Find the Latest Status about घट रामायण तुलसी साहिब from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घट रामायण तुलसी साहिब.
Asheesh Mishra
हरि ब्यापक सर्बत्र समाना। प्रेम तें प्रगट होहिं मैं जाना॥ देस काल दिसि बिदिसिहु माहीं। कहहु सो कहाँ जहाँ प्रभु नाहीं॥ भावार्थ- "मैं तो यह जानता हूँ कि भगवान सब जगह समान रूप से व्यापक हैं, प्रेम से वे प्रकट हो जाते हैं, देश, काल, दिशा, विदिशा में बताओ, ऐसी जगह कहाँ है, जहाँ प्रभु न हों।" . ©Asheesh Mishra #राम #रामचरितमानस #रामायण
Vikas Sahni
White _____बारह_बजे_की_बेचैनी_____ हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट फिर भी नहीं आयी नींद की आहट कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा- यही सोच कर दिल में है अकुलाहट। निराकार होकर भी आनंद जल रहा, हल्का हौसला देती है जिसकी लपट म्हारी महफ़िल लूटेरों से भर गयी है तुम आओ, कष्ट मिटाओ मेरे नटखट! कविता जो दिया है,मुझे मालूम है यह तुम इक और उपहार दो, वह संसार दो, जिसमें लालच न हो, न ही कोई कपट। मेरे माधव मुझको तुम जल्दी जिता दो तुड़वा-तुड़वाकर प्रत्येक घोटाले का घट। यही सोचते-सोचते अब बज चुके हैं एक शुरू हुई बारह-बाईस पे कविता की टेक।। ...✍️विकास साहनी ©Vikas Sahni #बारह_बजे_की_बेचैनी हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट फिर भी नहीं आयी नींद की आहट कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा- यही सोच कर दिल में है अकुलाहट।
#बारह_बजे_की_बेचैनी हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट फिर भी नहीं आयी नींद की आहट कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा- यही सोच कर दिल में है अकुलाहट।
read moreAnjali Singhal
"इश्क़ की तड़प है साहिब, उम्रभर तड़पाएगी। मारेगी नहीं जान से, पर जान लेकर जाएगी।।" ©Anjali Singhal "इश्क़ की तड़प है साहिब, उम्रभर तड़पाएगी। मारेगी नहीं जान से, पर जान लेकर जाएगी।।" #AnjaliSinghal #shayari #shayaristatus #status #lovestat
"इश्क़ की तड़प है साहिब, उम्रभर तड़पाएगी। मारेगी नहीं जान से, पर जान लेकर जाएगी।।" #AnjaliSinghal #Shayari #shayaristatus #status lovestat
read moreपंडित रामायण भजन
Unsplash पंडित रामायण भजन ©पंडित रामायण भजन #snow पंडित रामायण भजन
#snow पंडित रामायण भजन
read moreParul Sharma
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset वो पुराने खत कभी तुझ तक पहुंचे ही नहीं आज उन्हीं नज़्मों पर खूब वाहवाही मिलती है तुझे आह नहीं महसूस हुई तो क्या इस वाहवाही में किसी ना किसी की आह दब जाती है वो बटोर लेता है अपने दर्द इन शब्दों के गागर में अगर किसी का भी दिल हल्का हो जाय दर्द घट जाये तो रचना पूर्ण है इस गागर में सागर प्रेमिका व प्रेमी के प्रेम की अभिव्यक्ति है जो नज़्में लिखी जाती है अपने प्रेमी या प्रेमिका का के लिए जो सिर्फ एकतरफा हो दो तरफा भी हो समझे नहीं जाते या समझे भी जाते हो दफन तो नहीं है जाते वो हो जाते हैं अमर कवि और कवि की रचना की तरह तुमने जिन्हें जाना नहीं या थे अनभिज्ञ या जानबूझ कर अनजान थे वो मेरे पुराने प्रेम पत्र जो पहुंचे नहीं तेरे दिल तक वन कर नज़्म अमर हो रहे हैं हर किसी के दिल में जगह बना के किसी फिल्मी गाने की तरह गायें जाते हैं गायें जायेंगे क्योंकि वो प्रेम पत्र है सब अब बस वो प्रेम पत्र है गुमनाम प्रेमिका के प्रेमी के लिए गुमनाम प्रेमी के प्रेमिका के लिए अब बस वाकई वो प्रेम पत्र ही है फिल्मी गानों की तरह जिन्हें कोई भी गा सकता है अपने प्रेमी प्रेमिका के लिए ©Parul Sharma वो पुराने खत जो कभी तुझ तक पहुंचे ही नहीं आज उन्हीं नज़्मों पर खूब वाहवाही मिलती है तुझे आह नहीं महसूस हुई तो क्या इस वाहवाही में किसी
वो पुराने खत जो कभी तुझ तक पहुंचे ही नहीं आज उन्हीं नज़्मों पर खूब वाहवाही मिलती है तुझे आह नहीं महसूस हुई तो क्या इस वाहवाही में किसी
read moreRUPESH Kr SINHA
............................. ©RUPESH Kr SINHA #घट गये जीवन का एक वर्ष
#घट गये जीवन का एक वर्ष
read moreMWSALLINONE
Unsplash हमारे पूर्वजों ने अपने धर्म की रक्षा के लिए अत्यधिक प्रयास किए लेकिन आज हम मात्र 5 किलो अनाज के लिए अपना धर्म बदलने को तैयार हैं। क्या आपको पता है कि बंदा बहादुर सिंह, गुरु तेग बहादुर, महाराणा प्रताप और संभाजी महाराज ने अत्याचारियों के सामने कैसे संघर्ष किया? इन सभी ने अपने धर्म की रक्षा के लिए जीते जी संघर्ष किया लेकिन आज हम उनके वंशज मात्र 5 किलो अनाज के लिए अपना धर्म बदल रहे हैं। ©MWSALLINONE तुलसी पूजन दिवस hirdesh singh rathore Dr. NiLesh Sharma Jansurajharnaut akash shrivastav gudiya जय हनुमान भक्ति संगीत भक्ति गाना mp3 भ
तुलसी पूजन दिवस hirdesh singh rathore Dr. NiLesh Sharma Jansurajharnaut akash shrivastav gudiya जय हनुमान भक्ति संगीत भक्ति गाना mp3 भ
read moreGuru
Unsplash हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है. इस दिन दान करने का खास महत्व बताया गया है. Tulsi Pujan Diwas 2024: हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है, जो सनातन धर्म में एक खास दिन माना जाता है. यह दिन विशेष रूप से तुलसी के पौधे की पूजा और उसे सम्मान देने के लिए समर्पित किया गया है ©Guru तुलसी दिवस #तुलसी_पूजन_दिवस #नोजोटो
तुलसी दिवस #तुलसी_पूजन_दिवस #नोजोटो
read moreHarshit Tyagi
आप सभी को तुलसी पूजन की हादिक शुभकामनाएं 🙏 ©Harshit Tyagi हर घर के आंगन में तुलसी होनी चाहिए ।
हर घर के आंगन में तुलसी होनी चाहिए ।
read moreदोस्ती की दुनिया का king
भगवान श्रीराम के बारे में 10 महत्वपूर्ण बातें: 1. अवतार: भगवान राम को भगवान विष्णु का सातवाँ अवतार माना जाता है। उन्होंने अधर्म का नाश करने
read more