Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वर्जन मतलब Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वर्जन मतलब from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वर्जन मतलब.

Related Stories

    LatestPopularVideo

Hasanand Chhatwani

#बेस्ट वर्जन #कापी ##

read more
 ##बेस्ट वर्जन ##कापी ##

ankit saraswat

#घर का रास्ता देशी वर्जन #शायरी #अंकित

read more
घर का रास्ता पिया तू गयो जबते परदेश, 
तोहे भाये ना घर ना आपनो देश, 
खननखनन सुने पैसे की झनकार, 
तू ना सुने और कोई दूजी आवाज़
साँची बोल कहीं भाई तो ना दूजी नार, 
जे खेत जे बाग जे आमन पे झूले,
याद दिलायें तेरी चूगली तेऊ ना चूके, 
मोरी सहेली अब चिढाए लागी हैं, 
कर मोते अपने पिया की बोली, 
दिन बड़े लम्बे मेरे रतिया बडी बैचेन,
पिया तोरे बिना नाय कटे दिन नाय रैन, 
ऐरी हवा तूही जा मोरे पिया के पास,
नेक पूछ तो आ चौं भूल वो घर आवै की गैल।। 
#अंकित सारस्वत# #घर का रास्ता देशी वर्जन

Sumit Singh Rathor

#beingoriginal कार्टुन वर्जन #SUMITSINGHRATHOR #कॉमेडी

read more

मोहित पंडित

तुम्ही आना कवर वर्जन #जुबिन_नौटियाल #_कुमार_मोहित_पाराशर

read more
मिला है चांद का टुकड़ा हसीं रंगीन रातें हैं

करूं सजदे सदा तेरे कहूं दिल में जो बातें हैं

मिला है तू अभी मुझको या बांकी है तुझे पाना

बहुत आई गईं यादें मगर इस बार
तुम्ही आना
 
#_कुमार_मोहित_पाराशर तुम्ही आना कवर वर्जन #जुबिन_नौटियाल

Sunil Maheshwari

खुद का बैस्ट वर्जन बनिए। #Messageoftheday #विचार

read more
#MessageOfTheDay दोस्तों, 
हर दिन खु़द़ का बैस्ट वर्जन (version) बनिए,
किसी और की कौपी नही, हर दिन अपने आप 
को अपनी स्किल और टेलेंट से अपग्रेड करते रहिए,
जिदंगी में संभावनाऔं को तराशिए, खुद से हर दिन
एक वादा कीजिए कि आज अपनी सारी नकारात्मक
ऊर्जा को डिलीट करके सकारात्मक ऊर्जा को अपलोड
करूंगा, और खुद़ को भी अपनी क्षमता से अधिक परिश्रम
करके एक काबिल इंसान बनूंगा, यारो इतनी मेहनत करो
कि एक दिन आपकी टेबल लैंप की लाईट कब स्टेज की
स्पोट़ लाईट में तब्दील हो जाये....
दोस्त कर चल कुछ ऐसा,
कि दुनिया बनना चाहे,
  तेरे जैसा।
सुनील माहेश्वरी

©Sunil Maheshwari खुद का बैस्ट वर्जन बनिए।

#Messageoftheday

G PATEL

इंडियन आर्मी वर्जन 2. o #independenceday2020

read more
मुझे रक्त दो मुझे प्यार दो
मुझ पर कर एक उपकार दो
मेरी मातृभूमि पर हो ना तुम ना
एक भी अत्याचार दो

सर को तुम उधार दो
मस्तक को तुम उखाड़ लो
कर दो जमीन को लाल तुम
आने ना एक भी वार दो

मेरी आन पर है मान सभी का
परमान तुम्हारा भी होगा
जब देश का तिरंगा तुमको
जान से प्यारा भी होगा

तुम कर ऐसा तरकीब दो
दुश्मन को बांध जंजीर दो
कोई छू न सके मिट्टी देश का
सीने पर खींच लकीर दो


वीर सैनिक

©G PATEL
  इंडियन आर्मी वर्जन 2. o

#independenceday2020

manoj mutasir

कोई दीवाना कहता है का नया वर्जन

read more

Suleman Pihani

कालू को😆चुप करने🤣का नया वर्जन | #मीम

read more

Sonu Kumar

बातें कभी ना तू भूलना फीमेल वर्जनबॉलीवुड #Sadmusic #लव

read more

Deepak Sisodia

मतलब ही मतलब....

read more
सबको यहाँ, बस अपने ही, मतलब से मतलब हैं 
जो था यहाँ कल, आज हैं, और बस वहीं अब हैं 

मण्डी फकीरों की लगी , बिकता ख़ुदा देखा 
अब तो  दुआओं में भी, उनके उनका मतलब हैं 

रिक्शे चलाने वाले भी , बाबा थे बचपन में 
बच्चों को भी क्या इल्म, के क्या अदब अब हैं  

दौलत की चम चम में, यहाँ सब चमचमाता हैं 
सिक्कों की ये आवाज़ हमदम , क्या गज़ब ढब हैं 

अब तो यहाँ हर बात में, बस आप दिखता हैं 
ख़ुद के ख़ुदा हम आप हैं, और आप ही रब हैं 

दीपक सिसोदिया मतलब ही मतलब....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile