Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निर्भरता अनुपात Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निर्भरता अनुपात from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निर्भरता अनुपात.

    PopularLatestVideo

Kamal bhansali

अनुपात

read more
कितनी ही इकट्ठी कर ले
इस जहां में दौलत
पर 
साथ तो नहीं जायेंगी
अन्तिम सांस में
अटककर सारे दर्द के अनुभव करा जाएगी
सत्कर्म, सत चिंतन की
मलहम ही कुछ राहत दे पायेगी
सन्देश यही कहता
जीना जिसका धरा पर जितना रहता
नशा दौलत का उसी अनुपात में सही रहता
✍ कमल भंसाली अनुपात

DR. LAVKESH GANDHI

निर्भरता # निर्भरता औरों पर # yqothers yqnirbharta

read more
निर्भरता 

दूसरे पर इतना भी निर्भर मत हो जाओ कि 
उसके बिना जीना मुश्किल हो जाये  #निर्भरता #
#निर्भरता औरों पर #
#yqothers #yqnirbharta

rahul Kumar Chaudhary

आत्म निर्भरता

read more
Silence  ।। अश्क मेरा मुझसे ये पूछ रहा है।। 

।। दिल से तू क्यू मुझे जुदा कर रहा है।। 

।। जिसने की है खता वो तो पूरी खुश है।। 

।। तो फ़िर तू क्यू अपने सासें गिन रहा है।। आत्म निर्भरता

Hemant Kumar

#namastelondon मेरी निर्भरता

read more
mute video

Prakash Aditya

##निर्भरता ##शुभचिंतक ##nojoto

read more
पूरी कायनात हमें मिलने ना देगी ,
समाज की कड़वी बातें जीने नहीं देगी ।
कोई नहीं, हम एक-दूसरे के दिल की धड़कन में बसकर धड़कते रहेंगे, 
चाहे कोई हमें कितना भी दूर करें, हम एक-दूसरे की यादों के सहारे जीते रहेंगे ।। ###निर्भरता 
###शुभचिंतक 
###nojoto

Devang shukla

अनुपात: Ratio / Quantity

read more
जब मुझे प्रेम से नफरत होने लगे,समझ लेना। 
तुम्हारी मजबूरियों में बहाने का अनुपात ज्यादा हो गया है। अनुपात: Ratio / Quantity

Anjali Jain

सहयोग /निर्भरता 08.01.21 #welove

read more
सहयोग औऱ निर्भरता में
बहुत फ़र्क है
सहयोग देने और लेने से रास्ते
सरल हो जाते हैं
हम आगे बढ़ पाते हैं
और निर्भर होने से
रास्ते वहीं रुक जाते हैं!
जीवन में सब सहयोगी बनें
निर्भर नहीं!!

©अंजलि जैन सहयोग /निर्भरता 08.01.21

#welove

Raj Aaryan

किस्मत और कर्म की निर्भरता। #Life_experience

read more
mute video

Preeti Karn

इन उजालों का वजूद
अंधेरों ने सम्हाल रखा है
दिन भी थककर रात के आगोश में सो लेता है
चांदनी रातों के किस्से भी
मशहूर कहां होते
गर अमावस की रातों ने
पहरे  न दिये होते
उजालों की चमक न
पडें फीकी
अंधेरों ने खुद को
जलाया है
जीभरकर
           
       प्रीति. #प्रकाश#अंधकार#निर्भरता#गजल#yqdidi#
PC: pexel

Ek villain

$///वित्तीय आदमी निर्भरता का प्रेरित उदाहरण #Moon #Society

read more
बीते दिनों में इसकी को सहित रूस के कई शहरों में मेट्रो स्टेशनों से लेकर एटीएम जैसे सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारों की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही थी एक बड़ा कारण था कि कि अपन गूगल वीजा मास्टरमाइंड कार अमेरिका एक्शन है पाल जैसी कंपनियों ने उसमें अपना परिचय बंद कर दिया था यूक्रेन पर रूसी हमले के विरोध में लगाई गई पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण इन कंपनियों ने यह कदम उठाया था तमाम अन्य वस्तुओं एवं सेवाओं के भुगतान के लिए बड़ी नगदी की जरूरत से एटीएम के बारे में लोक दार बदर दिखे इसमें कोई संदेह नहीं है कि भुगतान नेटवर्क से जुड़ी आशीष कंपनियों को अपनी सेवाओं को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है वेद लेनदेन पर आघात किया इस प्रदेश में एक नई बहस छेड़ दी गई कि बशिंग संस्थाओं में परिपूर्ण निर्भरता और शुक्र अदा संप्रदाय कितनी घातक है यदि भारत के समक्ष इस प्रकार की स्थितियां हुई तब भी क्या होगा सिर्फ भारत के संदर्भ में जिसका जवाब है ऐसा नहीं होगा जैसे कि रूस में देखने को मिला इससे भारत सरकार के दूरदर्शी नेताओं को जाता है जिस समय से रुपए कार्ड यूटीआई जैसे भुगतान प्रणालियों के ना केवल अपनाया बल्कि उनसे जरूरी प्रस्थान भी प्रदान किया मुक्ता नियम यानी एनपीसीआई के यहां दौर पेशकश ऐसी किसी भी संकट में भारत के लिए वरदान सिद्ध होगा वास्तव में पेमेंट इन्फेक्शन यानी वित्तीय भुगतान में ज्यादा डालना किसी भी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होती

©Ek villain $///वित्तीय आदमी निर्भरता का प्रेरित उदाहरण

#Moon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile