Find the Latest Status about 'खुद पर भरोसा करने का हुनर' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'खुद पर भरोसा करने का हुनर'.
नवनीत ठाकुर
आसमान खुद झुककर सलाम करता है, हम किसी किस्मत का दस्तूर नहीं करते। अपनी मेहनत से सारा जहां बदलते हैं, किसी की बंदिशों का सामना नहीं करते। खुद पर यकीन, किसी और पर गुरूर नहीं करते, सपनों को सच करने का खुद ही दूर नहीं करते। ऊंचाई पर जुनून का घर बसता है, परिंदे हैं, मगर फिजूल का शोर नहीं करते। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर आसमान खुद झुककर सलाम करता है, हम किसी किस्मत का दस्तूर नहीं करते। अपनी मेहनत से सारा जहां बदलते हैं, किसी की बंदिशों का सामना
#नवनीतठाकुर आसमान खुद झुककर सलाम करता है, हम किसी किस्मत का दस्तूर नहीं करते। अपनी मेहनत से सारा जहां बदलते हैं, किसी की बंदिशों का सामना
read morepriyanka pilibanga
White अपर पर नहीं, तू खुद पर काम कर, दीवारों पर लिखे सैकड़ों नारे ना देख। दरिया दूर दूर तक फैला है, अपने बाजुओं को देख पतवारें ना देख। लाखों से जंग लड़नी है तुझे, कट चुके हैं जो हाथ, उन हाथों में तलवारें ना देख। अपर पर नहीं, तू खुद पर काम कर, दीवारों पर लिखे सैकड़ों नारे ना देख। हो सके तो किसी का रक्षक बन, किसी के नज़ारे ना देख। राख है चारों तरफ बिखरी हुई, राख में चिनगारियां ही देख , अंगारे ना देख। अपर पर नहीं, तू खुद पर काम कर, दीवारों पर लिखे सैकड़ों नारे ना देख। ©Priyanka Poetry खुद पर काम कर
खुद पर काम कर
read moreParasram Arora
Unsplash माना कि मेरी जिंदगी पर बोझ था और बोझ भी कितना वज़नी था फिर भी मुझे अपने कंधो पर इस बोझ को उठा लेने का पूरा भरोसा था ©Parasram Arora भरोसा
भरोसा
read moreBhawana dixit
Unsplash खुद से ज्यादा भरोसा किसी दूसरे पर ना करना!! ©Bhawana dixit #भरोसा
Manoj Bhatt
यूहीं नहीं टूटा भरोसा मेरा लोगों से एक सिलसिला इस कदर जारी रहा एक राज बताया किसी पे भरोसा कर वह कम्बक्त मुरीद किसी और का निकला जो मेरा राज किसी और को बता बैठा भरोसे का यह सिलसिला कितनी बार चल होगा तब जाकर टूटा होगा भरोसा मेरा इन लोगों से जब मेरा ही राज मुझे किसी और से पता चला होगा।। (m.bhatt) ©Manoj Bhatt #भरोसा