Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दीपक दिलदार के निर्गुण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दीपक दिलदार के निर्गुण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दीपक दिलदार के निर्गुण.

    PopularLatestVideo

अविरल अनुभूति

निर्गुण #Quotes

read more
तुम्हे सिर्फ मीठा परमात्मा चाहिए,
लेकिन वो मीठा और कड़वा दोनों है।

निर्गुण, सगुण, परिपूर्ण⚜️🔱

©अविरल अनुभूति निर्गुण

D Anand Singer

निर्गुण भजन #समाज

read more
mute video

सुरेश चौधरी

निर्गुण भजन

read more
तन  बिगाड़ा  मन   बिगाड़ा  रे
डूब    डूब   कर   द्वेष   गरल में
छोड़   अहंकार   जी  ले  प्राणी
प्रेम  प्रीत  सा  सहज  सरल में

पी  प्राणी  कुम्भ राम  रस  का
अजी पी प्याला श्याम रस का 

तूने   मैली   की  माया  मोह  से   चदरिया
आई   क्यूं   जिंदगानी पर  काली बदरिया
गुमान  तू  मत  कर पांच तत्व  के चोले  पर
तेरे तन की इक दिन ढह जायगी अटरिया

धन   दौलत   के  पीछे   भागा 
पी  हाला  क्रोध  काम रस का
पी   प्राणी  कुम्भ राम  रस का
अजी पी प्याला श्याम रस का 

माटी    के  पुतले  माटी  में  मील  जायंगे    
महल  मालिया  तेरे  सब  यहीं रह जायंगे 
सांस सांस बस काम क्रोध धरे रह जायंगे 
संभल जा प्यारे छोड़ सब प्रभु घर जायंगे 

कितनी  कर   ली  कमाई   इंदु
अब  पी   हरी  नाम   रस   का
पी   प्राणी  कुम्भ  राम रस का
अजी पी प्याला श्याम रस का 


****** निर्गुण भजन

~आचार्य परम्‌~

निर्गुण..... आत्मा

read more
क्यों ढूँढता है तू यूँ मुझे दर बदर 
आंखें बंद करो तो मैं आऊँ नज़र ।।
जिसे खुली निगाहें देख नहीं सकती ।
यहीं कही छिपा है तेरे दिल के अंदर ।।
              
                                  ~*परम् भाग्यम्*~ निर्गुण..... आत्मा

Anurag Sanskar

निर्गुण भजन

read more
बन्दे चल सोच समझ के क्यों ये जनम गवाय,
बार बार ये नर्तन चोला तुझे न मिलने पाय ॥

बचपन बीता आई जवानी खूब चैन से सोया,
गुजर गई अनमोल घडी तो देख बुढ़ापा रोया,
इस योवन पे नाज तुझे वो मिटटी मैं मिल जाये,
बन्दे चल सोच समझ के......

झूठ कपट से जोड़ा तुमने अपना माल खजाना,
काम क्रोध मध् लोभ मैं फास कर प्रभु को न पहचाना,
मुठ्ठी बांध के आया जग में हाथ पसारे जाए,
बन्दे चल सोच समझ के.....

ये दुनिया है सराय है मुशाफिर छोड़ इसे है जाना,
कोई किसी का नहीं जगत मैं ये तन है बेगाना,
उड़जाये पिंजरे का पंछी पिंजरा साथ न जाये,
बन्दे चल सोच समझ के....... निर्गुण भजन

Prashant Sharma Nadaan Parinda

#मिट्टी के दीपक

read more
दीपक वालो के घर ही दिवाली का त्यौहार नहीं
दीपक बहुत है लेकिन तेल के लिए यू कलदार नहीं
देखो उनके चेहरों पर कैसी मायूसी छायी है
क्योंकि अबकी बार रोशनी दूर देश से आयी है

जरा सोच कर देखो क्या उनका कोई परिवार नहीं
और देश की मिट्टी सातों कोई अमूल्य उपहार नहीं
फिर क्यों मेहनत उसकी देखो उसको यूं बेकार लगी
भूख मिटी ना बच्चों की ना देखो उसकी आंख लगी
दीपक वालों के घर ही दिवाली का त्योहार नहीं

खूब बहाया खून पसीना फिर भी चैन नहीं आया
सुबह से आस लगाए पर कोई दीपक लेने नहीं आया
दूर देश सामान खरीदे और देश में कहते हैं मंदी हैं
आंखों पर पट्टी है और यूं सोच भी उनकी गंदी है
दीपक वालों के घर ही दिवाली का त्यौहार नहीं

क्यों ना देश से अबकी अपने दिल से यूं इजहार करें
दुश्मन देश से आए सामानों को घर से बाहर करें
और मनाये दिवाली अब उनके घर रोशन करके
जिन्होंने चाहा भारत को अपने दिल और तन मन से
दीपक वालों के घर ही दिवाली का त्यौहार नहीं #मिट्टी के दीपक

Prashant Sharma Nadaan Parinda

#मन के दीपक #कविता #nojotophoto

read more
 #मन के दीपक

Sani Goswami

मिट्टी के दीपक

read more
चाइनीज़ लाईटे ही नही करती घर को रोशन
आधुनिकता की ऐसी घर रोशनी ना जलाओ

तरसे ना कोई मासूम हाथ फुलझड़ी के बिन
इस बार दीवाली मिट्टी के दीपक से ही मनाओ मिट्टी के दीपक

Madhvi Haritas

आशा के दीपक

read more
ये जो हम ने आपने हम सब ने एक आवाज पर  आज अपने घरो की रोशनी बंद करके ये दीये मोमबत्तिया जलायी हैं, ये वो आशा और एकता की रोशनी है जो यह दरशाती हैं कि बेशक हम सब अलग रहन सहन अलग खान पान अलग वेश भूषा और अलग भाषा के हो, मगर हम सब एक है हम सब हिंदुस्तानी हैं और यही बात हम सभी को अनेकता में एकता सिखाती है, 

हम सभी जितेगे, और भारत विश्व गुरू बन सकेगा, 

जय हिंद आशा के दीपक

Vikas sharma

#sholay चलो दिलदार के पास चले #कविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile