Nojoto: Largest Storytelling Platform

New संतुष्ट पोर्टल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about संतुष्ट पोर्टल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संतुष्ट पोर्टल.

    LatestPopularVideo

Dinesh Yadav

बोर्ड पोर्टल #न्यूज़

read more

Santusht jindal

संतुष्ट #ਕਵਿਤਾ

read more
मैं कविता नहीं एहसास लिख रहा हूँ
आज तुम्हारे लिए कुछ ख़ास लिख रहा हूँ

जब मैं तुमसे मिला, तुम अलग सी लगी
हम रोज़ मिलने लगे , फिर दूर हो गए
आज तुमसे मिलने की आस लिख रहा हूँ
तुम्हारे लिए कुछ खास लिख रहा हूँ

अजनबी से तुम पहचान बन गयी
पहचान बढ़ते बढ़ते जान बन गयी
मेरी जान तुमको जीने की प्यास लिख रहा हूँ
तुम्हारे लिए कुछ खास लिख रहा हूँ

तेरे आने - जाने से मैं यूँ शायर बना
शब्द काग़ज़ पे कैसे बैठते , पता ही नहीं
आपने सीने में दबी साँस लिख रहा हूँ
सच तुम्हारे लिए कुछ खास लिख रहा हूँ संतुष्ट

MUKESH KUMAR

संतुष्ट।।

read more
Quotes on world खुशी और उदास को जिंदगी बना लो ,क्योंकि हमेशा तुम्हारे हिसाब से नहीं मिलेगा। किराएदार है हमलोग चाहे इस शहर के हो या देश (दुनिया) के कुछ हमारा नही है।
इसलिए ज्यादा पाने  की इच्छा और खोने का डर अपने अंदर मत रखो।!

©MUKESH KUMAR संतुष्ट।।

Aerials 255

राहत नही है मुझे।
ना ही चाहिए।

संतुष्ट हूँ लेकिन,
जो मिला है उस से। #राहत #संतुष्ट

Parasram Arora

संतुष्ट जीवन

read more
तुमयदी एक  संतुष्ट जीवन चाहते  हो
तो तुम्हे अतीत  की कुरूप  यादो की अंतऐष्टि  करनी पड़ेगी

सवालिया निशान  जिनप्रश्नों पर  अभी तक  लगे हुए  है
उत्तरों के लिये  तुम्हे  वर्तमान की   खाक छाननी पड़ेगी

जिस दर्द को  तुमने आकार दीया है स्याही से
उसकी अभिव्यकती के लिये. कविता एक लिखनी पड़ेगी

तुम्हे बहती नदी का  नीर  बनना पढ़ेगा 
और मृग मारिचिका की हदे तुम्हे पार करनी  ही पड़ेगी  

जिंदगी  छोटी  हो या  वो.बड़ी हो
पल पल  आती  आँधियो से  तुम्हे लड़ाई  लड़नी पड़ेगी

©Parasram Arora संतुष्ट जीवन

Imran Shekhani (Yours Buddy)

शुभी

आबले - छाले मुतमइन - संतुष्ट

read more
सुनो! ये आबले हैं दिल के, यूँ दिखाई ना देंगे,
लफ़्ज़ वालों को सन्नाटे के शोर सुनाई ना देंगे।

मुतमइन है वो ये सोच कि बुझ चुका है चराग़,
हम भी अड़े हैं ज़िद पे, सूरज को रौशनाई ना देंगे। आबले - छाले
मुतमइन - संतुष्ट

Sächîñ Shârmä

में संतुष्ट हूँ #Navraatra

read more
ना इच्छा रखता हूँ 
मैं ज्यादा की ।
मैं सन्तुष्ट हूँ,
माता जो तूने दिया है ।।

©Sächîñ Shârmä में संतुष्ट हूँ 

#Navraatra

anshu Parouha

#सफलता और संतुष्ट जीवन #kahaaniyan #Motivational

read more

Seema Nirankari

ख़्वाब भी संतुष्ट हो गए...

read more
ना जानें क्यों मेरे ख़्वाब भी सन्तुष्ट हो गए
जब तूने ख़्वाबों में आके कहा की हम तेरे हो गए... ख़्वाब भी संतुष्ट हो गए...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile