Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लाठी-डंडों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लाठी-डंडों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लाठी-डंडों.

Stories related to लाठी-डंडों

    LatestPopularVideo

Devang shukla

महाराष्ट्र पालघर में पुलिस के सामने साधुओं की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई।वो कल हमारे और आपके साथ भी हो सकता है। सबको इसके खिलाफ #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqdada #yqhindi #yqquotes #MobLynching #yqstop

read more
जो आज महाराष्ट्र पालघर में साधुओं के साथ हुआ
वो कल हमारे और हमारे घरवालों के साथ भी हो सकता है।
Arise voice against mob lynching.  महाराष्ट्र पालघर में पुलिस के सामने साधुओं की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई।वो कल हमारे और आपके साथ भी हो सकता है। सबको इसके खिलाफ

Pnkj Dixit

शीर्षक ----- चौथा बंदर भूतकाल में गांधी जी के बंदर तीन चौथा बंदर वर्तमान में आया । आभा-सी जगत को दे तिलांजलि आभासी जगत को अपनाया । रिश्ते

read more
शीर्षक ----- चौथा बंदर

भूतकाल में गांधी जी के बंदर तीन 
चौथा बंदर वर्तमान में आया ।
आभा-सी जगत को दे तिलांजलि
आभासी जगत को अपनाया ।
          रिश्ते-नाते यहां बहुत से हैं 
          किस - किस का नाम बताएँ ।
          कोने में रख तीनों  बंदरों को 
          चौथे की बात बताई जाएँ ।
सब मंद-मंद मुस्कुराएगें 
जब राज की बात सुनाएंगे ।
सुबह शाम कोई समय न देखे 
आभासी पटल पर आया रहता ।
          मां -  बापू आवाज लगाते रहते 
          पर अपनी ही धुन में खोया रहता ।
          हद से ज्यादा जब सिर से ऊपर पानी
          लाठी - डंडों का इशारा किया जाता।
आया अम्मा , आया बापू , क्यों तंग करते 
सब पर झल्लाकर चिल्लाता है ।
तुम मेरी हो , और मैं हूँ तुम्हारा , कहता 
प्रेमिकाओं से जब तब बतियाता है ।
        दीदी अम्मा दादा नये रिश्ते नाते आधार बने हैं ।
        यहां  संबोधन  में एक दूसरे के सब यार बने हैं ।
        खाना - पीना , मेरा सोना बाबू  , सब होता है ।
        दिन रात आंख खोलकर चौथा बंदर सोता है ।
ये हास्य नहीं  , कटू व्यंग भी नहीं 
ये नवपीढ़ी की दारूण कहानी है ।
विज्ञान के नित दुरूपयोग  के कारण 
यहां नित बर्बाद हो रही जवानी है ।
          सुन लो ,गुन लो जीवन का सार 
           अब चौथा बंदर नहीं बचेगा "बेधड़क"
          चाहे कर लो जितना उपचार ।
२१/०६/२०१८ संशोधित ०२/०७/२०१९
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा 'बेधड़क'
..... मुजफ्फरनगर , उत्तर प्रदेश । शीर्षक ----- चौथा बंदर

भूतकाल में गांधी जी के बंदर तीन 
चौथा बंदर वर्तमान में आया ।
आभा-सी जगत को दे तिलांजलि
आभासी जगत को अपनाया ।

रिश्ते

Neophyte

लाठी!

read more
राजतंत्र की लाठी को लोकतंत्र का जामा पहना देने से 
आम इंसान को लगने वाला चोट कम नही होता!

#the quote

©क्षत्रियंकेश लाठी!

Rakesh Sunda

लाठी #कॉमेडी

read more

Sneh Sharma

लाठी #NatureLove

read more
ऊपर वाले की आवाज 
सुनाई नहीं देती महसूस होती है।
कर देखो किसी के लिए दुआ
 वो तुरंत तुम्हारे लिए कुबुल होती है ।।
 किया जो कभी फर्ज समझ भला,   
 वह भलाई कहीं ना कहीं फिर लोटती है।
बुराई के बदले बुराई ही मिलती है,
ऊपर वाले की लाठी बिन बोले बजती है।।
स्नेह शर्मा

©Sneh Sharma लाठी

#NatureLove

Sonu kumar chakand

हैंड लाठी #जानकारी

read more

DR. LAVKESH GANDHI

लाठी लाठी ही सहारा है # yqlathi yqsahara # yqbaba yqdidi #

read more
थाम थाम कर चल रहा हूँ
हाथ में लेकर लाठी
टेढ़ी मेढ़ी पथरीली राहों पर
ले कर साथी लाठी  लाठी
#लाठी ही सहारा है #
#yqlathi #yqsahara #
#yqbaba #yqdidi #

authorravin

वो पुरानी लाठी।। #Poetry

read more

Andy Mann

#पड़ी लाठी लेना #कॉमेडी

read more

Shashi Bhushan Mishra

#भरोसे की लाठी# #कविता

read more
भरोसे   की  लाठी   गई  टूट  ऐसे,
लिखा हर्फ़ मिट जाए पानी पे जैसे, 

ये  आबोहवा  भी  नहीं  रास  आई, 
बदलते  हैं  रिश्ते  भला  कैसे  कैसे, 

जो अरमान थे रह गए दफ़्न दिल में,
सियासत  मुहब्बत   हुए  एक  जैसे,

जहाँ सम हो बंधन टिकेगा वहीं पर, 
बचे   स्वार्थपरता  में   संबंध   कैसे,

सँभलकर है चलना ज़रूरी यहाँ पर, 
ये राह-ए-गुज़र  भी है मझधार जैसे,

जहाँ प्रेम विश्वास कायम हो शक पे,
न  टिकता  निराधार  ही  प्यार जैसे, 

किया सात फेरों में वादा जो 'गुंजन',
ढहा  वो  मकां  ताश  के  पत्ते जैसे, 
    --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
        चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #भरोसे की लाठी#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile