Find the Latest Status about rahena rahe hum song from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, rahena rahe hum song.
- Arun Aarya
तू ग़ैर की जान महसूस होती है , मुझें तू अनजान महसूस होती है ! पहले तेरे पहलू में आराम आता था ,, अब तो हर बार थकान महसूस होती है..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #Hum #थकान
Real Ajeet Singh Star
White 😒😔👩❤️👨😭🥺 वो इस तरह मुस्कुरा रहे थे जैसे कोई गम छुपा रहे थे बारिश में भीग के आये थे मिलने शायद वो आँसू छुपा रहे थे 😒😔👩❤️👨😭🥺 ©Real Ajeet Singh Star Muskura Rahe The #Shayari #Nojoto #viral #sad_quotes
Muskura Rahe The Shayari #viral #sad_quotes
read moreKumar Vimal
rahe chut rahi hai par manzil ka pata nahi rahe chut rahi hai par manzil ka pata nahi bheed me hum bhi lagey hai ki inayat kaha se ho pata nahi ©Kumar Vimal #Rahe #Chut #manzil #Pata #Bheed #Hum #inayat #Kaha #Nahi #kumarvimal
Schizology
Song You're the song I sing to myself before I fall asleep ©Schizology Song #Song #Quote #Music
BINOदिनी
कुछ नग्में कुछ गीत हर रोज गुनगुनाते हैं। कुछ लफ्ज़ कुछ जुमले, हर वक़्त दोहराते हैं। ढूंढती हूँ में, कास कोई ऐसा नगमा मिल जाए, हर रोज खोजती हूँ में, कास कोई ऐसा जुमला मिल जाए, बयां करने की जरूरत भी न हो। और आप जनाब, बिन बोले सब समझ जाए।। वैसे तो खूब समझते हैं, आप यूँ ही हमदर्द न कहलाते हैं। थोड़ा"और'" कि ख्वाहिश है, कास यह चाहत भी हमारी पूरी हो जाए।। ©BINOदिनी #Hum
Kiran Pawara
याद आती तो है हर बार जताना जरुरी नहीं कौनसा हम अपने दिल की धड़कन रोज महसूस करते है चल रही है तो कीमत नहीं है तन्हा हो कर देखो हर पल महसूस होगी एक आप हो जो हमे तन्हा छोड़ते नहीं …!! आपका हमदर्द ©Kiran Pawara #Hum love
#Hum love
read morepriyanka verma
"यह शक़्ल सुरत कर्ज़ हैं, उस मालिक का यथार्थ कर्म है। जो इतिहास बनकर संसार में रह जाएंगे। ।" ©priyanka verma #Hum
Writer Mamta Ambedkar
किरदार किरदार कोई बाजार में बिकने वाली चीज नहीं, जो दाम चुका कर झोली में भर लाओगे। ये तो तप का फल है, मेहनत की स्याही, संघर्ष की गीली मिट्टी से गढ़ पाओगे। ये राज़ है आत्मा की गहराई का, जहां झूठ और दिखावा टिक नहीं पाते। सच के आईने में चेहरा निखरता है, और किरदार के रंग खुद-ब-खुद चमक जाते। न कोई मोल है इसका, न कोई तिजारत, ये तो मन का उजाला और आत्मा की विरासत। झूठे दिखावे की भीड़ में भी जो अडिग रहे, वही किरदार है, जो सच्चाई से आगे बढ़े। तो मत ढूंढो इसे बाजार की गलियों में, खुद के भीतर के अंधेरों को टटोलो। किरदार वही है, जो हर कठिनाई में भी, तुम्हें इंसान बनाकर रखे, तुम्हें न कभी तोलो। ©Writer Mamta Ambedkar #Hum