Find the Best संग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतेरे संग प्यार में शायरी, बसाऊ तेरे संग में अलग दुनिया lyrics, बसाऊ तेरे संग में अलग दुनिया, aashiqui अब्दुल बारी के संग, aashiq अब्दुल बारी के संग,
Ghumnam Gautam
तुझको छू लूँ अपनी आँखों से... तुझको पढ़ लूँ. अपनी साँसों से... तेरा दीदार करूँ अपने दिल से मैं... जो मिलूँ तुझसे तो ऐसे मिलूँ... तेरे ही रूप-रंग में मैं मिल जाऊँ... काँटा हूँ,पर मुझको लगता है... सँग तू हो तो मैं भी खिल जाऊँ... ©Ghumnam Gautam #काँटा #संग #रूप #रंग #ghumnamgautam
#काँटा #संग #रूप #रंग #ghumnamgautam
read moreShubham Bhardwaj
गजब का रंग है,दमक रहा अंग है। तू ही मेरा साथी है,तू है जीवन के संग।। ©Shubham Bhardwaj #Kundan&Zoya #गजब_होगा #का #रंग#है#साथी#संग
इक _अल्फाज़@air
ए ज़िंदगी या तो तू बहा ले चल अपनी रजा से इस जहां में जहां तलक तेरा इलाका है... या फ़िर चल तू मेरी रजा से और देख की कहां तलक मेरा इलाका है... और तेरी रजा में शायद मैं खुश रहूं ना रहूं.... पर इतना जरूर वादा है की मेरी रजा में तू खुद से भी ज्यादा खुश रहेगी... मैंने उधार नहीं मांगा है तुझसे कुछ... हर चीज़ देने के बदले तूने कुछ न कुछ लिया ही है मुझसे.... चाहे वो मेरा वक्त हो, मेरे आंसू हो... मेरे जज़्बात हो.. या हो मेरे अरमां ©इक _अल्फाज़@ars #Journey #संग #तुम #प्यार
इक _अल्फाज़@air
तुम्हारी ख़ामोशी से अब यूं लगता है मानो... मेरा कोई वजूद ही नहीं है इस दुनिया में... हां मुझे पता है की नहीं हूं मैं तेरे लायक... पर फिर भी पता नहीं क्यूं ये दिल तुझ पर ही अटक गया है.. हां अब उम्रदराज हो चला हूं मैं... जैसे पत्ते अपना अस्तित्व खोने लगते हैं झरके... कुछ वैसे ही मैं भी अपना वजूद खोने लगा हूं... बस इक तेरी आस थी पर शायद अब तूने भी मुझे अपनी महफ़िल से रुसवा कर दिया... 😔😔🙏🙏😔😔 ©इक _अल्फाज़@ars #Pattiyan #बिखरना #प्यार #संग
Rajesh vyas kavi
चुनरिया प्यार की तो ओढ कर चल दिए । तन से न इसको कभी हम उतारेंगे। रंग लेना तुम तन पर रंग प्यार वाला । कभी कभी नहीं हर बार ये पुकारेंगे।। © Rajesh vyas kavi प्यार का रंग _ तेरे संग #लव #Love #तेरे #संग #my #Life #Nojoto
Vikram Rawat
संग रहना कोई जानवरों से सीखे इंसान तो संग रहकर भी संग नहीं है। इस व्यस्त जीवन शैली में वह खोया है कभी काम-धंधे में तो कभी मोबाइल की स्क्रीन में।। ©Vikram Rawat #संग #साथ #साथी #इंसान #जानवर
सुकून
हर तरफ उमंग थी उम्मीदें संग थी बिना तेरे जिंदगी सबकुछ बेरंग थी खुशियाँ तो साथ थी बिन तेरे जिंदगी तंग थी अब साथ तेरा पाकर जिंदगी में खुशियों के रंग भर गए ©सुकून #संग
Makhan Chauhan
#उम्र 🙄_छोटी है तो क्या हुआ,❓ #जीवन 😕का हर #एक _मंज़र देखा है,👈 #फरेबी #मुस्कुराहटो 😚के #संग _बगल में छुपा #खंज़र 🔪देखा है. ©Makhan Chauhan