Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रतिस्ठा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रतिस्ठा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रतिस्ठा.

    PopularLatestVideo

राही

आबरू-इज़्ज़त,प्रतिस्ठा #Hindi #hindi_shayari #Shayari #hindi_love nojoto #nojoto_hindi

read more
ज़िद मेरी सफर की न जाने किस मोड़ पर ले जाएगी,
या तो रास्ता बन जायेगा या फिर आबरू मिट जाएगी। आबरू-इज़्ज़त,प्रतिस्ठा 
#hindi
#hindi_shayari
#shayari
#hindi_love
#nojoto
#nojoto_hindi

dev soni

जिन लड़कियों को अपनी ओर अपने परिवार की इज्जत की ,मान प्रतिस्ठा की कोई फिक्र न हो वो कुछ भी कर सकती है ! #womeninternational #womensday

read more
मुझे आज तक ये समझ नहीं आयी कि ये औरतें 
अपना नग्न शरीर अपने पति के अलावा किसको 
और क्यूँ ओर    
किस लिए दिखाती हैं।
हम अपने संस्कार और संस्कृती भूल गए हैं।
        लड़कियो के अनावश्यक नग्नता वाली पोशाक में 
घूमने पर तर्क है....
इन कपड़ो के पीछे
कुछ लड़कियां कहती है कि 
हम क्या पहनेगे ये हम तय करेंगे....
पुरुष नहीं.....
फिर कुछ विवेकहीन लड़किया कहती है कि 
हमें आज़ादी है अपनी ज़िन्दगी जीने की.....
जी बिल्कुल आज़ादी है,
ऐसी आज़ादी सबको मिले, 
सत्य ये है की अश्लीलता को किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं ठहराया जा सकता। 
अगर ये नग्नता आधुनिकता का प्रतीक है तो 
फिर पूरा नग्न होकर स्त्रीयां अत्याधुनिकता का 
परिचय क्यों नहीं देती?

©dev soni जिन लड़कियों को अपनी ओर अपने परिवार की इज्जत की ,मान प्रतिस्ठा की कोई फिक्र न हो वो कुछ भी कर सकती है !

#womeninternational

Er.Shivampandit

#घंटा 🔔🔔 🔔एक आदमी था जो कॉन्वेंट स्कूल में पीरियड और छुट्टी की घंटा बजाता था । टन..टन..टन..टन..टन.. एक दिन स्कूल के नए प्रिंसिपल की नज़र #nojotohindi #nojotoapp #nojotonews

read more
🔔एक आदमी था जो  कॉन्वेंट स्कूल में  पीरियड और छुट्टी की घंटा बजाता था । टन..टन..टन..टन..टन.. 
एक दिन स्कूल के नए प्रिंसिपल की नज़र उसपर गयी, तो उससे पूछ बैठे उसके बारे में, 
मतलब कितना पढ़े हो आदि । 
उन्हें जान कर हैरत हुई कि उनके इस प्रतिष्ठित स्कूल का घंटा बजाने वाले कर्मचारी अनपढ़ है । 
उन्होंने कहा कि ये नही हो सकता और प्रिंसिपल ने उस घंटा बजाने वाले को निकाल दिया।  

अब वो बेचारा क्या करे , कुछ काम नही , फाके की नौबत, तो किसी ने सलाह दी कि फलाना रास्ते पर समोसा बेचो। 
कुछ तो कमाई होगी 

उसने समोसे बेचना शुरू किया । ईश्वर कृपा रही और कुछ मेहनत, दुकान चल निकली । 
खोमचे से गुमटी हुआ , गुमटी से दुकान , फिर बाजार की सबसे फेमस दुकान । 
धंधा आगे बढा तो बच्चों कों इस काम मे लगा कर और भी धंधे आजमाए । 
आगे चलकर वो शहर का जाना माना सेठ बन गया । कई प्रतिस्ठान हो गए । 

   एक बार एक पत्रकार आया उनका इंटरव्यू लेने ।
 बाकी बातों को पूछने के बाद उसने पूछा कि आप कहाँ तक पढ़े हैं ।
 उसे भी जानकर हैरत हुई कि इतना बडा सेठ तो अनपढ़ है ।
पत्रकार ने कहा कि आप नही पढ़े लिखे हैं फिर भी इतना बड़ा ब्यापार किए , इतने सफल है । 
मैं सोच रहा हूँ कि अगर आप पढ़े होते तो क्या कर रहे होते ।

सेठ ने कहा - स्कूल में घंटा बजा रहा होता ।

©Shivam Tiwari #घंटा 🔔🔔

🔔एक आदमी था जो  कॉन्वेंट स्कूल में  पीरियड और छुट्टी की घंटा बजाता था । टन..टन..टन..टन..टन.. 
एक दिन स्कूल के नए प्रिंसिपल की नज़र
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile