Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अंदर की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अंदर की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अंदर की.

    LatestPopularVideo

Kuldeep Shrivastava

अंदर की बात #विचार

read more
बाहर से खुश दिखने के लिए
               अंदर से बहुत लड़ना पड़ता है ।

©Kuldeep Shrivastava अंदर की बात

नन्हीं कवयित्री sangu...

#अंदर की खूबसरती

read more
.......हकीकत.....




..........

©nnhi kvyitri sangu #अंदर की खूबसरती

Ombir Kajal

अंदर की बात #Shayari

read more
लिखता हूं हमेशा दिल के अंदर की बात,
दरिया ही तो जानती है समंदर की बात।

जो बैठे हैं अंधे होकर दौलत के अभिमान में,
जरा सुनो तो किसी से सिकंदर की बात।

ना जाने कितने महलों को ढहते देखा है,
पढ़ो जर्जर वीरान पड़े हुए खंडहर की बात।

अंगूठा दान देने से प्रतिष्ठा कम थोड़े हुई,
कर रहा हूं मैं यहां एकलव्य धुरंधर की बात।

काट कर खाने वालों का खून बढ़ाती है,
मुझे भाती है गाजर और चुकंदर की बात।

"ओमबीर काजल" तेरे घर में मां बाप बैठे हैं,
फिर क्यों करनी भगवान और मंदिर की बात।
✍️ Ombir Kajal

©Ombir Kajal अंदर की बात

Pankaj Nandvanshi

## अंदर की कमजोरियां##

read more

Shivani Sharma

अंदर की बात #विचार

read more
हम ठोड़े सीधे क्या बन जाते लोग तो बेवकूफ बनाने लगते अंदर की बात

scmotivation

अपने अंदर की आवाज़

read more
व्यक्ति की पहचान उसके स्वभाव से होती है , पैसे और सोहरत से नहीं अपने अंदर की आवाज़

राजेश कुमार बी.जी

अंदर की आवाज

read more
फसे हो जब असमंजस में 
हो रहे हों जब दो मन
एक हां, एक ना कहता हो
और मन डोले खाता हो
उस वक्त अंदर झाँक लो
धीरे से... 
आती है 
वो ...पहली
 अंदर की आवाज 
सदा हितकारी होती है 
 सून लो जरा ए जन अंदर की आवाज

Omprakash Prajapati

अपने अंदर की आग जगाओ #जानकारी

read more

राज सिंह सूर्यवंशी

अंदर की शोर.. #Life

read more
बस जगने की दरकार है
ना लगाना अब गुहार है

वो झुंड में आए या अकेला
हम ज़ंग को तैयार है
यह केवल लग रहा तुम्हें
है सच नहीं कि वो पहाड़ है
ये देश की पुकार है
अंदर मचा बवाल है
ये जज़्बात नहीं इंकलाब है
ये कलम की आग है
तू आ लौट खुद में तेरे लौटने की
वक्त को इंतज़ार है

तुम जो ख़ामोश बैठे हो
वो समझता मूर्ख गंवार है
तुम्हें है डर किस बात की
है ज़रूरत बुलंद आवाज की
चुप्पी तोड़ो सच बोलो
सच कहना कर्त्तव्य तुम्हारा
कर्त्तव्य ही अधिकार है
अभी भी नहीं, तो धिक्कार है

बस जगने की दरकार है
बस जगने की दरकार है

~ राज सिंह सूर्यवंशी

©राज सिंह सूर्यवंशी अंदर की शोर..

#Life

Kavi Himanshu Pandey

Hindi अंदर की आग #beingoriginal #Poetry #nojotohindi

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile