Find the Latest Status about politics the game from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, politics the game.
रजनीश "स्वच्छंद"
White चलो चुनें हम नेता।। चलो चुनें हम नेता भैया, चलो चुनें हम नेता, सजा नया है रंगमंच ये, नये नये अभिनेता।। मतपेटी भी बैठी रोती, कैसा दिन है देखा, कौन यहाँ है मामा-भांजा, किसने पासा फेंका। होड़ लगी है खाने की पर पेट नहीं है भरता, पेट बटन को फाड़ चला है, भूखी बैठी जनता। कौन कटा है, किसने काटा, कैसे तुम्हे लपेटा, चलो चुनें हम नेता भैया, चलो चुनें हम नेता... ©रजनीश "स्वच्छंद" #Politics #netaji #Janta
कवि दिनेश तिवाड़ी
नाम मेरा राजू है पढ़ता हूं कक्षा सात में। कैसी है किस्मत ना जाने क्या लिखा है हाथ में ।। कैसे गुजारा कर रहे केवल पिताजी जानते हैं अंग्रेजी स्कूले महंगी है यह भी पिताजी मानते हैं । इसीलिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पढ़ रहा हूं । नए दौर की शिक्षा पाकर नए दौर में बढ़ रहा हूं । पर आप तो हम गरीब के सपनों के दुश्मन हो रहे राजनैतिक दुश्मनी में जनता के दुश्मन हो रहे मेरी शिक्षा की फिक्र आपको तो क्यों पड़ी है अंधा फिर फिर बांटता है अपनों को ही रेवड़ी है ।। राजनीति करने को और भी तो क्षेत्र है। शिक्षा को तो छोड़ दो यह पावन पवित्र है । जब से सुना है कि हमारी स्कूल बंद हो जाएगी । सच कह रहा हूं सैकड़ों की बद्दुआ लग जाएगी ।। मत करो यह पाप अंग्रेजी स्कूल बंद का । पढ़ने दो हम गरीब को भी गुण गाएंगे आपका । ©कवि दिनेश तिवाड़ी politics
politics
read more