Find the Latest Status about मुल्तानी मिट्टी कहाँ मिलती है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुल्तानी मिट्टी कहाँ मिलती है.
Shreyansh Gaurav
White "यें नींद कहाँ रहतीं है" रात में सुकून की नींद आये, इक़ अरसा गुज़र गया है..! इक़ पल सोता में हूँ, नींद खुल जाती है, रात भर जागते रहता हूँ..! क्या हुआ है नींद को कोई कुछ बता सकता है क्या.! यें मुझसे क्यूँ रूठी है कोई सुलझा सकता है क्या..! चलती रहतीं है रात अपनी रफ्तार से हौले हौले..! रात में घड़ी की सुईयों की आवाज़ लगातार टिक टिक करतीं रहतीं है..! यें टिक टिक की आवाज़ कानो में भी लगातार गुज़ती रहतीं है..! चाहता हूँ मैं भी सो जाऊ इस नींद का कोई पता बताओ यें नींद अब कहाँ रहतीं है..!! ©Shreyansh Gaurav #goodnightimages #नींद अब कहाँ रहतीं है
#goodnightimages #नींद अब कहाँ रहतीं है
read more- Arun Aarya
17-02-2025 अच्छे नर को अच्छी मादा नहीं मिलती , रंगीन मिलती है उसे सादा नहीं मिलती ! वाक़ई यही कलयुग है मेरे दोस्त मेरे भाई ,, मर्यादा वाली मोहब्बत में कभी राधा नहीं मिलती..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #Krishna #राधा नहीं मिलती
Ashraf Fani
White फिर उसी राह पे हैं हम निकले फिर नये कांटों से उलझने को माना हम ढीठ सही, वो भी तो है मामला है कहाँ सुलझने को ©Ashraf Fani फिर उसी राह पे हैं हम निकले फिर नये कांटों से उलझने को माना हम ढीठ सही, वो भी तो है मामला है कहाँ सुलझने को #ashraffani
फिर उसी राह पे हैं हम निकले फिर नये कांटों से उलझने को माना हम ढीठ सही, वो भी तो है मामला है कहाँ सुलझने को #ashraffani
read moreRohan Roy
White अगर हार कर ही, जीत मिलती है। तो उस जीत के लिए, हारना भी जरूरी है। ©Rohan Roy अगर हार कर ही, जीत मिलती है। | #RohanRoy | #dailymotivation | #motivation_for_life | #rohanroymotivation | positive life quotes
अगर हार कर ही, जीत मिलती है। | #RohanRoy | #dailymotivation | #motivation_for_life | #rohanroymotivation | positive life quotes
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी हालातो ने हदे पार कर दी राजनीतियों ने हवा पानी मुल्क की खराब कर दी दाना पानी से मोहताज होकर वेवशी के शिकार थे किस्मत परदेश में चमक जाये शायद मेरा परिवार कुंठाओ से उभर जाये बस इसी बोझ को लेकर आज कैदी और जंजीरो में जकड़े नजर आ रहे है विश्वगुरु और विकसित भारत में मानक मानवता के मिट्टी में मिलाये जा रहे है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #good_night मानक मानवता के मिट्टी में मिलाये जा रहे है
#good_night मानक मानवता के मिट्टी में मिलाये जा रहे है
read moreAshok Verma "Hamdard"
White अभी मिट्टी से जुदा हुआ नहीं हूँ, थका हूँ पर कहीं रुका नहीं हूँ। गिराया वक्त ने, संभलता गया मैं, हारा जरूर हूँ, मगर झुका नहीं हूँ। तेरी राहों का राही बनूं कैसे, मैं कारवां हूँ, मगर रास्ता नहीं हूँ। बिखरने की सज़ा वक्त ने दी है, मगर ख़ुद में मैं अब तक मिटा नहीं हूँ। पिता का अक्स हूँ, पहचान यही है, पर अब तक खुद को तराशा नहीं हूँ। मंजिल मेरी भी होगी एक दिन, सफ़र में हूँ, पर अभी ठहरा नहीं हूँ। भूखा हूँ पर गैर का लूटूं ये मुमकिन नहीं, मैं मेहनत का हूँ, सौदा सस्ता नहीं हूँ। तुम संग हूँ, पर दिल से दूर हूँ शायद, खुद का भी हूँ, तेरा भी पूरा नहीं हूँ। अशोक वर्मा "हमदर्द " ©Ashok Verma "Hamdard" मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं
मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं
read moreShalini Nigam
मिट्टी होने से पहले, "क्यूं ख़ाक होना" जब ~अन्त~ पता है.. "सबको" जलना है.!_ "~खुश~ रहना सिखो.!!" ©Shalini Nigam #मिट्टी #Nojoto #yqdidi #yqbaba #Love #Life #Poetry #poem
Parasram Arora
White ये देह तो एक मुट्ठी धूल से बना हुआ खिलौना हैँ इस खिलोने से. थोड़ी देर खेल लेना क्योंकि टूटने का खतरा मंडरा. रहा हैँ सिर पर ©Parasram Arora खिलौना मिट्टी का
खिलौना मिट्टी का
read moreGeeta khati
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset इस दुख भरे मन में एक अजब सी वेदना उठती। पर तू नहीं दिखती मुझको तेरी यादें मन में रहती। दीदी तेरी एक झलक देखने को। अब ये आंखे बहुत तरसती। ©Geeta khati दीदी कहाँ हो तुम
दीदी कहाँ हो तुम
read moreAnjali Singhal
"खुमार है अब कहाँ जाएगा! इश्क़ भरेगा पहले दिल में फिर दर्द देकर जाएगा!!" #AnjaliSinghal #Shayar#loveshayari love #lovestatus #status nojo
read more