Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मंडली होकर नाचण दे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मंडली होकर नाचण दे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मंडली होकर नाचण दे.

    PopularLatestVideo

Er.sonusitaram Dhanuk

चेहरे की सिलवटे,, बता रही है कि.. शख्स मौन होकर दहाड़ा बहुत है..। CR suman kadvasra #Quotes

read more
चेहरे की सिलवटे,, बता रही है कि..
शख्स मौन होकर दहाड़ा बहुत है..।

©Er.sonusitaram Dhanuk चेहरे की सिलवटे,, बता रही है कि..
शख्स मौन होकर दहाड़ा बहुत है..। CR suman kadvasra

sahjad

#mountain 4. जिंदगी का हर पल सुख दे आपको, दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,जहां गम की हवा छू के भी ना गुजरे,खुदा वो जिंदगी दे आपको,जन्मदिन की बध #शायरी

read more

Rishu singh

#Dosti कोई किसी के लिए फ्री में कुछ नही करता जिसका जितना स्वार्थ उसकी उतनी जी हुजूरी फर्क सिर्फ इतना है कि हम स्वार्थ को प्रेम का नाम दे देत #विचार

read more

नीरज यादव "नीर"

बचपन का जमाना दे दे.. बचपन SAD शायरी

read more

Poet Kuldeep Singh Ruhela

#Dosti #एक दिन चला जाऊंगा तुम सबसे जुदा होकर फिर बुलाने पर भी किसी के न आऊंगा में कभी जीते जी पढ़ लिया करो मेरी शायरी को मेरे यारो

read more

Shivkumar

Dosti दोस्त Dostiforever दोस्ती शायरी भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी , दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी । ढूढ

read more

Praveen Jain "पल्लव"

#Dosti सत्ता के गलियारे मद मस्त होकर अनपढ़ों की फौज जोड़े है #nojotohindi #कविता

read more

Hardik Netsurf

में तुम्हें लिख के दे सकता हूं की पति की....👍👌🙏 #विचार

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

जन्मोत्सव हनुमान का , आया मंगलवार । चलो मनाएं हर्ष से , पावन ये त्यौहार ।। कलयुग के भगवान दो ,शानिदेव हनुमान । दोनों का पूजन करें , सभी #शायरी

read more
hanuman jayanti 2024 जन्मोत्सव हनुमान का , आया मंगलवार ।
चलो मनाएं हर्ष से , पावन ये त्यौहार ।।
कलयुग के भगवान दो ,शानिदेव हनुमान ।
दोनों का पूजन करें , सभी लगाकर ध्यान ।।
खुश होकर वर दे यही , जीवन हो उजियार ।
मंगल ही मंगल रहे , सुखी रहे परिवार ।।
राम-नाम प्यारा लगे , भजते हैं दिन रैन ।
बोले प्रभु का दास हूँ , भजकर मिलता चैन ।।
राम-नाम मिश्री यहां , चख ले जो इक बार ।
व्यंजन सब फीके लगे , चाहे चखो हजार ।।
हृदय चीर दिखला दिए , सियाराम का वास ।
ऐसे उनके भक्त थे,  कहते प्रभु का दास ।।
जन्म उसी का है सफल , ले जो प्रभु का नाम ।
राम-राम जप कर यहाँ , मिले सदा आराम ।।
मिट्टी का मानव यहाँ , मिट्टी से ही दूर ।
मिट्टी में मिलना उसे , फिर भी मद में चूर ।।
महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR जन्मोत्सव हनुमान का , आया मंगलवार ।

चलो मनाएं हर्ष से , पावन ये त्यौहार ।।


कलयुग के भगवान दो ,शानिदेव हनुमान ।

दोनों का पूजन करें , सभी

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

लिए त्रिशूल हाथों में गले   में   सर्प   डाले  हैं । सुना  है  यार  हमने  भी  यही  वो  डमरु  वाले  हैं ।।१ नज़र अब  कुछ  इधर डालें  लगा  द #शायरी

read more
लिए त्रिशूल हाथों में गले   में   सर्प   डाले  हैं ।
सुना  है  यार  हमने  भी  यही  वो  डमरु  वाले  हैं ।।१
नज़र अब  कुछ  इधर डालें  लगा  दो अर्ज़  मेरी भी।
सुना हमने उसी दर  से  सभी  पाते  निवाले  हैं ।।२
यही    हमको    निकालेंगे   कभी   बेटे  बडे़  होकर ।
अभी  जिनके  लिए  हमने  यहाँ  छोडे़  निवाले  हैं ।।३
नहीं रोने दिया  उनको  पिया  खुद आँख का पानी ।
दिखाते आँख अब  वो हैं कि हम  उनके हवाले हैं ।।४
किसी को क्या ख़बर पाला है मैंने कैसे बच्चों को 
वहीं बच्चे मेरी पगड़ी पे अब कीचड़ उछाले हैं।।५
यहाँ तुमसे  भला  सुंदर  बताओ और क्या जग में ।
तुम्हारे नाम पर सजते यहाँ सारे   शिवाले  हैं ।।६
डगर अपनी चला चल तू न कर परवाह मंजिल की ।
तेरे नज़दीक आते दिख रहे मुझको उजाले हैं । ७
प्रखर भाता  नहीं बर्गर  उन्हें भाता  नहीं पिज्जा ।
घरों  में  रोटियों   के  जिनके  पड़ते रोज़  लाले  हैं ।।९

                       महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR लिए त्रिशूल हाथों में गले   में   सर्प   डाले  हैं ।

सुना  है  यार  हमने  भी  यही  वो  डमरु  वाले  हैं ।।१


नज़र अब  कुछ  इधर डालें  लगा  द
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile