, ये वादा है मेरा तुझसे 

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा #भगतसिंह

Nipun Manchanda

 #भगतसिंह

Arun kr.

दे बलिदान अपना देश के लिए शहीद हुए
हो स्वतंत्र भारत  इसलिए भगत ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिए
क्रांति अमर रहे भारतवासी को नारा दिए
शांति से बात न बनेगी जन जन को इशारा किये
जला कांति का मशाल जन जन को बलिदान के लिए एकट्ठा किये
जियो तो स्वंतत्र वरना मौत को स्वीकार करो
चलो गुलामी की जंजीरे तोड़ भारत को आज़ाद करो
भगत की बातें महान है,इसलिए हो रहा उनका गुणगान हैं
हर भारतवासी को उनके प्रति सम्मान है। #भगतसिंह

Dev Rishi

mute video

kulvinder

लोगों को आपस में लड़ने से रोकना है,
तो उन्हें अमीर-गरीब का एहसास दिलाना होगा।
गरीब मजदूरों और किसानों को यह समझाना होगा,
कि उनके दुश्मन पूंजीवादी हैं,
                                     -भगत सिंह

©kala bilaspuri #भगतसिंह

Ravindra kumar

“जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधों पर जी जाती है, दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं।“ ~ भगत सिंह #भगतसिंह

Ruh ka dard

कभी सलमान के बालों तो कभी कैटरीना के गालो पर मर गए 
कभी चुम्बन कभी चेहरे कभी चालो पर 
मर गए 
ऊपर बैठ के भगत सिंह भी कहते होंगे यार सुखदेव ,राजगुरु हम भी किन इंसानो   
 के लिए मर गए 

―विष्णु पाण्डेय #भगतसिंह

rk_के_अल्फाज

लटक रहे थे फाँसी पर और सामने उनकी मौत थी
मगर फिर भी उनके जुबा पर भारत माता की जय थी

ऐसे रंग दे बसंती छोला पहने...मेरे महान भगत थे #भगतसिंह
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile