Nojoto: Largest Storytelling Platform

New छोडना यार सांग्स पक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about छोडना यार सांग्स पक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छोडना यार सांग्स पक.

Stories related to छोडना यार सांग्स पक

    LatestPopularVideo

THE EVENT IN EVERY STREET (R K C)

किड्स सांग्स #Music

read more
दिनभर सिर्फ खाते जाओ ,
पढ़ने को बोले तो नखरा करो।
                                 बक बक करते जाओ।
                               न धिन न धिन नाचते जाओ।
स्कूल होम वर्क ,ट्यूशन का होम वर्क,
मैडम का भी टास्क पूरा करते जाओ।
                          मास्टरों बोलों पढ़ते जाओ,
                          होम वर्क भी लाते जाओ।
सट पट सट पट आते जाओ,
स सर सर सरपट जाते जाओ।
                          पढ़ी पढ़ी याद करते जाओ,
                          क ख ग घ ड़ च छ सुनाते जाओ।
रिप रिप रिप टिप टिप टिप टो,
टका टका ढीक चक टक पक टप टप।
                          1 2 3 4 to 10 ,
                           पढ़ पढ़ पढ़ पढ़ते जाओ।
A B C D to Z पढ़ते जाओ,
परीक्षा में आऊअल आते जाओ।
                  बच्चों खेलने के साथ सीखते जाओ,
                  गीत सँगीत डाँस करते जाओ।
हँसते और मुस्कराते जाओ,
कभी न रोउ गाना गाते जाओ।

©R K Choudhary(T.E.I.E.S) किड्स सांग्स

Satvshila Sayali Mane

Ikka

#छोडना नहीं कभी #शायरी

read more
तुम वक्त बेवक्त मुझे सताया ना करो
सीधा साधा प्यार है मेरा इसे आजमाया ना करो, 
एक तू तो है जिस पर जान लुटाने का मन करता है
छोड़ कर चली जाऊँगी बस ये बात ना किया करो!


                                                  Ikka.🤫🤫 #छोडना नहीं कभी

Vikas Dhaundiyal

पक गये

read more
अरसा हुआ चलते तलाश ए  इश्क़ में 
अब तो कदम भी थक गये  

इश्क़ से तो मुलाकात ना हुई 
और कम्बख्त बाल पक गये पक गये

Shivraj Solanki

क्या पक रहा है

read more
क्या पक रहा है ?
किसकी खुलेगी किस्मत 
किसके जागेंगे भाग
कोंनसी पार्टी हार जाएगी
कोनसी सरकार बनाएगी
कौन खुश होगा ?
कौन दुखी
जनता और किस्मत ?
किसका साथ निभाएगी?
किसका पलड़ा किस पर भारी
कौन करेगा सवारी ?
किसकी आएगी घोड़ा बनने की बारी
कौन बनेगा सारथी?
जय मां भारती जय मां भारती
देश हित जीतेगा या 
या छा जायेगी?
 घटा 
अंधयारे की
दुआ करो 
जीते वही 
जो देश का साथ निभाये
यही चल रहा है
भारत में आज 
       शिवराज खटीक क्या पक रहा है

Asha Giri

आज कुछ गरम नही पक रहा,शायद शाम तक पक जाए😅।।

read more
बहुत सोंचा कुछ अच्छा लिखूँगी।
पढ़ने वालों से वाहवाही लुटूँगी।
कुछ अच्छा जो मेरे लिए था,वह उनके लिए नही था।

फिर कभी और अपनी कलम से पका परोसुँगी
तब तक के लिए अलविदा।। आज कुछ गरम नही पक रहा,शायद शाम तक पक जाए😅।।

Amisha thakur

साथ छोडना मना है! ❤️

read more
स्कूलो में लिखा होता है ,
उसूल तोड़ना मना है !
बागों में लिखा होता है ,
फूल तोडना मना है !
खेलो  में लिखा होता है ,
रूल तोडना मना है !
 # काश #
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी यह लिखा होता कि
साथ छोडना मना है !

©Amisha thakur साथ छोडना मना है! ❤️

कृशांग 😔 👦

साथ मेरा कभी ना छोडना।

read more
मै कठपुतली तेरे हाथ की
चाहे जैसा तू नचा। कभी किसी से कुछ ना कहती चाहे जैसा तुने रखा। आज रखु मै अपनी बात जीवन भर रखना तु मुझे अपने साथ। साथ मेरा कभी ना छोडना।

Kumar Naresh

मुस्कराना ना छोडना ,,,ए मेरे दोस्त

read more
देखा हैं मैने भी 
अकसर उन लोगो को 
मुस्कराते हुऐ 
जो अदंर से 
टुटे हुऐ होते है 🙏🙏

©Kumar Naresh मुस्कराना ना छोडना ,,,ए मेरे दोस्त

Ravi

बॉलीवुड सांग्स #ravishankersharma musiclover❤🌹❤ #म्यूज़िक

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile