Find the Best नागरिक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइकहरी नागरिकता क्या है, नागरिकों के मूल अधिकार, नागरिकों के मौलिक अधिकार, नागरिकों के मूल कर्तव्य निबंध, नागरिकों के मूल कर्तव्य,
अदनासा-
बेजुबान शायर shivkumar
White मतदान करो यह सब दानों में , लोकतंत्र को महान मजबूत करता है । विश्व का सबसे बड़ा, न्यारा हमारा संविधान ।। बनना है अगर जिम्मेदार नागरिक तुम्हें तो कर लो मतदान । चाहिए हो अगर जन कल्याणकारी ये सरकार तो फिर मतदान करो ।। झेला था गुलामी का दंश सैकड़ो वर्षों तक भारतवासियों ने देकर कुर्बानियां लाखों की तब हमने यह आजादी पाई है ।। नहीं हो अब गुलाम तो निर्भीक होकर तुम मतदान करो । करना है अगर सशक्त राष्ट्र का निर्माण तो उठो फिर और जाकर मतदान करो ।। नेताओं की जवाब देही तय करनी है तो फिर मतदान करो । जाति, संप्रदाय,धर्म से ऊपर उठो और फिर निष्पक्ष होकर मतदान करो ।। चयनकर शिक्षित,योग्य उम्मीदवार का फिर तुम मतदान करो । हो अगर जागरूक नागरिक तो ना रुको घर में तुम मतदान करो ।। एक-एक मत होता है ये अनमोल ना बेचो इसे मदिरा,रुपए पैसों से । ,जात,बिरादरी में और फिर तुम अपना मतदान करो ।। राष्ट्र में बहुत सारी समस्याएं ये कैसी फैली है जनता शिशिर भी जिनसे ये पीड़ित है , तो फिर चुनो अच्छी सुलझी सरकार और फिर मतदान करो ।। ©Shivkumar #election_2024 #election #electiontime #election2025 #election2026 #Nojoto #मतदान मतदान करो यह सब दानों में लोकतंत्र को महान #मजबूत करता है विश्व का सबसे बड़ा,
#election_2024 #election #electiontime #election2025 #election2026 #मतदान मतदान करो यह सब दानों में लोकतंत्र को महान #मजबूत करता है विश्व का सबसे बड़ा,
read moreअदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 https://youtube.com/shorts/R2v1-6xOcMk?si=ZqOzTmZ15ZXngBgb #हिंदी #जन्म #हवाईजहाज़ #नागरिक #नियम #देश #जिजीविषा #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreAditi Agrawal
जिम्मेदार नागरिक जिम्मेदार नागरिक है हम इस देश के क्या अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं? जरूरत है इस देश को हमारी क्या हम उसकी जरूरत पूरी कर पा रहे है? बच्चो को घर में रहने की एहमियत सीखा रहे है, लेकिन क्या खुद घर पर रहे पा रहे है? जब साथ चाहिए अपनो को हमारा तभी हम उनसे दूर जा रहे है... जब पूछे हमसे सवाल कोई की – जिम्मेदार नागरिक क्या होता है? तो हम अपनी बेशर्मी का परचम लहराए जा रहे है। खुद को जिम्मेदार बता के.. अच्छी जिम्मेदारी निभा रहे है...👏👏 ©Aditi Agrawal दिल पर लगेगी तभी तो बात बनेगी। #best_poetry #wordsmith #wisdomwords #latest #Trending #kavi #Poet #Jimmedari #नागरिक #PoetInYou
दिल पर लगेगी तभी तो बात बनेगी। #best_poetry #wordsmith #wisdomwords #latest #Trending #kavi #Poet #Jimmedari #नागरिक #PoetInYou
read morejagmag
मेरे अपने देशवासियों।। आज भारत के स्वतंत्रता दिवस पर भारत की बेटी का भारत माता के पावन चरणों में सादर नमन और सभी भाई बहनों को हार्दिक बधाई।। भारत विश्व का एक ऐसा अकेला देश है जहाँ हमें अनेकता में एकता देखने को मिलती है।। मैं भुमिका बनाने में समय व्यर्थ ना करते हुए अपने उद्देश्य को स्पष्ट करने चाहुंगी।। मेरा ये सम्बोधन भारत के प्रत्येक नागरिक को है क्योंकि हम आम नागरिकों से ही परिवार, मुहल्ले, गाँव, शहर, जिले, राज्य और वस्तुतः हमारा प्यारा भारतवर्ष बना है।। यह कह देना कि सारा दायित्व सिर्फ सरकार का या सीमा पे मौजूद हमारे जवान भाईयों का है ये इंसाफ नहीं है। हम देश के वासी है और सत्य तो यह है कि हमारा प्यारा भारत अभी भी पूर्णतः आजाद नहीं है।। हम आपसी वैमनस्य, जातिवाद, बेरोजगारी, हिंसा जैसी भयानक बेड़ियों में फंसे हुए है।। शरीर का कोई एक अंग रोगग्रस्त हो तो, परिवार का कोई एक सदस्य मुश्किल में हो तो भला बाकी सदस्य कैसे खुशहाल रह सकते है।। हम एक स्वस्थ एवं मजबूत भारत का निर्माण तब ही कर सकते है जब की प्रत्येक नागरिक आर्थिक, सामाजिक, मानसिक, शैक्षिक तौर पर मजबूत हो।। इसके लिए विचारणीय उपाय है।। प्रत्येक नागरिक को अपने देश के प्रति जागरूक होना चाहिए। आपको खुद का निर्माण करने के लिए प्रयत्नशील होना चाहिए। देश का निर्माण स्वत: निश्चित हो जाएगा।। आपसी प्रेम को बनाये रखे, जातिवाद से ऊपर उठे। मानववाद अपनाये।। सभी धर्मों का सम्मान करे ।। कम से कम एक बच्चे की शिक्षा का भार उठाये। अपने खाली वक्त में नि:शुल्क शिक्षा दे।। अपने कार्य क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करे।। अनुशासन को मूल मंत्र बनाये। अपनी मिट्टी से प्रेम करे। स्मरण रहे देश प्रेम सभी प्रेमों से ऊंचा है। मानव धर्म सब धर्मों में श्रेष्ठ है।। भारत माता को इस स्वतंत्रता दिवस पर इन बिमारियों से मुक्त कराये। आइये अपने भारत का निर्माण करे।। जय हिंद जय भारत मुझे गर्व है मैं भारतीय हूँ। मुझे गर्व है मैं भारतीय हूँ। जय हिंद जय भारत।।। आपका देश है आप भी देश के लिए जो हो सके करे।।
मुझे गर्व है मैं भारतीय हूँ। जय हिंद जय भारत।।। आपका देश है आप भी देश के लिए जो हो सके करे।।
read moreabhisri095
India quotes गणतंत्र दिवस (कब,क्या,क्यों) #NojotoQuote कुछ विचार -कुछ सवाल ।। 70th वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक सुभकामनाये।। क्या है गणतंत्र, गणतंत्र अर्थात "जनता के द्वारा जनता के लिए शाशक" हमारे देश को आजादी 15 अगस्त 1947 में मिली गणतंत्र का सीधा मतलब संविधान से होता है क्योंकि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लिखा गया अर्थात लागू हुआ।।
कुछ विचार -कुछ सवाल ।। 70th वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक सुभकामनाये।। क्या है गणतंत्र, गणतंत्र अर्थात "जनता के द्वारा जनता के लिए शाशक" हमारे देश को आजादी 15 अगस्त 1947 में मिली गणतंत्र का सीधा मतलब संविधान से होता है क्योंकि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लिखा गया अर्थात लागू हुआ।।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited