Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पढ़ाती गीत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पढ़ाती गीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पढ़ाती गीत.

    PopularLatestVideo

गौरव गोरखपुरी

#MeraShehar 12 प्रेमचंद्र की कर्मभूमि है गोरखपुर फ़िराक़ की जन्मभूमि है गोरखपुर हठयोगी गोरखनाथ की भूमि है गोरखपुर राप्ती - रोहिणी है गोरख

read more
प्रेमचंद्र की कर्मभूमि है गोरखपुर 
फ़िराक़ की जन्मभूमि है गोरखपुर 
हठयोगी गोरखनाथ की भूमि है गोरखपुर
राप्ती - रोहिणी है गोरखपुर ।

हिंदी , मुस्लिम ,सिख ,जैन , बुद्ध की , साधना भूमि है गोरखपुर ।
गीता वाटिका है गोरखपुर,
धार्मिक पाठ पढ़ाती , गीताप्रेस की भूमि है गोरखपुर ।

महावीर के जन्म की पावन भूमि है गोरखपुर ।
जहां अंतिम सांस ली कबीर ने , वहीं भूमि है गोरखपुर ।
स्वतंत्रता संघर्ष के लिए प्रसिद्ध , चौरीचौरा है गोरखपर ।
बिस्मिल की इन्कलाब की भूमि है गोरखपुर ।
जहां अंत्योष्ठी हुई देशविर की , राप्ती राजघाट है गोरखपुर ।

अंग्रेजो को मंदिर में बलि देने वाले की भूमि है गोरखपुर
चीन पर नजर गड़ाए , वायु सेना का एयर बेस है गोरखपुर ।
यज्ञ के निमंत्रण लिए , जहां आकर भीम ने किया विश्राम 
वो भूमि है गोरखपुर ।
श्री राम के चरण पड़े , सूरजकुंड है गोरखपुर ।

सुन्दर एवं मनोहारी छटा से पूर्ण , विनोद वन है गोरखपुर ।
पूर्वोत्तर रेलवे की शान है गोरखपुर ।
दुनिया की सबसे लंबी प्लेटफॉर्म का अभिमान है गोरखपुर ।

लक्ष्मीकांत प्यारेलाल , अनुराग कश्यप है गोरखपुर ।
भारतीय बैडमिंटन की जान, सैयद मोदी है गोरखपुर।
जिम्मी शेरगिल है गोरखपुर, यू पी का दिल है गोरखपुर।
विद्यानिवास मिश्र , परमानंद श्रीवास्तव है गोरखपुर ।
त्रिनिदाद, टोबैगो, गुयाना, मारीशस और सूरीनाम में बोलती 
भाषा - बोली है गोरखपुर । #MeraShehar 12 
प्रेमचंद्र की कर्मभूमि है गोरखपुर 
फ़िराक़ की जन्मभूमि है गोरखपुर 
हठयोगी गोरखनाथ की भूमि है गोरखपुर
राप्ती - रोहिणी है गोरख

anil.gangwar.1994000

गीत के गीत

read more
mute video

Kartik Pratap

आखिरी गीत #गीत

read more
जब रात ढले लिखना हो कोई गीत
तब मत लिखना अपने दिलदार को
लिख देना कोई नज़्म
जिसमे इंसान, इंसान ही नज़र आए
लिख देना अपनी सारी पर्तें खंगाल कर
कुछ अटरम-सटरम
बिखेर देना खुद को उस गीत में इस तरह
कि बस जैसे लिखा जा रहा हो
दुनिया का आखिरी गीत #NojotoQuote आखिरी गीत
#गीत

Krishan Sharma

#गीत गीत लिखें... #कविता

read more
mute video

Kalpana Mishra

नकटा गीत अवधी गीत #शायरी

read more
mute video

Nilesh kushwaha

#बुरा वक्त एक श्रेष्ठ गुरु सा बस यह पाठ पढ़ाती है

read more
 #बुरा वक्त एक श्रेष्ठ गुरु सा बस यह पाठ पढ़ाती है

अभिषेक कुमार मिश्रा

गीत लिखूं या गीत लिखूं #Shayari

read more
mute video

Kandari.Ak

mute video

Anuj thakur "बेख़बर"

गीत

read more
अधूरी मुहब्बत का किस्सा हूं जो कभी सुनाया जाऊंगा!
टूटता आईना हूं, अब क्या किसी को दिखाया जाऊंगा
बदक़िस्मती ने बखूबी साथ निभाया ताउम्र मेरा!
गीत ही तो हूं खुशी में न सही गम में तो गाया जाऊंगा!!
                 
                बेख़बर गीत

विनय शुक्ल 'अक्षत'

गीत #कविता

read more
तुमने गर आवाज दी होती तो मैं पल भर ठहरता। 
वक्त के तटबंध पर बनकर मैं शीतल जल छहरता।

पर तुम्हे तो हार का अवसर दिखाई दे रहा था। 
एक भयानक त्रासदी का डर दिखाई दे रहा था। 
मुख से कुछ बोले नहीं तुम पर निगाहें कह रही थी। 
पीर उर की नैन के कोरों से रिस कर बह रही थी। 
मौन थे तुम, आँसूओं से थी दुपट्टे पर तरलता, 
तुमने गर आवाज दी होती तो मैं पल भर ठहरता।

प्राण ! तुमको वक्त का था भान न मालूम मुझको। 
बंदिशों को तोड़ना आसान न मालूम मुझको। 
पर शिकायत है कि तुम से कुछ छुपाया जा रहा था। 
सच न कह कर मुझसे मेरा दिल दुखाया जा रहा था। 
थी नहीं अब प्राण ! तुझमें  पहले जैसी वो सरलता, 
तुमने गर आवाज दी होती तो मैं  पल भर ठहरता। 

पर चलो जो भी हुआ अच्छा हुआ यह मानता हूँ। 
अब न मुझको जानते तुम मैं न तुमको जानता हूँ। 
वक्त  के  हाथों  गढ़ी  तस्वीर  लेकर  देख  लेंगे। 
एक  दूजे  के  हृदय  की  पीर  लेकर  देख  लेंगे। 
सोचता  हूँ कब तलक मुझको सताएगी  विफलता, 
तुमने गर आवाज दी होती तो मैं पल भर ठहरता।

©©©©विनय अक्षत' गीत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile