Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सूली ऊपर सेज पिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सूली ऊपर सेज पिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सूली ऊपर सेज पिया.

Stories related to सूली ऊपर सेज पिया

SohrabAlam

किसी का व्यवहार आपके ऊपर निर्भर करता है 💯✅

read more

theABHAYSINGH_BIPIN

#sad_quotes वर्षों से आग जलती रही, बुझाई नहीं सेज प्यार की हमारी भी सजाई नहीं वक्त ने किस हद तक हाशिए पर रखा हमें, लिखे हजार ख़त, उस तक पहु

read more
White वर्षों से आग जलती रही, बुझाई नहीं
सेज प्यार की हमारी भी सजाई नहीं
वक्त ने किस हद तक हाशिए पर रखा हमें,
लिखे हजार ख़त, उस तक पहुँचाई नहीं

अफवाहों के किस्से फैलते अखबारों में,
सच्ची कहानी मेरी, कभी सुनाई नहीं 
छुपाकर रखा मुझसे मेरे ही राज़ सारे,
किसी से भी मेरी कभी लड़ाई नहीं 

कितना यकीन था, सब मेरे थे यहाँ,
मेरी आँखों से वो पर्दा हटाई नहीं
उसने भी ढूँढ लिया अकेलेपन की दवा,
किए हजारों वादे, पर कोई निभाई नहीं

किससे शिकायत करूँ, सभी अपने ही थे,
खंजर से भरे हाथ, जो कभी दिखाई नहीं 
कैसे लिखूँ अपने ही मारे जाने की कहानी,
ये राज़, जो खुद से भी बताई नहीं

फैसला कहाँ हुआ, मेरी अर्ज़ियों का,
झूठ से मेरी कभी रिहाई हुई नहीं 
हाशिए पर आकर भी यकीन है मुझे,
अभय, दुनिया से अभी सच्चाई गई नहीं

©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_quotes 
वर्षों से आग जलती रही, बुझाई नहीं
सेज प्यार की हमारी भी सजाई नहीं
वक्त ने किस हद तक हाशिए पर रखा हमें,
लिखे हजार ख़त, उस तक पहु

Anmol Diwakar

#WorldEnvironmentDay ऊपर वाला आपको कभी गलत रास्ते पर नही जाने देता इस लिए जो होता है अच्छे के लिए होता है..!! motivational story in hindi mo

read more
ऊपर वाला आपको कभी गलत रास्ते पर नही जाने देता इस लिए जो होता है अच्छे के लिए होता है..!!❤️🥰

©Anmol Diwakar #WorldEnvironmentDay ऊपर वाला आपको कभी गलत रास्ते पर नही जाने देता इस लिए जो होता है अच्छे के लिए होता है..!! motivational story in hindi mo

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर पलकों पर ख्वाब हों, मगर आँखें खुली रहें, सफ़र चाहे लंबा हो, हिम्मत सजी रहें। बड़ा वही जो झुकने का हुनर जानता हो, झुके भी तो खु

read more
पलकों पर ख्वाब हों, मगर आँखें खुली रहें,
सफ़र चाहे लंबा हो, हिम्मत सजी रहें।

बड़ा वही जो झुकने का हुनर जानता हो,
झुके भी तो खुद्दारी के संग चलता हो।

तूफ़ानों से लड़ने का मिज़ाज रखो,
खुद को गिरने से बचाने का रिवाज़ रखो।

दुनिया का बोझ जितना संभालोगे,
खुद से उतना ही दूर निकल जाओगे।

जो गहराई समझे, वही ऊपर उठेगा,
जो दूसरों से डरेगा, वहीं खुद सिमटेगा।

अपने अंदर समंदर सा सुकून रख,
ऊपर से शांत, अंदर जुनून रख।

जो भीड़ के साथ चला, खो गया,
जो अलग रहा, खुदा जैसा हो गया।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
पलकों पर ख्वाब हों, मगर आँखें खुली रहें,
सफ़र चाहे लंबा हो, हिम्मत सजी रहें।

बड़ा वही जो झुकने का हुनर जानता हो,
झुके भी तो खु

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर अपने अंदर समंदर सा सुकून रख, ऊपर से शांत, अंदर जुनून रख। जो भीड़ के साथ चला, खो गया, जो अलग रहा, खुदा जैसा हो गया।

read more
अपनी पहचान को मिटाना नहीं,
दरिया बन, समंदर में समाना नहीं।

फासलों में भी गहराई होती है,
नज़दीकी अक्सर तबाही लाती है।

किसी के कद से खुद को छोटा न कर,
अपनी मिट्टी से जुड़ रिश्ता तोड़ा न कर।

जो उड़ गए ऊँचाईयों की ओर,
उनके कदमों तले रह गई ज़मीन की डोर।

हर दरिया को समंदर की चाह नहीं होती,
हर मोती के लिए साज़िश राह नहीं होती।

ख़ुदी को बुलंद कर, गिरना मुमकिन है,
याद रख, उड़ान में भी गिरावट का दिन है।

जो दूर रहकर पास की बात करते हैं,
वो अपने मुकाम की बुनियाद रखते हैं।

©नवनीत ठाकुर 
#नवनीतठाकुर अपने अंदर समंदर सा सुकून रख,
ऊपर से शांत, अंदर जुनून रख।

जो भीड़ के साथ चला, खो गया,
जो अलग रहा, खुदा जैसा हो गया।

Banarasi..

"तेरे नक्शे कदम पे चल के, हम तबाह हो गए जिंदगी। चंद लम्हे खामोशी के तुझसे क्या मांगे ऐ जिंदगी, कम्बख़त, सूली पे सजा दी गई मेरी बंदगी।

read more
तेरे नक्शे कदम पे चल के ,
हम तबाह हो गए जिंदगी।
चंद लम्हे खामोशी के
 तुझसे क्या मांगे
ऐ जिंदगी,
कम्बख़त,
 सूली पे सजा  दी गई मेरी बंदगी।

©Banarasi.. "तेरे नक्शे कदम पे चल के,
हम तबाह हो गए जिंदगी।
चंद लम्हे खामोशी के
तुझसे क्या मांगे
ऐ जिंदगी,
कम्बख़त,
सूली पे सजा दी गई मेरी बंदगी।

संस्कृत लेखिका तरुणा शर्मा तरु

भाषा शैली स्वलिखित पंजाबी रचनाएं हिन्दी अनुवाद सहित शीर्षक सुकून (ਸ਼ਾਂਤੀ) विधा शायरीनुमा भाव वास्तविक . .

read more

ER.Rakesh Kumar

आँसू न होते तो आँखे इतनी खूबसूरत न होती अगर दर्द न होता तो खुशी की कीमत न होती अगर मिल जाता सबकुछ चाहने से तो इस दुनिया मे ऊपर वाले कि जरूरत

read more

Sethi Ji

♥️🌟 मोहब्बत का जिया 🌟♥️ ♥️🌟 मोहब्बत का पिया 🌟♥️ #good_night #Sethiji #Trending #15Nov

read more
White मैं कोई शायर नहीं , बहरूपिया हूँ 

चेहरे पर मुस्कान , दिल से दुःखिया हूँ 

मत डूब जाना मेरे अल्फाज़ों में मान कर मोहब्बत की सलाह 

इश्क़ के मामले में मैं भी आपकी तरह नौसिखिया हूँ

कभी - कभी प्यार के पैगाम देने वाला डाकिया हूँ 

कभी - कभी घर के फैसले लेने वाला मुखिया हूँ

जो जागता लोगों के मन में उम्मीद की किरण अपनी बातों में
 
मैं हर सुबह सूरज से निकलने वाला धूपिया हूँ

स्वभाव से मज़ाकिया हूँ  , हालातों से शौकिया हूँ

आप सबके दिल में धड़कने वाला जिया हूँ 

मत पड़ना मेरे प्यार में पढ़ कर मेरी शायरी को 

मैं भी किसी का होने वाला पिया हूँ

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji ♥️🌟 मोहब्बत का जिया 🌟♥️

♥️🌟 मोहब्बत का पिया 🌟♥️

#good_night 
#Sethiji 
#Trending 
#15Nov

Vinod Mishra

"स्वार्थ में ऊपर उठने की तो सीमा है परन्तु स्वार्थ में नीचे गिरने की कोई सीमा नहीं है." #विनोद #मिश्र #मोटिवेशन ✍️

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile