Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ukraine ladies 10 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ukraine ladies 10 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ukraine ladies 10.

    LatestPopularVideo

ASHUTOSH Maurya

इन देशों से सर्वोच्च पदों पे बैठे
हुए लोग अपनी अवाम को बताए,
की इस युद्ध में सैनिक, जिनका
शहीद होना तय है,
उसके बारे में उन लोगों की क्या राय है,
इसमें जो आर्थिक नुकसान होगा,
जिसमें समूचा विश्व चपेट में आयेगा,
वो ये भी बताएं की जो लोग घरों से बेघर
होंगें,
उनमें से जो जिंदा बचेंगे उनके आशियां
किधर होंगें,
ये धरती अपने शुरुआती दिनों से युद्ध झेलती
आई है,
और ये कहने में कोई गुरेज़ नहीं की इंसान से
ज्यादा क्रूर कोई नहीं है......#युद्ध

©ASHUTOSH 'ASHU' #ukraine

Kamal Kumar Sharma

खिलते हुए शहर की रानाइयां खोकर
क्या मिल गया कमल तुझे , बरबाद यूँ होकर
( यूक्रेन )

©Kamal Kumar Sharma #ukraine

Ateet

अहम तबाह कर रहा है, शहर के शहर
और इंसानियत पूछ रही है, कि मेरा कुसूर क्या है

©Ateet #ukraine

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

सबूत है युक्रेन में ......उठते हुए धुएँ
मानव ने पर्यावरण की
मर्डर कि है

©Anushi Ka Pitara #ukraine 

#hangout

Rahul

Dr. sanyogita Sharma

जंग में महज जानें नहीं जाती ,
जान निकलने से पहले 
खौफ में सिमट जाते हैं
बचपन,बुढ़ापा और जवानी
एक साथ एक वक्त में,
बिखरते हैं ढ़ेरों सपनें,
वर्षों की सजायी उम्मीदें,
उधड़ कर तार तार होते हैं 
यादों  के गलीचे,
खून बहने से पहले
बह जाती हैं चाहतें 
आँसुओ में,
ममता और वातसल्य 
की बारिश,
घर उजड़ने से पहले
उजड़ते हैं आने वाले कल 
के सपने,

©Dr. sanyogita Sharma #ukraine 
#Rose

Dheeraj Dhandore

नितिन कुमार 'हरित'

युद्ध छिड़ा है
एक सीमा पर
एक भीतर...
और बहुत भयावह है
ये भीतर का युद्ध...
और उसे जीतना, उसकी विवशता !
पिता जानता है, 
शायद वो कभी नहीं लौटेगा
पर उसे फिर भी, 
करना है वादा
लौटने का..
आज विदा लेने से पहले....

©Nitin Kr. Harit #NitinKrHarit #ukraine

Pooja Udeshi

ukraine मामला
=============
जैसे जानवर mate करने की खातिर अधिकार जमाते
हैं she के लिए लड़ाई खून खराबा करते हैं और जीत के ही दम लेते हैं चाहे कुछ भी हो इसी तरह इंसान ज़मीन, पैसो
की खातिर आपस मे विवाद कर रहा हैं, ये तेरा ये मेरा, मैं ज्यादा ताकतवर हूँ मुझे अमेरिका का support हैं मैं हमला
कर दूंगा,,, इस तरह ख़ूनी लड़ाईयों मे कितने मासूमों की
जान चली गई, क्या मिल रहा हैं इन्हे ये सब कर के, जिसके पास जो हैं उस से खुश नहीं और चाहिए, कोई भी चीज किसी की जान से ज्यादा कीमती नहीं होती, सत्ता की खातिर खून की नदी तक बहा दी जाती हैं, घेराबंदी कर
ज़मीन पर अपना कब्ज़ा कर झंडा लगा, नारेबाजी होती
हैं जश्न मानते हैं जो विरोध करता हैं उसे खत्म कर दिया जाता हैं, क़ानून की धज्जियाँ उड़ती हैं, तेल के कुए का लालच, पैसा
यहीं दिख रहा हैं, अपने लोग ही साजिश कर रहे हैं,ukraine
तबाही के मोड पर खड़ा हैं क्या ये यूद्ध का आगाज़ हैं 👆🏻🤔

©Pooja Udeshi #ukraine 

#standout

vivek Kumar srivastava

यूक्रेन और रशिया के विवाद से एक सीख लेनी चाहिए-
कि 
"फ़ुफ्फा के दम पर पड़ोसी से बैर मत लेना।नही तो खैर नहीं "😜😂

©vivek Kumar srivastava #ukraine 

#darkness
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile