Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लोरी गीत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लोरी गीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लोरी गीत.

    LatestPopularVideo

शिवेन्द्र कुमार झा

माँ मुझे फिर से लोरी गीत सुना दो। #शायरी

read more

dilip khan anpadh

#लोरी एक गीत #संगीत

read more

Pratap Singh

#लोरी

read more
लोरी मां की लोरी से बड़ा मधुर संगीत दुनिया में कहीं भी नहीं होता। #लोरी

#Mishra_says

#लोरी

read more
लोरी हर रात से अलग उस रात,
एक अलग ही सुकून अाया था,
जब माँ ने पहली बार मुझे,
लोरी गाकर सुलाया था,
रखकर सिर उसकी गोद में,
उसकी लोरियों में खो गया,
ना जाने कब उस नूर को,
महसूस करते-करते सो गया।
आज भी अपने सिर पर,
उसका थपथपाना याद है,
ममता की उस बारिश में,
मुझे भिगाना याद है,
आज भी नही भूल पाया हूँ,
वो लफ्ज़ सारे फितूर के,
'चंदा मामा दूर के,
पुऐ पकाये पूर के'। #लोरी

Shivanya

#लोरी

read more
लोरी ऐ खुदा, कुछ दे चाहे ना दे बस इतना कर देना,
मै आंखरी नींद भी उसकी लोरी से सोऊं,अगले जनम भी यही मां देना।। #लोरी

Mayank

लोरी मां अद्भुत ममता है।
आबाज में जादू सी होती है।
सबसे भरोसेमंद है। मां।
स्नेह का अनुमति है मां।
मां की लोरी जीवन की डोरी है।
मां अद्भुत महिमा है।
मां है। तो जहां है। #लोरी

Tarun Dogra

लोरी पता नहीं चलता था,
कब नींद आगोश में 
ले लेती थी,
मिठास उसकी 
लोरी में कुछ ऐसी थी,
सो तो अब भी जाता हूं
बस नींद है एक पूरी 
नहीं होती। #लोरी

J P Lodhi.

#लोरी#

read more
लोरी  जिसकी बोली में छुपी है,प्यारीलोरी ,
सुख की नींद छुपी है, वो मीठी बोली।
प्यार स्नेह लाड़ प्यार दुलार की मूरत,
सुंदर प्यारभरी है ममता की यह सूरत।
माँ के अांचल में ही रहता सारा संसार,
दुख पीड़ा वेदना,सहती वह सब भार।
ममता के खातिर सारे काम वो करती,
भूखी प्यासी रहकर,पेट हमारा भरती।
रातभर जागती हमें सुख की सुलाने,
मीठी लोरी  है गाती मीठी नींद सुलाने। #लोरी#

pooja devnath

# लोरी

read more
लोरी मां की लोरी 
इनकी लोरी सुने बिना हमे नींद नही आती 
एक मां है जो हमारे लिए सारी रात है जागती
हमे रोता देख उसे नींद है ना आती
मा की लोरी जो हमे है भाती
जिससे चेहरे में मुस्कान खिल जाती

मां के गोद में हम सो जाते
पापा के गले से हम लग जाते
इन्हें रात भर हम जगाते
फिर भी ये हमसे परेशान ना होते













 # लोरी

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

#लोरी

read more
लोरी वो माँ की लोरी थी अमृतवाणी।
बचपन में होती थी जान हमारी।
जब तक न आती नींदीया रानी।
माँ सुनाती कई कहानी।
कहती थी माँ मुझें राज दुलारी।
पिता की थी मैं राजकुमारी।
अब माँ की लोरी बस याद में है।
मेरे सुनहरे ख़्वाब में है।
अब थककर ही सो जाती हूँ।
स्वप्न में ही माँ लोरी गाती है।
कहती है ये "हृदयमंजूला" यही।
 वो बचपन लोरी की प्यासी थी। #लोरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile