Find the Latest Status about धार लगाने वाला पत्थर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धार लगाने वाला पत्थर.
Srinivas
कौशल की धार और मेहनत का वार, हर कठिनाई को करता बेकार। ©Srinivas कौशल की धार और मेहनत का वार, हर कठिनाई को करता बेकार।
कौशल की धार और मेहनत का वार, हर कठिनाई को करता बेकार।
read moreM.K Meet
दयार-ए-इश्क में, मुश्किल है दिल को समझाना के मासुम मशविरों को, पागल ये मानता ही नहीं ©M.K Meet दिल पत्थर होने लगा है या कि पत्थर बना रहा कोई!!
दिल पत्थर होने लगा है या कि पत्थर बना रहा कोई!!
read moreGhumnam Gautam
गुल व भँवरे की हर कहानी में हैं बहारों के बाद पतझर भी घर में अमरूद गर लगाओगे आएँगे आँगनों में पत्थर भी ©Ghumnam Gautam #गुल #पत्थर #कहानी #ghumnamgautam
#गुल #पत्थर #कहानी #ghumnamgautam
read moreShashi Bhushan Mishra
चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है, सफ़र तन्हा है कोई टोकने वाला नहीं है, जुवाँ खामोश भी रखूँ तो कागज़ बोलता है, डरें क्यों अब यहाँ कोई भौंकने वाला नहीं है, उन्हें गुमान उनकी हर रज़ा मक़बूल होगी, फ़लक पर कोई कीचड़ फेंकने वाला नहीं है, मैं तन्हा हूँ मुकम्मल साथ मेरी शायरी है, बुझा चूल्हा है रोटी सेंकने वाला नहीं है, वो बन ठनकर निकलते हैं बड़ी मसरूफियत से, है दर्द-ए-दिल बहुत कोई देखने वाला नहीं है, जो मन में आता है बेखौफ़ बोलता हूँ अब, शुक्र है अब मेरे मुँह पर कोई ताला नहीं है, वही लिखता हूँ जो महसूस मैं करता हूँ 'गुंजन', हमारे दिल में नफ़रत का कोई जाला नहीं है, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है#
#चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है#
read moreSunil Kumar Maurya Bekhud
पत्थर सड़क किनारे आज पड़ा हूँ मेरी होगी पूजा कल इंतजार में बैठा हूँ मैं सब्र का मीठा होगा फल नहीं किसी को घाव मैं देता खुद ही टकराती दुनिया मेरी यही कामना सबको मिल जाए अपनी खुशियाँ मैं कठोर हूँ इसमें मेरा कोई भी है दोष नहीं जहाँ मुझे कोई भी रखे रहता हूँ खामोश वहीं कोई ढूढ़ता मुझमें ईश्वर कोई ढूँढता है प्रियतम बेखुद जैसा भाव हो जिसका उसी रूप में मिलते हम ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #पत्थर
Chandan Navik 'VINAMRA'
हसीन वादियों का सपना दिखाने वाले, छोड़ जाते हैं अकेला हमें रुलाने को | जिसने ना याद किया हमको एक अर्से से, हम उसे याद किया करता हैं भुलाने को | किसी ने छोड़ दिया था मुझे कभी तन्हा, उसी ने रो के कहा है गले लगाने को | लोग पागल समझ के पत्थरों से मारते हैं, मुझसे कहते हैं तेरा शहर छोड़ जाने को | अब तो सच्चाइयों से वास्ता भी रखता हूँ, फ़िर भी आता नहीं तरस क्यूँ इस ज़माने को | ©Chandan Navik 'VINAMRA' गले लगाने को 😔💔💔💔 #SAD #Shayari #poem #Poetry #Relationships #Trending #viral
गले लगाने को 😔💔💔💔 #SAD Shayari #poem Poetry #Relationships #Trending #viral
read moreDR. LAVKESH GANDHI
डांस जिसे दिखाना था डांस,वह अपना जिस्म दिखा बैठे वह अपने ही दोस्तों को,अपना ही ग्राहक बना बैठे जिस्म दिखाने से ही अगर, डांस बहुत अच्छा होता तो फिर डांस में,कपड़े पहनने की क्या जरूरत होती ©DR. LAVKESH GANDHI #Dance # #जिस्म दिखाने वाला डांस #
Dance # जिस्म दिखाने वाला डांस #
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
चाहकर भी घर से निकलते नहीं अब.. खूब फिसले जमाने फिसलते नहीं अब.. वो बड़े ही सख्त मिजाज़ हुए रे कलम तेरे लफ्जों के कमाल चलते नहीं अब.. पिघले होंगे पत्थर किसी के पिघलाये से मेरे पिघलाये से वो पिघलते नहीं अब.. रातों के इंतजार में रहता हूँ तुम्हारे लिये ये दुश्मन दिन जल्दी ढलते नहीं अब.. ख़ुद को बाँट तो लिया सर्द गर्म रातों सा मौसम हैं कि सही से बदलते नहीं अब.. वादियाँ मशगूल हैं हुस्न की फिराक में दिवाने दिल के अरमाँ मचलते नहीं अब.. एक हम हैं, कोशिशें खूब की भुलाने की एक वो हैं, दिल से खिसकते नहीं अब.. ©अज्ञात #पत्थर