Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मांडले जेल तिलक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मांडले जेल तिलक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मांडले जेल तिलक.

    PopularLatestVideo

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

#WorldHealthDay माथे पर लगा कुमकुम, तिलक रोड़ी
चंदन, सिंन्दूर, भस्म, मात्र कोई शोभा
प्रतीक अथवा हिन्दुत्व की पहचान नहीं 
अपितु किस्मत पर रेखांकित संस्कारों का
वह अद्भुत दायित्वों का पदचिन्ह है जिसे 
मस्तिष्क पर लगाकर एक पुत्र, एक पिता
एक भाई, बहन, एक माँ, एक अर्धांगिनी 
के प्रत्यक्ष रूप में सार्थक जीवन के दायित्वों 
के प्रति निर्वहणता सुनिश्चित करते रहना ही 
सनातन "जीवन धर्म" है

©Anushi Ka Pitara #तिलक

Kaushal Kumar

#तिलक

read more
तिलक धारण एक योग्यता है।
बिन योग्यता, कोई इसका अधिकारी नही।

इससे मतलब नही। 
कोई किस जाति का है, किस पृष्ठभूमि का है।
जो धारण करने की योग्यता रखे, धारण करे।।

जब ये किसी पात्र द्वारा धारण किया जाता है।
तब इसका लाभ व महत्व परिलक्षित होता है।

जब ये किसी कुपात्र द्वारा,
महज दिखावे व सौन्दर्यवृद्धि हेतु धारण किया जाता है।
ये अपमानित होता है।

तिलकधारण श्रंगार नही है।।
यह चेतनाकेंद्र के चैतन्य होने का प्रमाण है।।

©Kaushal Kumar #तिलक

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

जेल #कविता

read more
"जेल"
हकीकत में जेल कहां होती है?
जहां मन की शांति नही होती है

स्वर्ण पिंजरा भी किस काम का,
जिसमे गुलामी की बू होती है

सच में जेल विचारों की होती है
जैसे विचार वैसी खुशियां होती है

हमारी अच्छी-बुरी सोच से ही,
जिंदगी हंसीन-गमगीन होती है

अच्छी विचार रखने से ही साखी,
नर्क में जन्नत की तस्वीर होती है

आज सोच का दायरा बदल गया है,
आधुनिकता से आदमी छल गया है,

अपूर्ण चीजों में हंसी कहां होती है
सच्ची खुशी तो परिवार में होती है

मन की जेल यहां सबसे बुरी होती है
इसमें जिंदगी मौत से बदतर होती है

जिस जगह विचारों की स्वतंत्रता,
वो जगह ही सच मे जिंदा होती है

बाकी सब जगह तो जग में साखी,
मुर्दाघर की ही पहचान होती है

दिल से विजय जेल

Anuj Ray

"शौर्य तिलक .."

read more
हे अभिनन्दन 'अभिनन्दन हैआपका ... #NojotoQuote "शौर्य  तिलक .."

Deepa Didi Prajapati

Rajinder Raina

जेल #Hope #शायरी

read more
घर भी अब तो जेल लगे है,
खत्म सारा ही खेल लगे है।
तंगी उदासी ने आ घेरा है,
मेल भी अब बेमेल लगे है।
कैसे करलूं कोई भी वादा,
इन तिलों में न तेल लगे है।
तंग जूती है चलना मुश्किल,
ओर पैरों में कील लगे है।
रैना"कैसे तय करे रस्ता,
दूरी कई सौ मील लगे है।
   ........रैना

©Rajinder Raina जेल

#Hope

Rajesh Khanna

#City जेल

read more
अभी नया नया आया हूं इस शहर में
प्यारा तो लगेगा ना 
जब आयेगी मुझे मां की याद
तब  ये VIP HOTEL भी जेल नजर आने लगेगी

©Rajesh Khanna #City जेल

dr.rohit sarswati

# विजय तिलक# #kargilvijaydiwas #शायरी

read more
देश की सीमा पर तैनात, जनाब युँ ही नही सजाया जाता हर किसी के सीने पर तिरंगा
इसे पाने के लिये खुदा कि लिखी तकदीर बदलनी पड़ती है ।

©rohit sarswati
  # विजय तिलक#

#kargilvijaydiwas

Vishal Chavan

खरंच, तुझ्या कुंकवाचं बळ; खूप मोठं आहे..
वलय त्याचं आकाशाचं, जरी आकाराने छोटं आहे...

Vishal/Aadinaath 
21-06-21







.

©Vishal Chavan #कुंकुम 
#कुंकू 
#तिलक

dr.rohit sarswati

# विजय तिलक# #kargilvijaydiwas #शायरी

read more
देश की सीमा पर तैनात, जनाब युँ ही नही सजाया जाता हर किसी के सीने पर तिरंगा
इसे पाने के लिये खुदा कि लिखी तकदीर बदलनी पड़ती है ।

©rohit sarswati # विजय तिलक#

#kargilvijaydiwas
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile