Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चीन की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चीन की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चीन की.

Related Stories

    LatestPopularVideo

POONAM TIWARI

चीन की लोक किवंदती #pasandhai #Society

read more

Mohan Sardarshahari

दीवार चीन की सी #BanditQueen

read more
मरना चाहते नहीं‌ और
जीने की राह दिखे नहीं
तब हर कतरा उबलता है
नश्तर बनकर चुभता है
वह‌ शख्स बनता जाता है
फिर दीवार चीन की सी।।

©Mohan Sardarshahari दीवार चीन की सी

#BanditQueen

Ek villain

# चीन की दादागिरी का मुकाबला Thoughts #Motivational

read more
जैसे-जैसे चीन की आर्थिक और सैन्य शक्ति बढ़ रही है वैसे-वैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर चीन सरकार की आक्रामकता भी गंभीर रूप से लेती जा रहे खासतौर पर भारत के प्रति चीन की एक अमरता नीति पकड़ी चुकी है हाल की घटनाएं दर्शाती है कि भारत प्रति जिम्मेवार सामान्य कूटनीति शिष्टाचार की सीमाओं को तोड़ते हुए खंड पन और सभ्यता की सीमाओं में प्रवेश कर चुका है इसमें से एक घटना चीन में भारत के भौगोलिक अखंडता को सीधी चुनौती दी और दूसरी में भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े प्रतीक संसद का खुलेआम खुलेआम अपमान किया 30 दिसंबर को चीन सरकार के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने एक नक्शा जारी किया इसमें लोचन प्रदेश के 15 स्थानों में नहीं छीन नामकरण की घोषणा की गई है इससे पहले 2017 में भी उसने अनाचल प्रदेश के साथ स्थानों को चीनी नामों का ऐलान किया था लकीन ताज घोषणा का सीधा संबंध चीन के नए सीमा कानून से है जो 1 जनवरी से लागू हो गया है नए नियमों की घोषणा को लेकर चीन ने दावा किया है कि उसने यह कदम चीनी लाखों के नामों का नामकरण करने के लिए उठाया है इस बार की घोषणा मात्र काली जी नहीं है बल्कि नए कानून का हिस्सा है चीन सरकार समाचार एजेंसी ने कहा है कि भूमि सीमा कानून चीनी लाखों पर चीन की स्वर्ग हो एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने पर केंद्रित है

©Ek villain # चीन की दादागिरी का मुकाबला

#Thoughts

Saakshi Kumaari

# चीन की ऐसी की तैसी!!! BookLife

read more
जब अंग्रेज़ और मुघल साम्राज्य इस भारत का कुछ नहीं बिगाड़ पाए!!
तो ये चीन आख़िर किस खेत की मूली है

# अपने असली औकात में  आ गई गया चीन!!

©Saakshi Kumaari # चीन की ऐसी की तैसी!!!

#BookLife

Ajeet Yadav

हिंदुस्तान जिंदाबाद चीन की पिटाई ऐसे ही होगी #पौराणिककथा

read more

Ek villain

# चीन की सामरिक को तोड़ने की नीति #BookLife #Society

read more
पिछले दिनों मध्य एशिया के सबसे बड़े देश का जिक्र स्थान में भारी पर पदक मचा हुआ था उस राजनीति अदालत के कारण थे लेकिन एक बड़ा कारण चीन की घुसपैठ थी पिछले दो दशकों से चीन वहां के लोगों की जमीन हड़प रहा है और 30 गरीब हकीकत में जा रहा है इसलिए भारत की बैठक की कूटनीति आय समिति चीन के फैसले मकड़जाल को भेजना जरूरी है बहुत कुछ ऐसी तरह हालत दक्षिण एशिया के देश में देखा जा सकता है विशेषज्ञ मानते हैं कि चीन के लिए एशिया दक्षिण को अपने तरह से कब्जे में लेना संभव नहीं भारत की कूटनीति धारा तेजी और मजबूत है कबाड़ के अलावा यूरोपीय देश भी चीन के विरोध कतार में खड़े तीन के पड़ोसी देश भी चाहे को आहत ऐसे हालत में भारत की शक्ति ने एक आशा की किरण है मिडिल पावर भी भारतीय नेताओं के पक्ष में है जिसमें जर्मनी जापान ऑस्ट्रेलिया और कुछ अन्य देश शामिल है मध्य एशिया में दक्षिण पूर्व एशिया में असफल होने के बाद चीन दक्षिण एशिया को अपनी तरह के देश को कोशिश कर रहा है कोशिश का मकसद भी संतुष्ट का संदेश भारत के लिए गतिविधियों भारतीय महाद्वीप के आसपास हो रही है संदेश दो टू की है चीन की दादागिरी दक्षिण एशिया में क्यों नहीं बन सकती उसकी विवेचना जरूरी है महत्वपूर्ण आर्थिक और सैनिक ताकत बनाने के बावजूद चीन की तुलना अमेरिका से नहीं की जा सकती और रवि हथियार और प्रेक्ष पात्र अमेरिका की तुलना में कमजोर है

©Ek villain # चीन की सामरिक को तोड़ने की नीति

#BookLife

Pawan

चीन की बीमारी पर कर्नाटक सरकार का अलर्ट #कविता

read more

Ek villain

# चीन की कूटनीति को मिले आक्रमक जवाब #jail #Society

read more
हाल ही में चीन ने एक दुष्प्रचार के तहत लद्दाख के बलवान में झूठा दावा करके झूठ फैलाने की कोशिश की है दरअसल चीन ने नए साल के मौके पर गवलान क्षेत्र का एक वीडियो जारी कर कर यह दावा किया है कि जिस घाटी के लिए भारत और चीन के बीच खूनी झड़प हुई थी वही इलाका अब उसका है चीन की सरकारी मीडिया ने यह वीडियो जारी कर कहा था कि गलवान में उसके सैनिक अपना राष्ट्रीय झंडा लहरा रहे थे चीन का यह वीडियो मंदारिन भाषा में जारी किया गया था जिसमें यह भी कहा गया कि हम अपनी एक जगह भी नहीं छोड़ेंगे चीन के प्रमुख अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा था कि भारत के साथ लगती सीमा के नजदीक अलवान घाटी में 1 इंच जमीन भी नहीं छोड़ेंगे इसके जरिए चीन ने यह अफवाह फैलाने की कोशिश की लद्दाख में चीन अमरीक रूप से मजबूत स्थिति में है जब चीन वीडियो पर सवाल उठाने लगे तो भारतीय सेना से ने बिना देर किए चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी पी एल ए के झूठ को बेनकाब किया और जवाब देते हुए कहा कि चीन ने गलवान घाटी के जिस इलाके में झंडा पर आया हुआ है इलाका हमेशा से उसके ही कब्जे में रहा है तथा इस क्षेत्र को लेकर कोई नया विवाद नहीं है दरअसल जिस जगह पर वीडियो शूट किया गया था वह बफर जोन के बाहर का है यह हिस्सा एलएसी पर चीन की तरफ का है इसके लिए भारतीय सेना ने दो तस्वीर जारी की जिसमें सेना के जवान तिरंगा के साथ नजर आ रहे हैं इस तरह चीन के कूटनीतिक मजदूरों एवं फर्जीवाड़े को बेहतर ढंग से जवाब दिया गया भविष्य में भी भारत को चीन की विश्वास नहीं है सालों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि चीन भारत के इलाकों को लगाए बैठा है

©Ek villain # चीन की कूटनीति को मिले आक्रमक जवाब

#jail

Ek villain

#चीन की विस्तार वादी नीति का मुखर विरोध #WorldPoetryDay #Society

read more
चीन के कर्ज देने और गुलाम बनने की नीति वैश्विक अर्थव्यवस्था में जानी पहचानी है पाकिस्तान श्रीलंका और मालदीव चीन के बड़े गद्दार हैं उसमें $6000000000 की लागत से रेल प्रयोजन निर्माण में 70% हिस्सा चीन का है ना उसकी विदेशी मुद्रा भंडार $1000000000 से नीचे पहुंच जाने से मुंडी इसको उससे एक जंग स्टेट घोषित करना पड़ा इसी प्रकार 62 अरब डॉलर की सीपीआई यानी चीन पाकिस्तान इकोनामिक कॉरिडोर में बलूचिस्तान के गद्दार पार्टी के विकास के नाम पर चीन का कब्जा कर कर्ज के जाल में फस चुके पाकिस्तान को जून 2022 तक डॉलर का कर्जा चुकाने के लिए कर्ज लेने की स्थिति बनी हुई है इनके डेढ़ अरब डॉलर का कर्जा चुकाने के लिए कर्जा लेने की स्थिति बनी हुई है चीन के डेढ़ अरब डॉलर कर्ज के बदले श्रीलंका को हंबनटोटा बंदरगाह सपना पढ़ा हाल ही में कोलंबो बंदरगाह भी चीन को दे चुका है नेपाल की आर्थिक और कूटनीतिक समस्याओं में भी घुसकर चीन अपना विस्तार करने में लगाएं वर्ष 2017 में चीन ने $1000000000 की रकम का कर्जा तथा ब्लैक एंड रोड के तहत $30000 का निवेश करने में मन गोलियों के लिए इस ग्रुप से बाहर निकालना आसान नहीं है विश्व बैंक के अनुसार वर्ष 2018 में ही लोगों की जीडीपी का 30% पहुंच गया है राजस्थान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है जिसमें कुल विदेशी कर्ज में $1 निवेश किया था

©Ek villain #चीन की विस्तार वादी नीति का मुखर विरोध

#WorldPoetryDay

Mithilesh

चीन की लड़की ने जीत की आग लगा दी #जानकारी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile