Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तेरा कुछ कहना है कोका Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तेरा कुछ कहना है कोका from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तेरा कुछ कहना है कोका.

    LatestPopularVideo

Sambhavi Singh

कुछ कहना है। #दुनिया से कुछ कहना है।

read more
gully boy quotes हैं कुछ ऐसा जो दुनिया से कहना चाहती हूं।मिले जो ख्वाब बनकर ,हकीक़त में जीना चाहती हूँ।मीले जो उस मोड़ पर पत्थर बनकर,गले का हार बनाकर साजाना चाहती हूं।नही हैं उम्मीद की मैं हार जाऊंगी।तुम देना साथ मेरा ....मैं.... बस,जीत जाऊंगी। है ऐसा बहुत कुछ जो मैं दुनिया से कहना चाहती हूं। #NojotoQuote कुछ कहना है।
#दुनिया से कुछ कहना है।

Sneh Lata Pandey 'sneh'

# कुछ कहना है #कविता

read more

पथिक..

कुछ कहना है... #वीडियो

read more

Ak vishwakarma

कुछ कहना है !

read more
अब आप सामने हैं तो कुछ भी नहीं है याद...... 
वरना कुछ आपसे.. हमें कहना ज़रूर था !❤

©Ak vishwakarma कुछ कहना है !

SHAKIL AHMAD ANSARI

कुछ कहना है #raatkibaat

read more

Pooja Lathwal

कुछ कहना है!! #CapableEnough #विचार

read more

Raone

मुझे कुछ कहना है #बात

read more
मुझे कुछ कहना है 



मुझे कुछ कहना है ऐ ज़िन्दग़ी,

     मैं आज भी निकला हूँ कुछ करने ।




    रास्तों से मुहब्बत, ख़ुद की तलाश,

   और चाह हसरत-ए-ज़िन्दग़ी की ।।





राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी मुझे कुछ कहना है

Raone

मुझे कुछ कहना है #कविता

read more
मुझे कुछ कहना है

गुज़र जायेगा निकल जायेगा,

ये वक्त हीं तो है आहिस्ता-आहिस्ता ये भी बदल जायेगा ।

ये जो कल तक गुलज़ार थे तुम्हारे शहर और गलियाँ, 

वो भी हमारे हीं बदौलत थे ।

हमने तो पहले हीं कहा था,

हम गाँव की ओर रूख़ करेंगे, और ये गुलज़ार दीया भी बुझ जायेगा ।

ये जो जज़्बा है हम में जीने का,

आज नहीं तो क्या, कल फिर से यहीं रंग लायेगा ।।

आज जो सियापा है तेरे शहरों में,

वहीं सन्नाटा था कभी हमारे गाँवों में ।

देख प्रकृति ने ऐसा चक्र चलाया,

तेरे शहरों का तो पता नहीं, पर हमारे लौट आने से,

गाँव फ़िर से एकबार शोर से लद जायेगा ।

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी मुझे कुछ कहना है

shreyashitiw

कुछ कहना है मुझे

read more
जरा बैठ मेरे सिरहाने तुमसे कुछ कहना है मुझे।

तुझे अपनी आखों का काजल बनाकर,
 तेरे पलकों का आशु बनना है मुझे।
अपनी हर खुशी तुझे दे दूँ ,
तेरे सभी दुखों को सहना है मुझे।
जरा बैठ मेरे सिरहाने तुमसे कुछ कहना है मुझे।।

तुझे अपनी होठों की लाली बनाकर,
तेरे चेहरे की मुस्कान बनना है मुझे।
 तुझे अपने रंग में रंग कर,
फ़िर उसी रंग में रंगना है मुझे।
जरा बैठ मेरे सिरहाने तुमसे कुछ कहना है मुझे।।

तेरे साथ कुछ हसीन पल जीकर,
तेरी जिन्दगी का प्रत्येक पल बनना है मुझे।
तुझे पतंग बनाकर आसमां में उड़ा दूँ,
उस पतंग की डोर को थामना है मुझे।
जरा बैठ मेरे सिरहाने तुमसे कुछ कहना है मुझे।।

तुझे अपने घर का जमाई,
खुद को तेरी जीवन्सन्गनी बनाना है मुझे।
तुमसे अपने केशों को सवर बाना है,
तेरे लिये सुबह की पहली चाय लाना है मुझे।
जरा बैठ मेरे सिरहाने तुमसे कुछ कहना ह मुझे।।

तुझे मैं आप कह कर बुलाऊ,
अपने नाम में तेरा नाम जोरना है मुझे।
मैं तेरे बच्चों  को माँ का प्यार दूँ,
मेरे बच्चों के लिये तेरा पॉकेट खाली करवाना है मुझे।
जरा बैठ मेरे सिरहाने तुमसे  कुछ कहना है मुझे।।

                                                __श्रेयसी तिवारी कुछ कहना है मुझे

हिमांशु Kulshreshtha

कुछ कहना भी है... #Shayari

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile