Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जिसकी मेहनत उसकी जीत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जिसकी मेहनत उसकी जीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिसकी मेहनत उसकी जीत.

Stories related to जिसकी मेहनत उसकी जीत

    LatestPopularVideo

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

मेहनत की जीत #कविता

read more
Alone  
         
 "मेहनत की जीत"

जीत तो आखिरकार मेहनत की हुई है
बरसों बाद ही सही पर मुराद पूरी हुई है
बहुत सताया,बहुत डराया इस भाग्य ने,
जय आखिरकार श्रम-किरणों की हुई है

वर्षों तक रोया,कहीं आंसूओ को खोया,
प्यास आखिर श्रम-आंसू से पूरी हुई है
सबने विपत्तिकाल मे बड़ा ही डराया है,
तेरा अभी तक नम्बर क्यों नही आया है?

यूँही हमदर्दीवालो की बोलती बंद हुई है
जीत तो आखिरकार मेहनत की हुई है
दिल से धन्यवाद जिन्होंने साथ निभाया,
विपत्तिकाल में भी मुझे गले से लगाया,

दोस्तों की दुआओं की आज जीत हुई है
मेरी पत्थर की किस्मत आज स्वर्ण हुई है
बड़ो के आशीर्वाद की आज छाया हुई है
मेरी भी सरकारी नोकरी अब दुल्हन हुई है

इस संघर्षकाल में मैंने तो यही सीखा है,
लगातार कर्म से दरिया भी होता छोटा है
लगातार कर्म से पत्थरों पे निशानी हुई है
मरुभूमि में बरसों बाद आज वर्षा हुई है

जीत तो आखिरकार मेहनत की हुई है
बरसों बाद ही सही पर मुराद पूरी हुई है
आज लगातार परिश्रम करने के कारण,
इस गुदड़ी के लाल की अब विजय हुई है

लगातार पथ पे चलनेवाले इस पथिक को,
आज सालों बाद मंजिल की प्राप्ति हुई है
ये सब्र का फल तो बड़ा ही मीठा होता है,
ये कहावत आज मुझ पे चरितार्थ हुई है

दिल से विजय मेहनत की जीत

KK Mishra

उसकी जीत #nojotophoto

read more
 उसकी जीत

Ayush Tiwari

तुम टूटोगे, बिखरोगे पर तुम्हे संभालना आना चाहिए,
ठोकर खाकर तुम गिर जाओ पर उठना आना चाहिए।
मेहनत तुम्हे ही करनी है जीत की खातिर,
बस तुम्हे हार कर सीखना आना चाहिए। #जीत #मेहनत #yqbaba #yqdidi

Ashish Poonia

माना की कामयाबी की राह अभी लम्बी है,
कुछ कदम चलके तो देखो ये राह भी छोटी लगने लगेगी । #success #winner #जीत #मेहनत

Rawat Vikram

karli jer

ज़िंदगी मेहनत ही जीत है #ज़िन्दगी

read more

Neophyte

जीत हो गयी उसकी!

read more
आखिरकार जीत हो गयी उसकी
वो जाति-धर्म की बात था
मैं मज़हब-ए-इश्क़ था
वो सामाजिक इज्जत थी
मैं खुद का आत्मसम्मान था
उसमे झूठ सलीका ऐंठ था
मैं प्रेम से मिलता भेंट था
वो उसके घमंड की दौलत थी
मैं मुफ़्त में मिलता शोहरत था
फिर भी,
सपने टूटना तो रीत हो गयी अपनी
मजबूर ये प्रीत हो गयी अपनी
लो हार गए,और मान लिया हमने
आखिरकार जीत हो गयी उसकी !
 #NojotoQuote जीत हो गयी उसकी!

Dev singhaniya

, उसकी नफरत जीत गई #violin

read more

Ayush Tiwari

कामयाबी का रास्ता तुम्हे ही खोजना है,
तुम्हे क्या करना है, क्या नहीं, तुम्हे ही सोचना है।
कमज़ोर पड़ोगे मगर हार मत मानना,
क्योंकि हार कर भी तुम्हीं को जीतना है। #कामयाबी #मेहनत #जीत #yqbaba #yqdidiquotes #yqdidi #yqtales

chandan

जिसकी जैसी सोच उसकी वैसी दुनियां में।

read more
जिसकी जैसी सोच
 उसकी वैसी दुनियां। जिसकी जैसी सोच उसकी वैसी दुनियां में।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile