Find the Latest Status about लिखना खत लिखना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लिखना खत लिखना.
Kiran Chaudhary
Unsplash Instant messaging के इस दौर में मुझे खत लिखना पसन्द है।। ©Kiran Chaudhary Instant messaging के इस दौर में मुझे खत लिखना पसन्द है।।
Instant messaging के इस दौर में मुझे खत लिखना पसन्द है।।
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
उतार दो अपने बदन की हरारत मुझ पर, इस सर्द दिसंबर को जून कर दो। लहू में बसा है अब तेरा शरारत का सफर, मेरे ख्वाबों को शोलों सा सुलगा दो। जाग रहा है इश्क़ का कबूतर खत पर, तेरे अंगों की महक में बिखेर दो। मेरे होठों पे उकेर, अपनी सासों की लकीर, इस रात को मुझे अपने बदन में बसा दो। भड़क रही है आग तेरे बदन की लहरों में, तेरी छुअन से हर नस को झुलसा दो। कबसे क़ैद है इश्क़ का ये सिपाही, अपने कोमल स्पर्श से आज़ाद कर दो। हर सांस तेरे रिदम से बंधी है अब, तेरे बदन की नर्म लकीरों में खो जाने दो। हवाओं में मिलकर जलते हुए इन लम्हों को, मेरी हर शरारत को ख़ुद में समा लो। ©theABHAYSINGH_BIPIN #erotica उतार दो अपने बदन की हरारत मुझ पर, इस सर्द दिसंबर को जून कर दो। लहू में बसा है अब तेरा शरारत का सफर, मेरे ख्वाबों को शोलों सा सुलग
#erotica उतार दो अपने बदन की हरारत मुझ पर, इस सर्द दिसंबर को जून कर दो। लहू में बसा है अब तेरा शरारत का सफर, मेरे ख्वाबों को शोलों सा सुलग
read moreCalmKrishna
White _______________ ©CalmKrishna #मन #कविता #लिखना shayari in hindi shayari on life
azad satyam
लिखना चाहता हूं तुम्हे, दिल के कोरे कागज पर लेकिन बयां कर सके जो तारीफ तेरी, वो अनकहे अल्फ़ाज़ कहां से लाऊं 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #ek_panchi_diwana_sa ©azad satyam लिखना चाहता हूं तुम्हे, दिल के कोरे कागज पर लेकिन बयां कर सके जो तारीफ तेरी, वो अनकहे अल्फ़ाज़ कहां से लाऊं 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #ek_panchi_diw
लिखना चाहता हूं तुम्हे, दिल के कोरे कागज पर लेकिन बयां कर सके जो तारीफ तेरी, वो अनकहे अल्फ़ाज़ कहां से लाऊं 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 ek_panchi_diw
read moreBh@Wn@ Sh@Rm@
White ।।शहीद् का आखिरी खत ।। खत लिख रहा हु मां तुझे, लिख रहा अपना हाल हुं तुम चिंता ना करना मां , मै अपनी भारत माँ के पास हुं बड़े प्यार से रखती मुझको,अपनी ममता का आँचल फैला देती नींद मुझे जब आती हे ,अपनी बाहों मे मुझे सुला लेती तेरी जैसी ही तोह मूरत हे ,मै रोज ख्याब मे मिलता हुं मै उसका भी लाल हु मां , तभी बार्डर पर रहता हुं तूने जन्म देकर मुझे ,सौपा भारत मां के हाथों मे उसकी रक्षा करना ,मुझे बताया तूने हर बात मे लिख रहा हुं खत मे जो हकीकत मेरी हे पड़ के रोना नही मां ,तुझे सौंगध मेरी हे मै आऊ जब लिपट कर तिरंगे मे देख मुझे ना हार तु जाएगी वादा कर मां अपने लाल को अश्रु ना चढ़ायेगी मुस्करा कर भारत माँ की गोद मे मुझे सुलाएगी लूंगा फिर जन्म हर जन्म तेरा लाल बन कर हर जन्म मां मुझे तु सैनीक ही बनाएगी हर जन्म मां मुझे तु सैनीक ही बनाएगी।। ।।भावना शर्मा ।। ©Bh@Wn@ Sh@Rm@ #शहिद् का आखिरी खत
#शहिद् का आखिरी खत
read moreSonal Panwar
White ऐसा लगता है कभी कि कुछ लिखना चाहूं तो शब्दों का साथ नहीं मिलता, पल में बदल जाता है यहां ज़िंदगी का हर एक मंज़र, कब क्या हो जाए क्या पता ये कोई भी नहीं जानता । ©Sonal Panwar कुछ लिखना चाहूं ✍️शब्दों का साथ नहीं😔✨ #writing #writer #Poetry #Nojoto
Jayesh gulati
White संवार दे। (read full in caption) ©Jayesh gulati तू आ कभी और मेरे बाल सवार दे । आ कर मेरा ये हाल सवार दे ।। देखो मेरी आंखों से, कभी तुम खुद को भी । छू कर इस बीमार की, तबियत सवार दे ।। कर
तू आ कभी और मेरे बाल सवार दे । आ कर मेरा ये हाल सवार दे ।। देखो मेरी आंखों से, कभी तुम खुद को भी । छू कर इस बीमार की, तबियत सवार दे ।। कर
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
मेरे मरनें के बाद, मेरी कहानी लिखना. कैसे बर्बाद हुई, ये जवानी लिखना... और लिखना की मेरी जिंदगी खुशी को कैसे तरसी, कैसे बरसा मेरी आँखों से पानी लिखना... और लिखना की रोते समय न ही मुझे कांधा मिला और न ही आँसू पोछे गए, न ही मुझे समझा गया, न ख्याल रखा गया और न ही सपोर्ट किया गया वो परेशानी लिखना... और लिखना की उसका इंतजार तो बहुत था, आखरी साँसों में वो हिचकियों की कहानी लिखना... और लिखना की मरते वक्त भी दिल देता था दुआ उसको, हाथ बहार थे कफन से, ये निशानी लिखना... ©Matangi Upadhyay( चिंका ) ये निशानी लिखना 🌞🤔 #matangiupadhyay #Nojoto #chinkathewriter #matangiupadhyay #लव #Life #शायरी #Love
ये निशानी लिखना 🌞🤔 #matangiupadhyay #chinkathewriter #matangiupadhyay #लव Life #शायरी #Love
read more