Nojoto: Largest Storytelling Platform

New संग संग चल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about संग संग चल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संग संग चल.

theABHAYSINGH_BIPIN

#Newyear2024-25 तुम समझती तो ऐसी दूरी नहीं होती, बिछड़ने की कोई मजबूरी नहीं होती। तुम चलती मेरे साथ हाथ पकड़कर, आज फ़ासले और ये बेरुख़ी नह

read more
New Year 2024-25 तुम समझती तो ऐसी दूरी नहीं होती,
बिछड़ने की कोई मजबूरी नहीं होती।
तुम चलती मेरे साथ हाथ पकड़कर,
आज फ़ासले और ये बेरुख़ी नहीं होती।

हम तो थे रौशनी की एक राह जैसे,
तुम्हारे संग चलते हर चाह जैसे।
जो तुम सुनती दिल की हलचल मेरी,
तो दिलों में ये तन्हाई नहीं होती।

बस एक नज़र, बस एक बात होती,
शिकवे-गिले सबकी वहीं मात होती।
जो तुम समझती दिल के जज़्बात मेरे,
तो आज दिलों में ये दूरी नहीं होती।

ख़ता अगर थी, तो उसे भूल जाना,
मोहब्बत को हर इल्ज़ाम से छुड़ाना।
गर रिश्ते की डोर को तुम थाम लेती,
तो दिलों में ये वीरानी नहीं होती।

जो वक्त थम जाता उस मोड़ पर कहीं,
जहाँ खड़ी थी खुशियों की एक जमीं।
तुम कदम बढ़ाती अगर साथ मेरे,
तो तक़दीर भी यूँ बेवफ़ा नहीं होती।

©theABHAYSINGH_BIPIN #NewYear2024-25 

तुम समझती तो ऐसी दूरी नहीं होती,
बिछड़ने की कोई मजबूरी नहीं होती।
तुम चलती मेरे साथ हाथ पकड़कर,
आज फ़ासले और ये बेरुख़ी नह

theABHAYSINGH_BIPIN

#badal #kavita #barish नभ में काले बादल आये, अपने संग बारिश लाए। हवा संग इठलाते बादल, हवा संग ये पानी लाए।

read more
White नभ में काले बादल आये,
अपने संग बारिश लाए।
हवा संग इठलाते बादल,
हवा संग ये पानी लाए।

देखो काले बादल आये,
कहा से और ऊपर जाएं।
कितने पास बादल आये,
हमको छूने बादल आये।

किसने दिया पता मेरा,
मेरे घर को बादल आये।
देखो मुझपे गरज रहे हैं,
संग अपने अंधेरा लाए।

किसने छेद किया इसमें,
जो बूँद-बूँद पानी गिराए।
देखो काले बादल आये,
नभ में काले बादल आये।

इसको किसने बुलाया है,
आंधी संग बिजली लाए।
देखो कितने पास ये बादल,
जैसे देखो पेड़ों को छू जाएं।

©theABHAYSINGH_BIPIN #badal 
#kavita 
#barish 

नभ में काले बादल आये,
अपने संग बारिश लाए।
हवा संग इठलाते बादल,
हवा संग ये पानी लाए।

अनिल कसेर "उजाला"

सम्हल के चल

read more

As. Bhardwaj

महफिल में चल रहीं थीं बुराई हमारी.....As.bhardwaj

read more
White महफिल में चल रहीं थीं बुराई हमारी,
हम पहुंचे तो बोले बहुत लंबी उम्र है तुम्हारी....🖤

©As. Bhardwaj महफिल में चल रहीं थीं बुराई हमारी.....As.bhardwaj

Lalit Pant

कुछ पल अपनो के संग जिनकी लौटने की उम्मीद निकल चुकी हैं 😔

read more

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर पलकों पर ख्वाब हों, मगर आँखें खुली रहें, सफ़र चाहे लंबा हो, हिम्मत सजी रहें। बड़ा वही जो झुकने का हुनर जानता हो, झुके भी तो खु

read more
पलकों पर ख्वाब हों, मगर आँखें खुली रहें,
सफ़र चाहे लंबा हो, हिम्मत सजी रहें।

बड़ा वही जो झुकने का हुनर जानता हो,
झुके भी तो खुद्दारी के संग चलता हो।

तूफ़ानों से लड़ने का मिज़ाज रखो,
खुद को गिरने से बचाने का रिवाज़ रखो।

दुनिया का बोझ जितना संभालोगे,
खुद से उतना ही दूर निकल जाओगे।

जो गहराई समझे, वही ऊपर उठेगा,
जो दूसरों से डरेगा, वहीं खुद सिमटेगा।

अपने अंदर समंदर सा सुकून रख,
ऊपर से शांत, अंदर जुनून रख।

जो भीड़ के साथ चला, खो गया,
जो अलग रहा, खुदा जैसा हो गया।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
पलकों पर ख्वाब हों, मगर आँखें खुली रहें,
सफ़र चाहे लंबा हो, हिम्मत सजी रहें।

बड़ा वही जो झुकने का हुनर जानता हो,
झुके भी तो खु

नवनीत ठाकुर

जीने का हुनर अगर सीखना है, हमसे सीखो, अंधेरों में भी उम्मीद का चिराग जलाना सीखो। भेड़-बकरियों संग चलना हमें कब मंज़ूर, हमारी राहें अलग, हमारा

read more
White जीने का हुनर अगर सीखना है, हमसे सीखो,
अंधेरों में भी उम्मीद का चिराग जलाना सीखो।
भेड़-बकरियों संग चलना हमें कब मंज़ूर,
हमारी राहें अलग, हमारा सफर मशहूर।

©नवनीत ठाकुर जीने का हुनर अगर सीखना है, हमसे सीखो,
अंधेरों में भी उम्मीद का चिराग जलाना सीखो।
भेड़-बकरियों संग चलना हमें कब मंज़ूर,
हमारी राहें अलग, हमारा

बेजुबान शायर shivkumar

// हमारे प्यारे बुजुर्ग दादाजी // उनके हाथों की लकीरों में वो " संघर्ष " की कहानी है, चेहरे की झुर्रियों में वो " अनुभव " की निशानी है

read more
// हमारे प्यारे बुजुर्ग दादाजी //

उनके हाथों की लकीरों में वो " संघर्ष " की कहानी है,
चेहरे की झुर्रियों में वो " अनुभव " की निशानी है ।
जिन्होंने देखा है अपने ज़माने का वो हर रंग,
वही है जीवन के असली आनंद का संग ।

चलते वक्त से " सफर " तो उनका आगे का है
हर बात में उनकी " सच्चाई " का वो अक्स उभरता है,
ज्यों चाँद का असर ।
खामोश रहते हैं, पर दिल में " ज्ञान " का समंदर है,

उनकी सलाहों में " जिंदगी " का असल वो सिकंदर है।
वो न हों तो घर वीरान सा अब लगता है,
उनकी मौजूदगी में हर कोना अब भी " महकता " है ।
 इस " परिवार " की धरोहर उनसे ही तो है 

 हमारा असली " जोहर " तो हमारे प्यारे बुजुर्ग दादाजी  हैं
हरेली तिहार से एक दिन पहले 
मैने अपने घर के सबसे बड़े 
बुजुर्ग यानी दादाजी को खोया है...

जो मेरी हर " सोच " और " सपने " ,आदि का हिस्सा थे

©बेजुबान शायर shivkumar // हमारे प्यारे बुजुर्ग दादाजी //

उनके हाथों की लकीरों में वो " #संघर्ष  " की कहानी है,
चेहरे की झुर्रियों में वो " #अनुभव  " की निशानी है

Vikas sharma

#good_night केसरिया संग

read more
White हर पल हो.. सांवरिया के संग
फ़लक़ में बिखरा रहे यूँ ही केसरिया रंग

©Vikas sharma #good_night केसरिया संग

Geeta Sharma

मेरे शंभु मेरे संग रहना ✍️🙏 #instagramreel #fbreels #ViralVideo video #GoodMorning #bhaktisong #whatsappstatus

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile