Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दौड़ बैलों की दौड़ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दौड़ बैलों की दौड़ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दौड़ बैलों की दौड़.

    LatestPopularVideo

Chandan Yadav

जगदीश कैंथला

दो बैलों की कथा #बात

read more

जगदीश कैंथला

दो बैलों की कथा पुनरावृति #कहानी

read more

sayar Lalit mali

उम्र की दौड़ #ज़िन्दगी

read more
उम्र की दौड़ ने मजबूरन
जवान कर दिया ...


चवनी की कुल्फियो में
सनसाह हुआ करते थे..


आज दो हजार का नोट जेब में
हो तो भी परेशान रहते है
🙏🙏

©sayar Lalit mali उम्र की दौड़

usha

# जिंदगी की दौड़

read more
भागते रहो यही जिंदगी के अलफ़ाज़ है 
जहाँ थम गयी सांसे वही तुम्हारी हार है 
भागते रहो यही जिंदगी के अलफ़ाज़ है 
कुछ करने आश  हो तो जिंदगी में भागते रहो 
पूरा सफरनामा होते ही खिल उठेंगे जैसे 
कोई तुफान का कहर... # जिंदगी की दौड़

Dilip Kumar

#जिंदगी की दौड़

read more
कुछ रिश्तों को खोया कुछ रिश्तों का पा गया।
ज़िन्दगी की दौड़ में ना जाने मैं कहां आ गया।

कभी- कभी इस चकाचौंध से सहम सा जाता हूँ।
हजारों की भीड़ में खुदको जब तन्हा पाता हूँ। 

हमारे लिये तो वो बचपन का दिन ही प्यारा था।
टूटा-फूटा ही सही पर वो घर तो हमारा था।

जब देखता हूँ मुड़कर आँखे भर जाती है।
घर के आंगन में बैठी माँ नज़र आती हैं।

ऐसा लगता है आंचल में रखकर सर माँ मुझको सुला रही है।
कभी गुस्से से कभी प्यार से माँ मुझको बुला रही है।

जी करता है माँ कहकर गले से लिपट जाउं। 
बिन उनके दिल नहीं लगता है उनको ये बताउं।

आखें खुलते ही माँ का चेहरा धूधला नज़र आता है।
फिर वहीं अकेलेपन का डर मुझको सताता है।

हक़ीक़त से होते ही रुबरु आसूओं को बहा गया।
ज़िन्दगी की दौड़ में ना जाने मैं कहां आ गया।
---दिलीप--- #जिंदगी की दौड़

CK JOHNY

जिंदगी की दौड़

read more
मौत को जीतने की यहाँ किसे होड़ है 
जिंदगी तो खुद ही मौत तलक की दौड़  है।  जिंदगी की दौड़

Vickram

जिंदगी की दौड़,,, #शायरी

read more

Meenakshi Sharma

सपनों की दौड़ #Motivation #शायरी

read more
#Motivation शायरी

दौड़

सपनों की जगं,
जितनी हो अगर,
तो जिंदगी के सफर में ,चलना नहीं,
दौड़ना होगा।
 और अपने सपनों  कि दौड़ को संघर्ष करके 
पाना होगा।


Meenakshi Sharma सपनों की दौड़

madhu Kurmi

#जिंदगी की दौड़ #कविता

read more
ये दौड़ तो मेरी है जिंदगी
तुम क्यो भाग रही हो
तुम थोडा़ तो ठहर जाओ
कि तेरे संग संग मे भी हो लूं
मिले सारे गमो को ले कर
तेरे साथ मै भी दौड़ लगा लूं
ताकि कही तो पहुंच जाऊं मै
जहां न हो इतने गम
ये जिंदगी मत भाग तू इतनी तेजी से
की मेरी ख्वाहिशें रह जाए अधूरी
थोडा़ तो समय दे मुझे भी
की कर लूं अपनी हर इच्छा मै पूरी
इससे पहले थक न जाऊं मै कही #जिंदगी की दौड़
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile