Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 1 माइक्रोन बराबर है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 1 माइक्रोन बराबर है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 1 माइक्रोन बराबर है.

    LatestPopularVideo

Sumit Mgr

जो है बराबर है

read more
ये मोहब्बत क्या कोई जमीन का टुकड़ा हैं
के इतनी मेरी और इतनी तुम्हारी जो है बराबर है

Shivraj Solanki

#छुवाछूत हा सब बराबर है

read more
ये दुनिया झूटी है कबीरा
सामने तो कहती है सब बराबर है
हा किसी बात का कोई भेद नहीं है 
दलित वर्ग को पानी पिला 
लोटा अलग रख देना बराबर है
चुकी वो मांस का भक्षण किया करते है
हा गलत है सबके सामने किया करते है
हा किसी बात का कोई भेद नही है
तुम सबको बताकर करते हो 
हम छुपाकर करते है ,बराबर है
 राम ने सबरी के झुटे खाये थे
ये बात भी कोरी कल्पना लगती है
 छुवा - छूत तो हर जगह चलती है
पानी भी ना पीना ऊपर से पानी पिलाना
हा किसी बात का कोई भेद नहीं है
इस बात पर हमें कोई खेद नहीं है
                    
                       शिवराज खटीक #छुवाछूत हा सब बराबर है

Radhey Ray

अब समय है हिसाब बराबर का #pmoindia

read more
जिसके हाथ में पत्थर हो,
उसके सीने में गोली होना होना चाहिए
भारतीय फ़ौज का।।
order it
#PMOindia
 #NojotoQuote अब समय है हिसाब बराबर का

Vaidya

दिल के बराबर दिमाग रखता है।।

read more

sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3

बराबर #सस्पेंस

read more
बराबर देख भी न पाए जाते हुए उसको...
आँखें कितनी कम थी आँसू बहुत ज़ियादा थे..।


                               - ख़ब्तुल
                            संदीप बडवाईक

©sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3 बराबर

Vikas Sharma Shivaaya'

बराबर #समाज

read more
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की वापिस लौटने की उम्मीद उसकी होती है जो कहीं खो गया हो ,जो पूरी तरह बदल ही गया हो वहां उम्मीद की आस बेकार है ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की आँखों में आंसू उसी के आते हैं जो रिश्तों की क़द्र करते हैं -महसूस करते हैं वर्ना मतलब के लिए रिश्ता रखने वालों की आँखों में ना तो शर्म होती है और ना ही पानी ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की रास्ते की फिक्र वो करते हैं जिन्हें हमसफ़र पर यकीन नहीं ,जिन्हें हमसफ़र पर पूर्ण विश्वास है वो कठिन से कठिन -गलत से गलत रस्ते को आसानी से संगसाथ पार कर जाते हैं ...,

आखिर में कल पढते पढ़ते कुछ अच्छा लगा ,सोचा आपके साथ साझा करूँ :-
तुमने कहा था की हम एक ही हैं 
-तो अपने बराबर कर दो ना ,
नैप्पी जब मैं बदलती हूँ 
-तुम दूध की बोतल भर दो ना , 

बस यूँ हीं एक- एक हैं कह कर 
-कहाँ जिंदगी चलती है ,
कभी तुम भी सिर दबा दो मेरा 
-ये कमीं भी खलती है ,
जब भी मैं ऑफिस जाती हूँ 
-तुम भी घर को संवार दो ना ,
तुमने कहा था की हम एक ही हैं 
-तो अपने बराबर कर दो ना ,

आओ पास बैठो कुछ बातें करें 
-कभी दिल के जख्मों को भर दो ना ,
-क्यों कहना भी पड़ता है ये 
-तुम अहसासों को समझों ना ,
-मत करो वादे आने वाले जन्मों के -इस पल तो एक ख़ुशी दो ना ,
-कभी बाज़ारों से ध्यान हटे 
-तो इस मकान को भी घर कर दो ना ,
-तुमने ही कहा था हम एक ही हैं 
-तो अपने बराबर कर दो ना ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
स्वरचित एवं स्वमौलिक 
"🔱विकास शर्मा'शिवाया '"🔱
जयपुर-राजस्थान

©Vikas Sharma Shivaaya' बराबर

Hemant Rudra Shakya

बराबर #Quote

read more
बराबर ख़फ़ा हों बराबर मनाएँ 
न तुम बाज़ आओ न हम बाज़ आएँ

- हेमन्त रुद्र शाक्य बराबर

@tul maurya(IT)

दोस्ती में सब बराबर होते है..!! 1146 #nojoto1146

read more
कौन कहता है कि
दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है
दोस्ती में सब बराबर होते है..!! दोस्ती में सब बराबर होते है..!!
#Nojoto1146

okesh sonwal

बहु और बीमारी दोनों एक बराबर है #कॉमेडी

read more

Ak Morya

दोस्ती में सब कुछ बराबर होता है #विचार

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile