Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्यार मे धोका Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्यार मे धोका from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्यार मे धोका.

Mahesh Vaghela

पूर्वार्थ

White "प्यार, मोहब्बत और इश्क"

प्यार है कोमल, जैसे सुबह की किरण,
मन के आंगन में भर दे नवजीवन।
यह अनकही सी बातों का जादू,
जो दिलों को जोड़ दे, बिन किसी क़ायदे-उसूल।

मोहब्बत वह नदी है, जो बहती अविराम,
हर मुश्किल में साथ दे, हर घाव करे काम।
यह ख्वाबों का संसार है, अनगिनत रंग,
जिसमें हर धड़कन गाए, अनदेखा संग।

इश्क है आग, जो जलाए हर परत,
दर्द का एहसास भी लगे मधुर सुरत।
यह दीवानगी है, यह बेकाबू जूनून,
जिसमें डूबा दिल खोजे अपना सुकून।

प्यार सिखाता है जीना, मोहब्बत देती आस,
इश्क से होता है हर ख्वाहिश का एहसास।
तीनों मिलकर बनाते हैं यह जीवन,
जैसे सुर, ताल, और लय का संगम।

©पूर्वार्थ #प्यार

Parasram Arora

मेरी बेखुदी मे

read more
White मेरी बेखुदी मे 
भटकता रहा मेरा 
खुदा न जाने कहा कहा 

मै उसे खोजता रहा 
सबज़ बगिचो मे 
लेकिन . मुझे वो दिखा 
बंजर रेगिस्तान के 
उजड़े हुए बिहदो मे r

©Parasram Arora  मेरी बेखुदी मे

हिमांशु Kulshreshtha

प्यार...

read more
White कुछ खोने को प्यार कहते हैं

कुछ पाने को प्यार कहते हैं

जो निभाया जा सके 

हम तो उसी को प्यार कहते हैं

©हिमांशु Kulshreshtha प्यार...

Pintu

प्यार

read more
Unsplash टूटा दिल जुड़ नहीं सकता

©Pintu प्यार

Dr Supreet Singh

कभी वो भी जवां थे हरे पत्ते थे 
बाग-ए-गुलिस्तां में 
हवा के संग जज़्बे रखाँ थे
ढलती उम्र बता गई
जब तक जोश था छायां पाने को लोग जमा थे
सूखे हुए जो ही झटक कर तोड़ गए 
सब साथ भी छोड़ गए सब

©Dr Supreet Singh #प्यार

संजय जालिम " आज़मगढी"

## प्यार##

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset नज़रना जिंदगी का हमारे लिए
 निभाना साथ सनम सातों जन्म
सांस थम जाए  कभी " जालिम "
हमेशा सागर की लहरों सा प्यार 
करना सदा के लिए

©Sanjay Kumar ## प्यार##

Parasram Arora

जिवंन के विकास क्रम मे

read more
Unsplash जीवंन  के विकास क्रम. मे आचरण की शिथिलता स्पष्ट नजर आ रहीं हैँ

संवेदनाओं के स्तर धीरे धीरे शून्यता की तरफ अग्रसर होते दिख रहेहैँ 
और  बुलंदियों की सुदौल आकृति भी लड़खड़ाती हुई दिख रहीं हैँ

©Parasram Arora जिवंन के विकास क्रम मे

अनिल कसेर "उजाला"

प्यार

read more

Praveen Jain "पल्लव"

#tereliye अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है

read more
पल्लव की डायरी
रूठना मनाना हंसी ठिठोली
जरिया प्यार बढ़ाने का है
मिले सकून दोनों दिलो को
हार कर भी मीत को मनाना है
जिंदगी जिस भी मोड़ पर हो
बस साथ निभाना है
ना हो कोई उलाहना 
ना कम किसी को आंकना है
कीमत एक दूसरों की बनी रहे
वह अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है
                                             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #tereliye अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile