Nojoto: Largest Storytelling Platform

New राजघरानों ज़ीरो बनावानी रीत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about राजघरानों ज़ीरो बनावानी रीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राजघरानों ज़ीरो बनावानी रीत.

    PopularLatestVideo

Reet

रीत #विचार

read more
मालूम है के मंजिल है दूर 
मगर हम भी जिद्दी है तुझे पाकर रहेंगे,,,, रीत

©Reet,,,,,,,, रीत

shad_ansari_01

रीत #Shayari

read more
मिलते हैं दो दिल मोहब्बत में 
फिर मिलकर  बिछड़ भी जाते हैं 

चलो हम मिलकर मोहब्बत की 
ये रीत बदल देते हैं !

            sd_writes_01 रीत

S ANSHUL'यायावर'

रीत

read more
जब जब आंधी आती है ,
तो पेड़ उखड़ जाते है,
तूफान भी अक्सर ,
कई बस्तियां उजाड़ जाते है।

कभी कभी लोग प्यार में,
हद से गुजर जाते है।

आते जाते हुए अजनबी भी,
कभी कभी दिल चुरा जाते है।
दिल्लगी के चक्कर में लोग,
अपना ही खसारा कर जाते है।

संभल के रहिए इस दुनिया में जनाब,
यहां लोग अपनों को भी पराया कर जाते है रीत

Vishal Chavan

#रीत

read more
अशी रीत नसेल जरी, तरी ऐक काय म्हणतोय माझा जीव..
सती शिवासाठी मेली होती, पण तरीही मेला नाही शिव...
प्रेमात आजवर, जे काही अधूरे किस्से..
तू-मी ती सारी, करू पूर्ण उणीव...

Vishaal/Aadinaath 
13-07-21

©Vishal Chavan #रीत

Neophyte

रीत!

read more
मेरे सिवा किसी का साथ कैसे निभाती होगी
वो किसी दूसरे को हाथ कैसे लगाती होगी

जिस बेफिक्री से गुज़र हुई उसकी मुझ संग
अब तो ख्वाहिशें भी नही बताती होगी

वो जो मुझसे नज़रो से शरारत किया करती थी
अब किसी से नज़र मिले तो,नज़र झुक जाती होगी

उसके हँसी पर यकीं करने वालो तुम्हे क्या खबर
वो मुझे याद कर रोती होगी,सो जाती होगी

मेरे संग उसकी सूरत कुछ और होती थी
तुम्हे वो कोई और चेहरा दिखाती होगी

जैसे मैं बताता हूँ हर महफ़िल में हाल उसका
क्या वो भी सबको मेरे बारे में बताती होगी

ये किसने बनाये अटूट रीत जमाने के
वो रीत निभाते हुए मर जाती होगी

©क्षत्रियंकेश रीत!

Bhaskar Kavi

रीत

read more
मां-बाप के सपनों का ख्याल रखना चाहिए था।
मैंनें लिखना तब शुरू किया जब पढ़ना चाहिए था।। रीत

Ripudaman Jha Pinaki

चुप रहिए सब दुःख सहिए तब आप भले कहलाएंगे।
जब मुँह खोलेंगे हक़ के लिए तब आप बुरे बन जाएंगे।
इस  दुनिया  की  है रीत यही जैसे चलता  है चलने  दें-
आवाज़  उठाने  जाएंगे  तो  फिर  बाग़ी  कहलाएंगे।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #रीत

अर्पिता

कैसी रीत हैं........
हर जगह एक पर्चा दिखाना पड़ता हैं,अपनी पहचान के लिए
काश! एक पर्चा ऊपर वाले ने भी थमाया होता,
फिर किसी और पर्चे कि जरूरत ही नही रहती.....

©अर्पिता #रीत

sanjay " jalim"

# रीत #

read more
फूलों सी नाजुक मेरी बहना कली 
एक हज़ारों में मेरी बहना भली
बेटी धन पराया ये घटिया सोच खली
ज़ालिम  रीत के चलते ढ़ेरों बहना जली

©sanjay jalim # रीत #

Reet

रीत,,,,,

read more
यूं ही नहीं किरदार हमारा खास है
हममें जरूर कोई तो बात है,,,, रीत

©Reet,,,,,,,, रीत,,,,,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile