Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तिलक Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तिलक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about निर्माल्य का तिलक, छाप तिलक सब छीनी meaning, छाप तिलक सब छीनी भजन, छाप तिलक सब छीनी लिरिक्स, छाप तिलक सब छीनी,

  • 22 Followers
  • 100 Stories
    PopularLatestVideo

अनुभव पंडित जी

mute video

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

#WorldHealthDay माथे पर लगा कुमकुम, तिलक रोड़ी
चंदन, सिंन्दूर, भस्म, मात्र कोई शोभा
प्रतीक अथवा हिन्दुत्व की पहचान नहीं 
अपितु किस्मत पर रेखांकित संस्कारों का
वह अद्भुत दायित्वों का पदचिन्ह है जिसे 
मस्तिष्क पर लगाकर एक पुत्र, एक पिता
एक भाई, बहन, एक माँ, एक अर्धांगिनी 
के प्रत्यक्ष रूप में सार्थक जीवन के दायित्वों 
के प्रति निर्वहणता सुनिश्चित करते रहना ही 
सनातन "जीवन धर्म" है

©Anushi Ka Pitara #तिलक

Kaushal Kumar

#तिलक

read more
तिलक धारण एक योग्यता है।
बिन योग्यता, कोई इसका अधिकारी नही।

इससे मतलब नही। 
कोई किस जाति का है, किस पृष्ठभूमि का है।
जो धारण करने की योग्यता रखे, धारण करे।।

जब ये किसी पात्र द्वारा धारण किया जाता है।
तब इसका लाभ व महत्व परिलक्षित होता है।

जब ये किसी कुपात्र द्वारा,
महज दिखावे व सौन्दर्यवृद्धि हेतु धारण किया जाता है।
ये अपमानित होता है।

तिलकधारण श्रंगार नही है।।
यह चेतनाकेंद्र के चैतन्य होने का प्रमाण है।।

©Kaushal Kumar #तिलक

Dr Manju Juneja

बहन बड़े प्यार से भाई की कलाई पर राखी सजाती है 
रोली चंदन चावल का भाई के माथे पर तिलक लगाती है 
मांगती है रब से दुआ अपने भाई के लिए 
 दिल ही दिल मे कितनी दुआएँ दे जाती है 
 सावन मास की पूर्णिमा को आता ये त्यौहार है 
द्रोपदी और कृष्ण के अटूट बंधन की ये याद दिलाती है 
  रक्षा कर बहन की, भाई,  फ़र्ज़ निभाता है
 बहन बड़े प्यार से भाई को गले लगाती है 
खुशियों से दोनो की आँखे छलक जाती है 
बहन अपने भाई की खातिर सबसे लड़ जाती है 
अपना बहन होने का वो भी फ़र्ज़ बड़ा बाखूबी निभाती है 
भाई को जरा सा कुछ हो तो बहन की जान निकल जाती है

©Dr Manju Juneja #बहन #भाई #त्योहार #कलाई #अटूट #बंधन #दुआएँ#रोली #तिलक

#rakshabandhan

Vishal Chavan

खरंच, तुझ्या कुंकवाचं बळ; खूप मोठं आहे..
वलय त्याचं आकाशाचं, जरी आकाराने छोटं आहे...

Vishal/Aadinaath 
21-06-21







.

©Vishal Chavan #कुंकुम 
#कुंकू 
#तिलक

Shashi Sharma "मंजुलाहृदय"

वजू करें इस मिट्टी से, 
भाल तिलक सा मलते हैं। 
यह जीसस की माला सी, 
इसे गुरुग्रंथ सा पढ़ते हैं। 

यह देश एक है  उपवन सा, 
यहाँ पुष्प अनेको खिलते हैं। 
कोने-कोने, गलियों कूचें, 
पग-पग पे अजूबे मिलते हैं। 

माना है  मतभेद थोड़ा, 
मनभेद नहीं कोई कर पाया। 
किया धर्म और जाति अलग, 
नहीं  हृदय अलग कोई कर पाया। 

हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई,
सबका एक ही नारा है। 
हम भारत के वासी हैं, 
यह भारत देश हमारा है।
  -शशि "मंजुलाहृदय" #वजू #मिट्टी #तिलक #उपवन #हिंदुस्तान #हिन्दीकविता #मंजुलाहृदय

#Hum_bhartiya_hain

Shubhendra Jaiswal

🌷💐🌷💐🌷💐🌷
अभिनन्दन वंदन करते हैं
हम हिंदी - नन्दन बढ़ते हैं,
अक्षर-अक्षर तिलक करेंगे
हर भाव में चन्दन भरतें हैं..

सब दिवस रहे अब हिंदी का
इक दिवस का खण्डन करते हैं,
बहु-भाषी हैं आभासी हम
हिंदी महिमा मण्डन करते हैं..

अर्थशास्त्र के सब पण्डित
भर झोली क्रंदन करते हैं
वाचाल सभी खाते इससे
पर महिमा-मर्दन करते हैं..

राष्ट्र के इस गौरव का हम
हृदय से वंदन करते हैं
आओ इससे तिलक करें
इस भाष में चन्दन भरते हैं.. #शुभाक्षरी #हिन्दी_दिवस

Rohit Kumar(R.K)

माथे की बिंदी  तुम्हें माथे की बिंदी, तिलक-छाप बनाया
दिल के ऊपर की जगह दी सर-आँखों पे बिठाया
हर जुबाँ पे मेरे ही मुहब्बत की कशिश थी
बस एक तुम्ही थे जिसे मेरा प्यार नज़र नहीं आया #मांथे_की_बिंदी
#नोजोतो_हिंदी
#दिल_जुबाँ
#कशिश
#तिलक

Abhishek Tiwariz

@abhishekism abhimantra poem poet quote poeticatma @poeticatma @nojoto RDV19

read more
राज तिलक है भाल का हिंदी,
विजय तिलक है देश का हिंदी,
जोड़ के सबको रखती है जो,
ऐसी प्यारी दुलारी है हिंदी,

बॉलीवुड का मान है हिंदी,
भारत की पहचान है हिंदी,
कशमीर से कन्याकुमारी तक,
सभी बोलते सुनते हिंदी,

देव नागरी की प्राण है हिंदी,
विश्व साहित्य की जान है हिंदी,
समस्त ब्रह्मांड में अविरल होके,
आकाश गंगा सी बहती हिंदी,

बोलता समझता हर कोई है,
हो पंजाबी, गुजराती, सिंधी,
एक डोर एक देश प्रेम की,
भावना है जगाती हिंदी
Abhishekism💕 @abhishekism #abhimantra #poem #poet #quote #poeticatma @poeticatma @nojoto
 #RDV19

विकास जोधपुरी

#amir khushro

read more
Connection अपनी छबि बनाई के जो मैं पी के पास गई,
जब छबि देखी पी की तो अपनी भूल गई।
 छाप तिलक सब छीन्हीं रे मोसे नैंना मिलाई के
 बात अघम कह दीन्हीं रे मोसे नैंना मिला के।
 बलि बलि जाऊँ मैं तोरे रंग रजवा,
अपनी सी रंग दीन्हीं रे मोसे नैंना मिलाई के।
 प्रेम भटी का मदवा पिलाय के, 
मतवारी कर दीन्हीं रे मोसे नैंना मिलाई के।
 गोरी गोरी बहियाँ हरी हरी चूरियाँ
 बइयाँ पकर हर लीन्हीं रे मोसे नैंना मिलाई के।
 खुसरो निजाम के बलि-बलि जाइए
 मोहे सुहागन किन्हीं रे मोसे नैंना मिलाई के।
 ऐ री सखी मैं तोसे कहूँ, मैं तोसे कहूँ, छाप तिलक....। #amir khushro
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile