Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चोकर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चोकर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चोकर.

Related Stories

    PopularLatestVideo

# musical life ( srivastava )

# चोकर से बनी रोटीयों की मिठास 😊 short story 💓 #ज़िन्दगी

read more
mute video

Shrikant sharma

हर हर बाबा ,घर घर बाबा शत्रुघ्न तिवारी (उर्फ) चोकर बाबा जिन्दाबाद 🙏💐💐 #MoralStories

read more
mute video

Sanjeev Prajapati

#Star जिनके घर में सफेद चीनी, सफेद नमक, रिफाइंड तेल, सफेद मैदा, चोकर रहत आटा, जर्सी का देसी घी है वोह कितने बड़े भाजपा समर्थक हों उनको भारत #Aiwayarmy #सेंधा_नमक #चोकर_आटा

read more
जिनके घर में सफेद चीनी, सफेद नमक, रिफाइंड तेल, सफेद मैदा, चोकर रहत आटा, जर्सी का देसी घी है वोह कितने बड़े भाजपा समर्थक हों उनको भारत का अच्छा सोचने का कोई हक नहीं है। 

उनको देसी खांड, सेंधा नमक, कोल्ड प्रेस्ड तेल, चोकर आटा, गुड, देसी घी घर लाना होगा फिर जितना मर्ज़ी बोलें भारत माता की जय। 
#Aiwayarmy #Star जिनके घर में सफेद चीनी, सफेद नमक, रिफाइंड तेल, सफेद मैदा, चोकर रहत आटा, जर्सी का देसी घी है वोह कितने बड़े भाजपा समर्थक हों उनको भारत

Raj 94myfm

*फलों में आम, पपीता, टमाटर, तरबूज, गाजर, सीताफल, नारंगी आदि तथा मख्खन व दूध का सेवन कीजिए। बासे, अधिक पके हुए और ज्यादा धूप खाए हुए पदार्थों

read more
*फलों में आम, पपीता, टमाटर, तरबूज, गाजर, सीताफल, नारंगी आदि तथा मख्खन व दूध का सेवन कीजिए। बासे, अधिक पके हुए और ज्यादा धूप खाए हुए पदार्थों

Avadhoot Trinetra Dhar Dubey

#Corona_Lockdown_Rush आयुर्वेद दोह:- पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात! सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!! *धनिया की पत्ती मसल, बूंद न #विचार

read more
आयुर्वेद दोह:-

पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात!
सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!!
*धनिया की पत्ती मसल, बूंद नैन में डार!*
दुखती अँखियां ठीक हों, पल लागे दो-चार!!
*ऊर्जा मिलती है बहुत, पिएं गुनगुना नीर!*
कब्ज खतम हो पेट की, मिट जाए हर पीर!!
*प्रातः काल पानी पिएं, घूंट-घूंट कर आप!*
बस दो-तीन गिलास है, हर औषधि का बाप!!
*ठंडा पानी पियो मत, करता क्रूर प्रहार!*
करे हाजमे का सदा, ये तो बंटाढार!!
*भोजन करें धरती पर, अल्थी पल्थी मार!*
चबा-चबा कर खाइए, वैद्य न झांकें द्वार!!
*प्रातः काल फल रस लो, दुपहर लस्सी-छांस!*
सदा रात में दूध पी, सभी रोग का नाश!!
*प्रातः- दोपहर लीजिये, जब नियमित आहार!* 
तीस मिनट की नींद लो, रोग न आवें द्वार!!
*भोजन करके रात में, घूमें कदम हजार!*
डाक्टर, ओझा, वैद्य का , लुट जाए व्यापार !!
*घूट-घूट पानी पियो, रह तनाव से दूर!*
एसिडिटी, या मोटापा, होवें चकनाचूर!!
*अर्थराइज या हार्निया, अपेंडिक्स का त्रास!*
पानी पीजै बैठकर, कभी न आवें पास!!
*रक्तचाप बढने लगे, तब मत सोचो भाय!*
सौगंध राम की खाइ के, तुरत छोड दो चाय!!
*सुबह खाइये कुवंर-सा, दुपहर यथा नरेश!*
भोजन लीजै रात में, जैसे रंक सुरेश !
*देर रात तक जागना, रोगों का जंजाल!*
अपच,आंख के रोग सँग, तन भी रहे निढाल^^
*दर्द, घाव, फोडा, चुभन, सूजन, चोट पिराइ!*
बीस मिनट चुंबक धरौ, पिरवा जाइ हेराइ!!
*सत्तर रोगों कोे करे, चूना हमसे दूर!*
दूर करे ये बाझपन, सुस्ती अपच हुजूर!!
*भोजन करके जोहिए, केवल घंटा डेढ!*
पानी इसके बाद पी, ये औषधि का पेड!!
*अलसी, तिल, नारियल, घी सरसों का तेल!*
यही खाइए नहीं तो, हार्ट समझिए फेल!
*पहला स्थान सेंधा नमक, पहाड़ी नमक सु जान!*
श्वेत नमक है सागरी, ये है जहर समान!!
*अल्यूमिन के पात्र का, करता है जो उपयोग!*
आमंत्रित करता सदा, वह अडतालीस रोग!!
*फल या मीठा खाइके, तुरत न पीजै नीर!*
ये सब छोटी आंत में, बनते विषधर तीर!!
*चोकर खाने से सदा, बढती तन की शक्ति!*
गेहूँ मोटा पीसिए, दिल में बढे विरक्ति!!
*रोज मुलहठी चूसिए, कफ बाहर आ जाय!*
बने सुरीला कंठ भी, सबको लगत सुहाय!!
*भोजन करके खाइए, सौंफ, गुड, अजवान!*
पत्थर भी पच जायगा, जानै सकल जहान!!
*लौकी का रस पीजिए, चोकर युक्त पिसान!*
तुलसी, गुड, सेंधा नमक, हृदय रोग निदान!
*चैत्र माह में नीम की, पत्ती हर दिन खावे !*
ज्वर, डेंगू या मलेरिया, बारह मील भगावे !!
*सौ वर्षों तक वह जिए, लेते नाक से सांस!*
अल्पकाल जीवें, करें, मुंह से श्वासोच्छ्वास!!
*सितम, गर्म जल से कभी, करिये मत स्नान!*
घट जाता है आत्मबल, नैनन को नुकसान!!
*हृदय रोग से आपको, बचना है श्रीमान!*
सुरा, चाय या कोल्ड्रिंक, का मत करिए पान!!
*अगर नहावें गरम जल, तन-मन हो कमजोर!*
नयन ज्योति कमजोर हो, शक्ति घटे चहुंओर!!
*तुलसी का पत्ता करें, यदि हरदम उपयोग!*
मिट जाते हर उम्र में,तन के सारे रोग।
🙏त्रिनेत्र🙏🏻 जय जय आयुर्वेद

©Avadhoot Trinetra Dhar Dubey #Corona_Lockdown_Rush 


आयुर्वेद दोह:-

पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात!
सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!!
*धनिया की पत्ती मसल, बूंद न

ittu Sa

इत्तु सा पैग़ाम दोस्ती निभाने के नाम। #Nojoto #kalakaksh #Quotes #Dosti #Collage हमारी दोस्ती हुई थी कुछ 5 साल पहले, उस से पहले हम अंजान थे ए

read more
हमारी दोस्ती हुई थी कुछ 5 साल पहले, उस से पहले हम अंजान थे एक दूसरे से।
दोस्ती हुए यूँही मस्ती मज़ाक में,मिलने को तरसते थे एक दूसरे से।
Clg जाने की लिए जब मैं घर से निकलता था, वो मुझे 100 झूठ बोलता था,(ये की अब चल रहा हूँ घर से,चल लिया,चोकर पर आ लिया,देख तेरे पीछू खड़ा।
असल में होता क्या था..जब मैं घर पहुँच जाता था उसके, वो मुझे सोता मिलता था और मैं उसे सोते-सोते नहला दिया करता था ।
ना जाने कैसी हमारी दोस्ती हैं, दोस्ती की है निभानी तो होगी।
धीरे धीरे ये करवा हर रोज़ चलने लगा।
पर जब भी मैं clg में craft का काम करता,वो रूकता मेरे साथ शाम 5 बजे तक, घर भी हम साथ जाते थे।
दोनों साथ में काम करते पर सच ये थे उसे कभी कुछ समझ नहीं आता था 
हुआ यूं एक बार मैंने उसे cutter दिया पेपर cut करने के लिए।
पेपर तो कटा नहीं,कमीने ने मेरा हाथ काट दिया।
 ओर मैं गुस्सा करने की जगह हँस  रहा था,मेरा खून पानी की तरह बह रहा था 
खून को किसी तरह उसने रोका और मैं कुछ देर सो गया।
ना जाने कितने किसे हैं हमारी दोस्ती के,जो आज भी हमारी दोस्ती को सलामत रखते हैं। इत्तु सा पैग़ाम दोस्ती निभाने के नाम।
#nojoto #kalakaksh #quotes
#dosti #collage
हमारी दोस्ती हुई थी कुछ 5 साल पहले, उस से पहले हम अंजान थे ए

Ravendra

डीएम ने चफरिया गौ आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण गौ आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिले में संचा #न्यूज़

read more
mute video

Harshita Dawar

#Mother #Women #Aurat #yqbaba #yqdidi #yqtales #yq Written by Harshita ✍️✍️ #jazzbaat मैं ख़ुद को ना बोलुगी बड़ा, ना होंगी बड़ी तो, क्या बो

read more
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
मैं ख़ुद को ना बोलुगी बड़ा, 
ना होंगी बड़ी तो, क्या बोलू भला, 
मामूली अंदाज़ में जीती रही
क्या बोली भी तुम सुन लो ज़रा
एक क़िस्सा सुनती हिस्सा वहीं
ज़िन्दगी का वहीं पड़ाव था यहीं
सब जीते ख़ुद के लिए सभी
मैं जीती रही औरों के लिए
अब रिश्ते में भरी पन था
बहुत तड़पाया गया कुछ कहा ना गया
बस मा बाबा की इज्ज़त खातिर 
ख़ुद को भी चुप करवागया
एक रोज़ फ़कीर आया चौखट , 
मैं मां बनने वाली थी
फिर चोकर लेकर थाली में उसकी झोली में डाल रही थी तब बस बोल पड़ा फ़कीर तेरे घर लक्ष्मी आने वाली है
मैं ख़ुश कहीं पर सवाल कई ख़ुद से पूछना भरी है
अब बेटी का जन्म हुआ , 
मैं मां बन कर परीपूण हुई
पर नश्वर संसार में जातिवाद,
लड़की जन्मी पर सवाल बने
बस अपना काम शुरू किया , 
अब और नहीं महरूम किया
अब ये ख़ुद से वादा किया जो मैंने सहा बेटी ना सहे
बस अब बुलंद ख़ुद को कर लिया ,
अब बेटी के लिए जीना सिखा, 
अब नई पहचान करवाती मैं , 
मैं कोन थी ये बताती मैं, 
अब मां शब्द के साथ ख़त्म होगी मेरी ख़ुद निशानी है
बस जीवन उसके नाम किया ये हर मां की कहानी है।
ये हर मां की कहानी है। #mother #women #aurat #yqbaba #yqdidi #yqtales #yq
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
मैं ख़ुद को ना बोलुगी बड़ा, 
ना होंगी बड़ी तो, क्या बो

Shivkumar

#Friendship #दोस्ती #दोस्त #nojotohindi #दिलकीबातशायरी143 दोस्ती का प्यारा रंग छाया, दिल के #रिश्ते को सजाया। #जीवन के हर मोड़ #कविता #आँचल #मुसीबतों

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile