Find the Best मुसीबतों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुसीबतों से बचने के उपाय, मुसीबतों का सामना कैसे करें, मुसीबतों से छुटकारा, मुसीबतों के गाने, मुसीबतों का गाना,
बेजुबान शायर shivkumar
White दोस्ती का प्यारा रंग छाया, दिल के रिश्ते को सजाया। जीवन के हर मोड़ पर, साथ देने वाला कोई यार। मुसीबतों में सहारा है वो, खुशियों के अंगारा है वो। हंसी-मजाक से भरी जिंदगी, मेहनत की सफलता का रास्ता है वो। जिसे देखो दिल बहक जाए, उन पलों को याद करके मुस्कराए। दोस्ती की अमरीत रूह से, हंसता हर लम्हा निकल आए। जैसे रंगीन बादलों की गति, दुनिया को आँचल से छू लेती है। यारों के हाथों में बंध जाती है, हर गम की बंधन खो लेती है। चाहे जहां भी सफर करो, दोस्ती की हो जबरदस्त नजर। उस्तादों की तरह बनकर लापरवाह, हर मुकाम पे शानदार हो जाए। चोकर जो मिले खुद को अपनाए, मुसीबतों को झेलते रहें ये दिल्लगी से। यारों की यारी, अमर राशि है, जीवन का सहारी, नहीं गुँजारी है। आज इस पंक्ति को बनाने के लिए, हम दोस्ती की बांहें फेला रहें हैं। यारों के दिल की धड़कन, ये कविता में झलक रही है। तारे हमसे नाते बनाए हैं, हर पल बदलते जैसे मौसम। दोस्ती की राहों में चलना, हर कदम जैसे ख्वाब पूरे। यारों को नहीं मिलता हमें पढ़ंध, इस काव्य की विरासत मिल जाए। यह दोस्ती का रंगीन काव्य, बनाएगा आपके दिल को रंगीन। हमारे दिल की गहराई को छूने, सूरज की किरणें यहाँ ढली हैं। नयी उम्र में जीने का हाथ पकड़ें, दोस्ती की रौशनी को फैलाएं। ये काव्य सिर्फ आपकी मेहनत से, हो जाएगा खुद ब खुद सुंदर। हम यहाँ क़लौंजी से परख कर, आपके दिल को छू लेंगे सुंदरता। सामान्य शब्दों की सजा में, इन्हीं शब्दों का जूनून, यह दोस्ती की मिठास और प्यार का गुंजारा है हमारा। ©Shivkumar #Friendship #दोस्ती #दोस्त #Nojoto #nojotohindi #दिलकीबातशायरी143 दोस्ती का प्यारा रंग छाया, दिल के #रिश्ते को सजाया। #जीवन के हर मोड़ पर, साथ देने वाला कोई यार। #मुसीबतों में सहारा है वो, खुशियों के अंगारा है वो।
#Friendship #दोस्ती #दोस्त #nojotohindi #दिलकीबातशायरी143 दोस्ती का प्यारा रंग छाया, दिल के #रिश्ते को सजाया। #जीवन के हर मोड़ पर, साथ देने वाला कोई यार। #मुसीबतों में सहारा है वो, खुशियों के अंगारा है वो।
read moreNeel Lokesh Mishra (Insta-Neel.Mishra3)
pareek boy
राधे राधे #मेहनत का #फल,* #मुसीबतों का #हल,* *और आने वाला #कल,* *सब #ईश्वर के #हाथ मे है।* #उम्मीद कभी #संसार से नही,* *संसार को रचने वाले से* *रखनी चाहिए ।।* 🙏 ©pareek official #Krishna
~Deaर~गुरुजी~
⌚वक्त है #मुसीबतों का उन्हें 🤫मुझे आजमाने दो । 🦶पैरों तले 😠रौंद दूंगा #परेशानियों को । #ज़रा 🤔मेरा ⌚वक्त तो #आने दो।
⌚वक्त है #मुसीबतों का उन्हें 🤫मुझे आजमाने दो । 🦶पैरों तले 😠रौंद दूंगा #परेशानियों को । #ज़रा 🤔मेरा ⌚वक्त तो #आने दो।
read moreशैलेंद्र उपाध्याय
#मुसीबतों से उभरती है #शख्सियत यारो जो #चट्टानों से ना ऊलझे जो झरना किस काम का।। 😎😎😎 मुसीबत क्या है कुछ नहीं
मुसीबत क्या है कुछ नहीं
read moreManish Rohila
चरणों की धूल मानता हूं कि मां ईश्वर से भी बङी है हमारी हर मुसीबतों के लिए वो दीवार बनकर खङी है। पर पिता को भूलाना भी आसान नहीं है हमारी हर मुसीबतों को मिटाने का हल वही है।। #Pooja