Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हँगिंग पॉट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हँगिंग पॉट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हँगिंग पॉट.

Stories related to हँगिंग पॉट

    LatestPopularVideo

ARTI DEVI(Modern Mira Bai)

🍛कटोरी से बनाया फ्लावर पॉट😘

read more

Aditya Singh Producer

पूरा सुनिए हस के लॉट पॉट हो जायँगे🤣 #nojotovideo

read more

Altaf Husain

हां, मैंने अपने चाचा को मारा-2 वो छूते मेरे अंग-अंग, जहा लज्जा बसती हयां के संग। किसी से कहती तो वो खौफ दिखाते चाचा हू कहकर फिर फुसलाते। मै #India #Rape #nojotohindi #nojotoLove #BVEST19

read more
 हां, मैंने अपने चाचा को मारा-2
वो छूते मेरे अंग-अंग,
जहा लज्जा बसती हयां के संग।
किसी से कहती तो वो खौफ दिखाते 
चाचा हू कहकर फिर फुसलाते।
मै

Sarita Shreyasi

विद्यालय में सभी बच्चों को एक काम मिला, एक पौधा बाहर से लाकर अपने घर में लगाना था। राजू ने घर आते ही माँ को बताया और बोला कि कल मैं प्ले ग्र

read more
रात को अकेले में पौधा सोचता रहा, जिसदिन राजू जीत कर उसे लाया था, राजू के साथ पौधा भी खुश था कि राजू ने उसे जीता है, उस दूसरे बच्चे के पास अपना घर भी नहीं था, वह ले जाता तो कुछ दिन बाद कहीं छोड़ ही देता। पर आज उसे महसूस हो रहा था कि गमले में उपेक्षित पड़े रहने से, बिना किसी के ध्यान के कुदरत के रख-रखाव में, वह अपनी जमीन पर ही अच्छा था।
न किसी एक की राह तकता, न उपेक्षित महसूस करता।
(Read in Caption) विद्यालय में सभी बच्चों को एक काम मिला, एक पौधा बाहर से लाकर अपने घर में लगाना था। राजू ने घर आते ही माँ को बताया और बोला कि कल मैं प्ले ग्र

अज्ञात

#रत्नाकर कालोनी पेज-80 कथाकार ने देखा बहुत ही तल्लीनता से सावधानी से दूल्हा सज रहा है..तब तक कथाकार बाहर के दृश्य देख रहा है.. मंडप के आगे #प्रेरक

read more
शुभ घड़ियां आने लगी.. 
मंगल सगुन होने लगे... 
और शुभ मुहूर्त में हमारे 
दूल्हे राजा तैयार हो रहे हैं...
 छोटी छोटी चीजों के लिये 
बड़े बड़े रचनाकार दौड़ भाग कर रहे हैं...
.(पढ़िये 👇)
🙍‍♂️-दूल्हे की ड्रेस कहां है, 
अर्रे वहाँ कहां रख दिये हो भाई.. 
उसकी साईनिंग खराब हो जायेगा 
कलगी कहां है, साफा कहां है.. 
दूल्हे की जूती कहां रखी है..
 फटाफट लाओ.. 
दुपट्टा कहां है भई....!
💁‍♂️-कटार ठीक करो.🤦‍♂️ 
ये शेरवानी में फस जायेगी...!

🙋‍♂️-अरे कोई उनसे कहो पहले
 दूल्हे को महावर लगा दो 
फिर उन सबको लगाते रहना.. 
🧏‍♂️-दूल्हा बिंदी कहाँ रख दिये याररर.. 
किसने लाया है इसमें गम कम है...
 दूसरी निकालो... हाँ हाँ.. 👍
ये ठीक है.. 
🤭-अर्रे यार काजल बहुत 
आराम से लगाना फैले ना...!
तुम हटो मुझे लगाने दो..!
आगे कैप्शन में.., 🙏🙏

©R. K. Soni #रत्नाकर कालोनी 
पेज-80
कथाकार ने देखा बहुत ही तल्लीनता से सावधानी से दूल्हा सज रहा है..तब तक कथाकार बाहर के दृश्य देख रहा है.. मंडप के आगे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile