Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लगाने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लगाने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसिंदूर लगाने से आसान होता है, फेसबुक पर लगाने वाला यारियों का स्टेटस, पोछा लगाने वाली मशीन की कीमत, लगाने की दवा, लगाने की लड़ाई,

  • 114 Followers
  • 517 Stories

करम गोरखपुरिया

दिल की बातें दिल ही जाने #दिल #लगाने #की #सजा #तो #ना #दोगे #तुम

read more

V.k.Viraz

पहली बार video डाली है i hope अच्छा response आये आप सब का। #हो #सके #तो #दिल #लगाने #चले #आना Gori Rekha💕Sharma(हृदयमंजूला) smita✍️❤️sanishu 💞 aman6.1 aamil Qureshi

read more

Nik JAT

#आज फिर बैठे हैं हम......

read more
आज फिर बैठे हैं हम खुशियों की कीमत लगाने को,
अमीरों के शहर में अपनी किस्मत आजमाने को,
 खुशियां बेचकर गम घर लाने को,
गमो की रोशनी से अपना आशियाना सजाने को,
 आज फिर बैठे हैं खुशियों की कीमत लगाने को, अमीरों के शहर में अपनी किस्मत आजमाने को #आज फिर बैठे हैं हम......

Abhishek Ranjan

#newgazhal

read more
मैं तुझे जलाने निकला हूँ, तेरे शहर में तेरा हिज्र(जुदायी) मनाने निकला हूँ..
ये जो किश्तो में बिखरे जख्म दिये आलम(दुनिया) ने, उन्ही को एक धागे में पिरोने निकला हूँ..
सुना है वो चाँद है और शाम को छत पर निकलेगा, उस चाँद पर आज चंद्रग्रहण लगाने निकला हूँ..
बहुत हो गयी अठखेलिया मौजो पर,साहिल पर एक शहर बनाने निकलामैं तुझे जलाने निकला हूँ, तेरे शहर में तेरा हिज्र(जुदायी) मनाने निकला हूँ..
ये जो किश्तो में बिखरे जख्म दिये आलम(दुनिया) ने, उन्ही को एक धागे में पिरोने निकला हूँ..
सुना है वो चाँद है और शाम को छत पर निकलेगा, उस चाँद पर आज चंद्रग्रहण लगाने निकला हूँ..
बहुत हो गयी अठखेलिया मौजो पर,साहिल पर एक शहर बनाने निकला हूँ..
अब नही लगता बुतपरिशती(पत्थर पूजा) में दिल मेरा, फिर एक नया खुदा बनाने निकला हूँ..
अपने अज़दाद(पूर्वज) की विरासत नही चाहिये,इस रस्मो रवायत को भुलाने निकला हूँ..
क्या देगा दो गज जमीन ये जमाना मेरे जनाजे को 'अभिषेक', इस खौफ से अपना मजार बनाने निकला हूँ. #newgazhal

Sahil Bhardwaj

मेरे कटे फटों पे 
पैबंद लगाने वाली कहां रहती है 
हरे हरे जख़्मों पे
मरहम लगाने वाली कहां रहती है 
जिसके साथ जीने मरने की सोच सकूँ 
जाने ऐसी मोहब्बत तू कहाँ रहती है... #nojoto #love #poem #poetry #nojotohindi #lovequotes #sahilbhardwaj #hindi #life
#हिंदी #मोहब्बत

Arzooo

Ab or kya begunahi ka suboot deti hasrat.. Ilzaam lagane wale mere apne the.. Maine Phir Na Ki Koi Koshish Tameer Ki Apni Mujhe Khaak Me Milane Wale Mere Apne The.. Gairo Ko Kya Khabar Teer Nishane Pe Lage Kaise... Ye Zakhm Lagane Wale Mere Apne The Aanjane Log Aate Jaate Puchte Hain Haal Aksar Mera Ye Haal Banane Wale Mere Apne The...

read more
अब और क्या बेगुनाही का सुबूत देती हसरत।।
इल्ज़ाम लगाने वाले मेरे अपने थे ।।
 मैंने फिर न की  कोशिश तामीर की अपनी..
 मुझे ख़ाक में मिलाने वाले मेरे अपने थे।।
गैरो को क्या खबर तीर निशाने पे लगे कैसे..
ये ज़ख्म लगाने वाले मेरे अपने थे ।।
आंजन लोग आते जाते पुछते हैं हाल अक्सर..
मेरा ये हाल बनाने वाले मेरे अपने थे ।।।
खुद को जला जला कर मैंने बखशे उन्हें उजाले...
मेरा घर जलने वाले मेरे अपने थे ।।
     राज़ जो दिल में दबाये हो इन्हे राज़ ही रहने दो ..
मेरे राज़ की अखबार में छपवाने वाले मेरे अपने थे ।। Ab or kya begunahi ka suboot deti hasrat..
Ilzaam lagane wale mere apne the..
 Maine Phir Na Ki Koi Koshish Tameer Ki Apni
 Mujhe Khaak Me Milane Wale Mere Apne The..
Gairo Ko Kya Khabar Teer Nishane Pe  Lage Kaise...
Ye Zakhm Lagane Wale Mere Apne The
Aanjane Log Aate Jaate Puchte Hain Haal Aksar
Mera Ye Haal Banane Wale Mere Apne The...

Shivani Sharma

#shayri #Love shayri

read more
जब तक दिल को किसी सहारे की जरूरत नहीं होती ,
तब तक दिल को दिल लगाने की फुर्सत नहीं होती ।
अंजाम ए मोहब्बत तो सुन रखा है हर शख्स ने यहां काफी लोगो की जुबां से ,
शायद इसीलिए हर आम शख्स की दिल लगाने की जुर्रत नहीं होती । #shayri #love shayri

Preeti Tiu

read more
मिली है सजा  उनसे दिल लगाने की नजर लगी हमारे प्यार को जमाने की कब्र से निकले दो हाथ कहते हैं आरजू रह गई उसे को गले लगाने की

Anuj Rajput

read more
आज मैंने हवाओं को
 गले से लगाने की बात कहीं है 

जो अपने रूठे हुए है 
उनको मनाने  की बात कही है 

कोई भटक न जायें 
इस भीड़ भाड़ दुनियाँ  में 

इसलिए मैंने भटके हुए 
राही  को रास्ता  दिखाने  की बात कही है 

आज फिर से उनका 
एक पैगाम आया है 

उस पैगाम में उन्होंने 
अपना चेहरा दिखाने की बात कही  है 

पैगाम में चेहरा तो है 
पर चेहरे में अपना दर्द दिखाने की बात कही है 

आज मैंने हवाओं को 
गले से लगाने की बात कहीं है 

जो अपने रूठे हुये  है 
उनको मनाने  की बात कही है 

उनकी भरी महफिल को 
रौनक बनाकर 

अपने दिल का 
दर्द बताने  की बात कहीं है 

तारीफ करके 
कुछ लव्जो में उसने मेरी 

खुद को वफा और मुझे 
बेवफा बताने  की बात कहीं है 

आज मैंने हवाओं को 
गले से लगाने  की बात कही  है 

जो अपने रूठे हुये है 
उनको मनाने की बात कही है

Anuj Rajput

read more
मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है 
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत है ,
फरिश्ता कहता है वो मरीज मुझे जब वो ठीक हो जाता है 
पर काम  अगर थोड़ा सा भी बिगड़ जाए , इसमें बदनाम करने वालों के नाम बहुत है 
मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है ।

नहीं झिझकते है वो परिजन इक पल भी हांथ उठाने से 
दो पल पहले ही जिसने मुझे फरिश्ता बना दिया था
लोगो को लगता है कि दिन भर बैठी रहती हूं मै 
पर इंजेकशन लगाने के अलावा भी मेरे पास काम बहुत है 
मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है ।

मानवता की सेवा करना कर्तव्य है मेरा 
उन कांपते हुए हंथो का सहारा हूं मै 
अपने दर्द को भूलकर तुम्हारे  मरहम लगाने आती हूं मै 
पर मेरे रह पर भी चोटो के निशान बहुत है ।

मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है 
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत है 

by Rinki Pal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile