Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मौकापरस्त का पर्यायवाची शब्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मौकापरस्त का पर्यायवाची शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मौकापरस्त का पर्यायवाची शब्द.

    LatestPopularVideo

Parasram Arora

धर्म औऱ शांति...... पर्यायवाची शब्द हैँ

read more
कोई  पुरखो को   पानी  पहुंचा  रहा हैँ  कोइ गंगाओ मे  पाप  धो रहा हैँ   कोई  पथर की प्रतिमाओं  के सामने  बिना भाव  सर  झुकाये बैठा हैँ 
धर्म  के  नाम पर  हज़ार  तरह  की मूढ़ताएं  प्रचलन मे हैँ धर्म से  संबंध तो   तब होता हैँ जब  आदमी  जागरण की  गुणवत्ता  हासिल कर लेता हैँ  
जहाँ  जागरण  होगा  वहा अशांति  कभी  हो ही नहीं सकती  
क्यों कि  जाग्रत  आदमी  विवेकी  होता हैँ      इर्षा  क्रोध  की  वृतियो  से  ऊपर  उठ  चुका होता हैँ औदेखा  जाय तो  धर्म औऱ  शांति पर्यायवाची  शब्द  हैँ धर्म  औऱ  शांति...... पर्यायवाची  शब्द हैँ

BANDHETIYA OFFICIAL

Sunita Shanoo

मौकापरस्त

read more
मैंने सुना है जब जहाज़ डूबता है, तो सबसे पहले चूहे बाहर कूद कर भागते हैं। 
तो सवाल यह है कि कहीं जहाज़ को कुतर-कुतर कर चूहों ने ही खोखला तो नहीं कर दिया था?
और क्या चूहे जहाज़ में से कूद कर ख़ुद को बचा पाएंगे? 
 मौकापरस्त

Rashmi singh raghuvanshi "रश्मिमते"

मौकापरस्त और बईमान लोगो का

ईमान नही होता

उन्हें जहाँ मौका मिलता है

अपनी ईंट बिछाना शुरू कर

देते हैं।
इनकी एक ही पहचान है

की ये सामाजिक तौर पर 

देखने मे सीधे और सरल लेकिनआंतरिक 

तौर पर चतुर-चालक होते है।

©rashmi singh raghuvanshi #मौकापरस्त

Shadab "AAZMAISH"

मैं पूरी रात इसी फिक्र में था डूबा रहा,
बेहया तुझको कहूं, या मैं कहूं मौकापरस्त
شاداب آزمائش #मौकापरस्त

Anshuman Pandey

मेरे बारे में अपना इरादा बदल देना 
जो तुमको किसी और ने बताया है
मैं वो शख्स हूं जनाब
जिसका फायदा सभी ने वक्त वक्त पर उठाया है

©Anshuman Pandey #फायदा 
#मौकापरस्त

रसिक उमेश

मौकापरस्त:- #Couple

read more
उन्हें काफ़िर कहें या मौका परस्त रहबर,

जरा सा दूर हुए नही कि फिसल गये।।

©रसिक उमेश मौकापरस्त:-

#Couple

Parasram Arora

पर्यायवाची...... #शायरी

read more
खून को पानी का पर्यायवाची  मत मान. लेना
अनुभन कितना भी कटु क्यों न हो वो.कभी कहानी नही बन सकताहै 

उस बसती मे  सच  बोलने का रिवाज  नही है
यहां कोई भी  आदमी  सच.को  झूठ बना कर पेश कर सकता है

ताउम्र अपना  वक़्त   दुसरो की भलाई मे  खर्च करता रहा वो
ऐसा आदमी कुछ पल का वक़्त भी अपने लिये निकाल नही   सकता है

©Parasram Arora पर्यायवाची......

Vasundhara Chaudhary

#मौकापरस्त लोग हैं हम #nojotophoto

read more
 #मौकापरस्त लोग हैं हम

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

मौकापरस्त दुनिया #Flower #कविता

read more
बड़ी मौकापरस्त है,यह दुनिया
हर शख्स है,यहाँ स्वार्थी बनिया
मौका निकला लोग भूल जाते,
यहां मौके से बड़ा न कोई भैया
निःस्वार्थ रिश्ते भूल ही जाओ,
आंखों के तारे ही तोड़ रहे जिया
बड़ी मौकापरस्त है,यह दुनिया
स्वार्थ निकलते देते,शूल कलियां
मौका निकलते ही कहती है,दुनिया
तुम हमारे रिश्ते में क्या हो भैया
मतलब निकलते ऐसे फेंक देते है,
दूध में गिरे,मख्खी जैसे गंदगियां
ऐसी स्वार्थी दुनिया मे गर जीना है,
मजबूत कर ले,तू अपना सीना है,
ऐसे गर्जिले लोगो को न बना पिया
ऐसे सुख-चैन छीनने वाले सरिया 
ऐसे लोगो को न बना अपना बनिया
खुदा को मान बस अपना भैया
वो ही पार करेंगे,तेरी जीवन नैया
तोड़ दे,मौकापरस्त दुनिया का जिया 
नेक कर्म ही है,खुदा तक का जरिया
दिल से विजय

©Vijay Kumar उपनाम-"साखी" मौकापरस्त दुनिया

#Flower
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile