New नागरिकों के मौलिक अधिकार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नागरिकों के मौलिक अधिकार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नागरिकों के मौलिक अधिकार.

Stories related to नागरिकों के मौलिक अधिकार

F M POETRY

#मेरी आँखों के...

read more
White मेरी आँखों के तुम नज़ारे हो..

हम तुम्हारे हैं तुम हमारे हो..


यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #मेरी आँखों के...

Chandni Khatoon

मतदान के अधिकार का आप सब सही उपयोग करें आपका एक वोट हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसे समझना चहिए वर्ना बिना सोचे समझे वोट देते रहेंगे

read more
White  बड़ी मुश्किल से मिला है हमें अधिकार मतदान का
हमारे मुल्क की भलाई के लिए, चुनाव करो एक अच्छे इंसान का।
ना धर्म देखो ना जाती, बन जाओ तुम निस्वर्थी
गांधीवादी जिसमे झलके, तुम्हारा ऐसा हो प्रत्याशी।
ये देश नहीं बिकने देना हर ज़ुल्मों का बदला लेना,
ताक़त अपनी दिखलादो तुम, बस इतना था मुझको कहना।
जो मौका तुम सब ने पाया है ये पाँच साल में आया है,
सोचो समझो गहराई से के किसने वादे करके तोड़े
और किसने वादों को निभाया है।
गुज़रे सालों में झाँको अब क्या खोया और क्या पाया है,
जो सोचो तो मुद्दे हैं कई कुछ तो हमने दर्शाया है
उन पुलवामा के जवानो को दिल्ली जाते किसानो को,
हाथरस की बेटी को सड़क पर जली उस देवी को
ना हम भूलें हैं ना तुम भूलो अब वक़्त है
सब अपनी-अपनी आँखें खोलो।
बड़ी मुश्किल से मिला है हमें अधिकार मतदान का
हमारे मुल्क की भलाई के लिए, चुनाव करो एक अच्छे इंसान का।

©Chandni Khatoon मतदान के अधिकार का आप सब सही उपयोग करें आपका एक वोट हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसे समझना चहिए वर्ना बिना सोचे समझे वोट देते रहेंगे

Parasram Arora

किसी के लिए

read more
White इस जहाँ मे कोई भी किसी के लिए आंसू नही बहाता 

सब अपने गमो को याद कर    
मातम मनाते है

©Parasram Arora किसी के लिए

हिमांशु Kulshreshtha

लोगों के

read more
White लोगों के 
फरेबी चेहरे देख कर, 
जज़्बातों से रिस रहा हूँ ,
दिल और दिमाग की 
इस रस्साकशी में, 
मैं पिस रहा हूँ ...!!!!

©हिमांशु Kulshreshtha लोगों के

Parasram Arora

जवानी के चिन्ह

read more
White उम्र के इस आखिरी 
पढ़ाव पर अपने चेहरे 
 क़ी झुर्रिया देख कर 
हम घबरा गए है 

फिर भी हिम्मत कर 
आईने से रूबरू होते  है अक्सर
हम 
 
और करते है असफल कोशिस 
अपनी झुर्रियो के नीचे  छुपे हुए 
 जवानी के चिन्ह

©Parasram Arora  जवानी के चिन्ह

हिमांशु Kulshreshtha

कर के..

read more
Unsplash कर के 
मोहब्बत भरपूर तुमसे ..
हिस्से में 
सिर्फ तेरी बेरुखी के हक़दार हुए .. 
ख़बर भी ना लगी 
कब दिल खो गया
कब तेरी चाहतों के 
शिद्दत से तलबगार हुए ..

©हिमांशु Kulshreshtha कर के..

Indian Kanoon In Hindi

सूचना का अधिकार अधिनियम कानून :-

read more
सूचना का अधिकार अधिनियम कानून :- 

* सूचना का अधिकार अधिनियम (Right to Information Act) भारत के संसद द्वारा पारित एक कानून है जो 12 अक्तूबर, 2005 को लागू हुआ (15 जून, 2005 को इसके कानून बनने के 120 वें दिन)। भारत में भ्रटाचार को रोकने और समाप्त करने के लिये इसे बहुत ही प्रभावी कदम बताया जाता है। इस नियम के द्वारा भारत के सभी नागरिकों को सरकारी रेकार्डों और प्रपत्रों में दर्ज सूचना को देखने और उसे प्राप्त करने का अधिकार प्रदान किया गया है। जम्मू एवं काश्मीर मे यह जम्मू एवं काश्मीर सूचना का अधिकार अधिनियम 2012 के अन्तर्गत लागू है।

* आरटीआई शिकायत :- यदि आपको किसी जानकारी देने से मना किया गया है तो आप केन्‍द्रीय सूचना आयोग में अपनी अपील / शिकायत जमा करा सकते हैं।

* अपनी अर्जी कहाँ जमा करें? :- आप ऐसा पीआईओ या एपीआईओ के पास कर सकते हैं. केंद्र सरकार के विभागों के मामलों में, 629 डाकघरों को एपीआईओ बनाया गया है. अर्थात् आप इन डाकघरों में से किसी एक में जाकर आरटीआई पटल पर अपनी अर्जी व फीस जमा करा सकते हैं. वे आपको एक रसीद व आभार जारी करेंगे और यह उस डाकघर का उत्तरदायित्व है कि वो उसे उचित पीआईओ के पास भेजे।

* क्या इसके लिए कोई फीस है? इसे कैसे जमा करें? :- एक अर्ज़ी फीस होती है. केंद्र सरकार के विभागों के लिए यह 10रु. है. हालांकि विभिन्न राज्यों ने भिन्न फीसें रखीं हैं. सूचना पाने के लिए, आपको 2रु. प्रति सूचना पृष्ठ केंद्र सरकार के विभागों के लिए देना होता है. यह विभिन्न राज्यों के लिए अलग- अलग है. इसी प्रकार दस्तावेजों के निरीक्षण के लिए भी फीस का प्रावधान है. निरीक्षण के पहले घंटे की कोई फीस नहीं है लेकिन उसके पश्चात् प्रत्येक घंटे या उसके भाग की 5रु. प्रतिघंटा फीस होगी. यह केन्द्रीय कानून के अनुसार है।

* क्या सूचना प्राप्ति की कोई समय सीमा है? :- हाँ, यदि आपने अपनी अर्जी पीआईओ को दी है, आपको 30 दिनों के भीतर सूचना मिल जानी चाहिए. यदि आपने अपनी अर्जी सहायक पीआईओ को दी है तो सूचना 35 दिनों के भीतर दी जानी चाहिए. उन मामलों में जहाँ सूचना किसी एकल के जीवन और स्वतंत्रता को प्रभावित करती हो, सूचना 48 घंटों के भीतर उपलब्ध हो जानी चाहिए।

©Indian Kanoon In Hindi सूचना का अधिकार अधिनियम कानून :-

Priyawant Markamji

काशी के पंडित

read more
kasi ke pandit

©Priyawant Markamji काशी के पंडित

Ghanshyam Ratre

जंगलों के पशुओं पक्षियों के जीवन

read more
जंगल उपवन के छेड़छाड़ पेड़ -पौधों की कटाई कर रहें हैं।
वन्य प्राणी पशु-पक्षियों का जीवन संकटों से प्रभावित हो रहें हैं।।
जंगल में रहने वाले पशु-पक्षियां गांवों- शहरों में आ रहें हैं।
खेती-बाड़ी फसल को उजाड़ कर बर्बाद कर रहे हैं।।

©Ghanshyam Ratre जंगलों के पशुओं पक्षियों के जीवन

F M POETRY

#समंदर के किनारे आ के अक्सर..

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset समंदर के किनारे आ के अक्सर बैठ जाता हूँ..

सुना है दिल के दर्द-ओ-ग़म समंदर सोख लेता है..


यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #समंदर के किनारे आ के अक्सर..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile