Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं.

Praveen Jain "पल्लव"

#good_night मानक मानवता के मिट्टी में मिलाये जा रहे है

read more
White पल्लव की डायरी
हालातो ने हदे पार कर दी
राजनीतियों ने हवा पानी 
मुल्क की खराब कर दी
दाना पानी से मोहताज होकर
वेवशी के शिकार थे
किस्मत परदेश में चमक जाये
शायद मेरा परिवार कुंठाओ से उभर जाये
बस इसी बोझ को लेकर 
आज कैदी और जंजीरो में जकड़े नजर आ रहे है
विश्वगुरु और विकसित भारत में
मानक मानवता के मिट्टी में मिलाये जा रहे है
                                           प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #good_night मानक मानवता के मिट्टी में मिलाये जा रहे है

Ghumnam Gautam

White हाँ, मुझे प्यार है और तुम से ही है
पर बताओ मैं इज़हार कैसे करूँ

©Ghumnam Gautam #कैसे 
#इज़हार 
#ghumnamgautam

Ashok Verma "Hamdard"

मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं

read more
White अभी मिट्टी से जुदा हुआ नहीं हूँ,
थका हूँ पर कहीं रुका नहीं हूँ।

गिराया वक्त ने, संभलता गया मैं,
हारा जरूर हूँ, मगर झुका नहीं हूँ।

तेरी राहों का राही बनूं कैसे,
मैं कारवां हूँ, मगर रास्ता नहीं हूँ।

बिखरने की सज़ा वक्त ने दी है,
मगर ख़ुद में मैं अब तक मिटा नहीं हूँ।

पिता का अक्स हूँ, पहचान यही है,
पर अब तक खुद को तराशा नहीं हूँ।

मंजिल मेरी भी होगी एक दिन,
सफ़र में हूँ, पर अभी ठहरा नहीं हूँ।

भूखा हूँ पर गैर का लूटूं ये मुमकिन नहीं,
मैं मेहनत का हूँ, सौदा सस्ता नहीं हूँ।

तुम संग हूँ, पर दिल से दूर हूँ शायद,
खुद का भी हूँ, तेरा भी पूरा नहीं हूँ।

अशोक वर्मा "हमदर्द "

©Ashok Verma "Hamdard" मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं

Shalini Nigam

#मिट्टी #yqdidi #yqbaba Love Life Poetry #poem

read more
मिट्टी होने से पहले, "क्यूं ख़ाक होना"
जब ~अन्त~ पता है.. "सबको" 
जलना है.!_ 
"~खुश~ रहना सिखो.!!"

©Shalini Nigam #मिट्टी #Nojoto #yqdidi #yqbaba #Love #Life #Poetry #poem

Parasram Arora

कैसे तय हो?

read more
White ये बात कित्नी अजीब है 
कि सांसे मेरी धीमी 
और मंद होती जा रहीं 
जबकि मेरी  नब्ज़ ने 
फड़कना बन्द कर  दिया है 


अब ये कैसे तय हो 
कि मै कितनी 
देर या  कितने दिन और  
जीता रहूगा ?
और मानलो मरना ही पढ़ा 
तो मेरा अंतिम क्षण कौनसा होगा

©Parasram Arora  कैसे तय हो?

Parasram Arora

खिलौना मिट्टी का

read more
White ये देह तो  एक मुट्ठी 
धूल से बना हुआ 
खिलौना हैँ 
इस खिलोने से.
थोड़ी देर खेल लेना 
क्योंकि टूटने का 
खतरा मंडरा.
रहा हैँ सिर पर

©Parasram Arora खिलौना  मिट्टी का

Ghumnam Gautam

green-leaves 

आज का दिन बिताऊँ तो कैसे
कल की रैना उधार है मुझ पर!

एक वादा ख़िलाफ़ लड़की है
बाक़ी दुनिया निसार है मुझ पर

©Ghumnam Gautam #GreenLeaves #लड़की 
#ghumnamgautam 
#रैना #कैसे

चेतना सिंह 'चितेरी ', प्रयागराज

# कैसे कहूंँ अलविदा -- 2024

read more
New Year 2024-25  कैसे कहूंँ अलविदा -- 2024
_______________________
हे दिसंबर ! कैसे कहूँ अलविदा --2024

जाते जाते  कितनों के आंँखें  कर गए नम
माना कि मेरे हिस्से में आई हैं खुशियांँ, 
खुशियांँ भी मना न पाऊंँ जाने कितने को दे गए हो गम

हे दिसंबर ! तुम्हें कैसे कहूंँ अलविदा-- 2024

भूल से भी ना भूलेगा मिटे से भी ना मिटेगा
 ज़ख्म है कितना गहरा , बेखबर हो गए हो
तुम क्या जानो ! जाने कितनों की सांँसे थम गईं

हे दिसंबर ! कैसे कहूंँ  अलविदा -- 2024

कपकपाती काया के रूह से पूछो-
जाते जाते  कितने को दर्द दे गए
  सिलते सिलते जाने कितने की उंगलियांँ जम गईं 

हे दिसंबर! कैसे कहूंँ अलविदा - 2024

(मौलिक रचना) 
चेतना प्रकाश चितेरी , प्रयागराज , उत्तर प्रदेश
३१/१२/२०२४ , ११:०८ पूर्वाह्न

©चेतना सिंह 'चितेरी ', प्रयागराज # कैसे कहूंँ अलविदा -- 2024

Parasram Arora

कैसे पता लगे?

read more
Unsplash कैसे  पता लगे 
कि कौनसी बात
  न्याय संगत है 
और कौनसी बात व्यर्थ 

कागज़ी फूलों पर तुमने
कभी किसी  भवरे को 
बैठते हुए  देखा है क्या?

©Parasram Arora कैसे पता लगे?

KUMARI USHA AMBEDKAR

लोग महान कैसे होते हैं

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile