Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दिवाली मेला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दिवाली मेला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    LatestPopularVideo

SAURABH SAJAN

बेवफाओं का मेला है #शायरी

read more

Ankur tiwari

#Moon कुछ बात पुरानी लिखनी थी मुझे एक कहानी लिखनी थी यूं ही अच्छा बनने में जो बीत गईं मुझे वो एक जवानी लिखनी थी ज्यादा खोया कम ही पाया वो #Poetry

read more
White कुछ बात पुरानी लिखनी थी मुझे एक कहानी लिखनी थी 
यूं ही अच्छा बनने में जो बीत गईं मुझे वो एक जवानी लिखनी थी 
ज्यादा खोया कम ही पाया वो यादें धुंधली धुंधली सी बाकी हैं 
बेकार जो ऐसे ही बीत गईं वो एक जवानी बाकी हैं 
सबका सोचा सबका जाना मन की अपने ना किया कभी 
फिर भी लांक्षन ही मिला उसे वो भले रहा कितना भी सही 
वो समय गया वो दिन गुजरे पर आज तलक वो अकेला है 
जीवन का बसंत हैं बीत गया पर अब भी एकांत का मेला हैं 
सब दोस्त यार भी हंसते हैं देते ताना हर बार उसे
चाहें भीड़ में हो या मेले में मिलती अक्सर दुत्कार उसे
अब तो खुद पर पछताता हैं पर कुछ भी कर ना पाता है 
हसता दिखता हैं बाहर से अंदर से घुटता जाता हैं 
फिर भी दुनियां में जी हैं रहा आंसू घुट घुट कर पी है रहा 
जीवन की जंग से हारा है वो लड़का एक बेचारा हैं

©Ankur tiwari #Moon कुछ बात पुरानी लिखनी थी मुझे एक कहानी लिखनी थी 
यूं ही अच्छा बनने में जो बीत गईं मुझे वो एक जवानी लिखनी थी 
ज्यादा खोया कम ही पाया वो

Bharat Bhushan pathak

#सँभल मन साफ सदा रखें, कभी किसी को न ठगें, वैर भाव पाले नहीं, प्रेम अपनाइए। बिखरे असंख्य रंग, दया बिन बदरंग, #Poetry

read more
मन साफ सदा रखें,
कभी किसी को न ठगें,
वैर भाव पाले नहीं,
प्रेम  अपनाइए।

बिखरे असंख्य रंग,
दया बिन बदरंग,
विश्वास सभी पे करें,
अब समझाइए।

दुनिया का लगा मेला,
खूब भागे यहाँ रैला,
भलाई जो कर रहे,
उसे ना सताइए।

पाप-पुण्य,मोह-माया,
काम-क्रोध यहाँ आया,
ईर्ष्या का घना कुहरा,
खुद को बचाइए।

©Bharat Bhushan pathak #सँभल 
मन साफ सदा रखें,
कभी किसी को न ठगें,
वैर भाव पाले नहीं,
प्रेम  अपनाइए।

बिखरे असंख्य रंग,
दया बिन बदरंग,

Sangeeta

मेला #Life

read more

Khushiram Yadav

#intezaar काटो का मेला है😔 #लव

read more

Internet Jockey

सुख दुख तो समय का गोल चक्कर है भैया खेला एक जाएगा तो दूसरा आएगा, यही जीवन का मेला #Quotes

read more
सुख दुख तो समय का गोल चक्कर है भैया खेला
एक जाएगा तो दूसरा आएगा, यही जीवन का मेला

©Internet Jockey सुख दुख तो समय का गोल चक्कर है भैया खेला
एक जाएगा तो दूसरा आएगा, यही जीवन का मेला

Ravendra

बरम बाबा स्थान पर हुआ मेला रूपईडीहा थाना इलाके के गंगापुर गाँव के बगल बरमबाबा स्थान पर चल रहे तीन दिवसीय मेले में आज आखिरी दिन रामलीला में #न्यूज़

read more

Shailendra Gond kavi

मेला लगता है #nojotohindi #Shailendra_Gond_kavi Shayari #treanding #शायरी

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

प्रदीप छन्द दर-दर भटक रहा है प्राणी , जिस रघुवर की चाह में । वो तो तेरे मन में बैठे , खोज रहा क्या राह में ।। घर में बैठे मातु-पिता ही , सु #कविता

read more
प्रदीप छन्द

दर-दर भटक रहा है प्राणी , जिस रघुवर की चाह में ।
वो तो तेरे मन में बैठे , खोज रहा क्या राह में ।।
घर में बैठे मातु-पिता ही , सुन रघुवर के रूप हैं ।
शरण चला जा उनके प्यारे , वह भी तेरे भूप हैं ।।

मन को अपने आज सँभालो , उलझ गया है बाट में ।
सारे तीरथ मन के होते , जो है गंगा घाट में ।।
तन के वस्त्र नहीं मिलते तो, लिपटा रह तू टाट में ।
आ जायेगी नींद तुझे भी , सुन ले टूटी खाट में ।।

जितनी मन्नत माँग रहे हो , जाकर तुम दरगाह में ।
उतनी सेवा दीन दुखी की , जाकर कर दो राह में ।।
सुनो दौड़ आयेंगी खुशियाँ , बस इतनी परवाह में ।
मत ले उनकी आज परीक्षा , वो हैं कितनी थाह में ।।

जीवन में खुशियों का मेला , आता मन को मार के ।
दूजा कर्म हमेशा देता , सुन खुशियां उपहार के ।।
जीवन की भागा दौड़ी में , बैठो मत तुम हार के ।
यही सीढ़ियां ऊपर जाएं ,  देखो नित संसार के ।।

२८/०२/२०२४       -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR प्रदीप छन्द

दर-दर भटक रहा है प्राणी , जिस रघुवर की चाह में ।
वो तो तेरे मन में बैठे , खोज रहा क्या राह में ।।
घर में बैठे मातु-पिता ही , सु

नीतू सिंह

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile