Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वज़ीर खान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वज़ीर खान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वज़ीर खान.

Stories related to वज़ीर खान

    LatestPopularVideo

Wazeer

फिर कभी मुलाकात ना हो
इतना दूर जाना चाहता हूं ,
हूबहू...
उस शेर के जैसी है तू ,
जिसे लिखा भी मैने और अब
मैं ही भूल जाना चाहता हूं...।।💔 #वज़ीर #wazeer

Wazeer

जिस दिन तुझे नहीं देखुं ऐसा लगता है ,
इन आंखों ने बंजर जहां के सिवा
कुछ नहीं देखा...।।❤ #wazeer #वज़ीर

Wazeer

आज़ाद कर दिया 
उस परिंदे को मोहब्ब्त से ,
उसे भी होगी तो लौट आयेगा...।।💔 #wazeer #वज़ीर

Wazeer

तुम अपनी जगह सही थे , मैं अपनी जगह सही था 
गलत तुम भी नहीं थे , गलत मैं भी नहीं था ।

मैने ख़्वाब देखे थे , तुमने हकीकत शायद 
तुम सही कहते थे , मैं होश में नहीं था ।

एक कोने में दिल के , तुम्हें महफूज़ रखा है 
तुमने झूठ कहा था ना, मैं वहां नहीं था ।

तेरी ख़ुशी में था मैं, हर गम में साथ था 
तू बता! जहां चाहा तूने मैं कहां नहीं था ।

तुम मेरे को फकत , कितना गलत था मैं 
मेरी रग रग में तुम हो , मैं कहीं नहीं था ।

कोई गलती नहीं की तुमने छोड़कर उसको ,
पागल था 'वज़ीर', तेरे लिए सही नहीं था ।। #वज़ीर #wazeer

Wazeer

जो रूठ जाते तुम तो हम माना लाते
यूंह छोड़कर तुम्हें तनहा तो नहीं जाते ,
कई दफा रोककर पूछा है मैने डाकिये से
तुमने भेजे ही नहीं खत दौड़कर आते ।। #wazeer #वज़ीर

Wazeer

कोई आए जिंदगी में फ़िर ऐसी मन्नत नहीं है
झूठ कहते हैं लोग, यहां कोई जन्नत नहीं है ,
उनसे कहो अब नहीं आये मेरे शहर में वापस
फिर हो इश्क़ मुझमें इतनी हिम्मत नहीं है ।। #wazeer #वज़ीर

Wazeer

एक नहीं कई दफा
उसकी गलती पर माफी मांगी है मैने ,
इससे बड़ी बेवकूफी और क्या होगी
मोहब्ब्त करने की माफी मांगी है मैने ।।💔 #wazeer #वज़ीर

Wazeer

"In the world full of filters ,
I'm in search of an original...!!" #wazeer #वज़ीर

Wazeer

कुछ इस कदर दगा दे मुझे
होश में नहीं हूं जगा दे मुझे,
फिर इश्क़ करने की कोई भूल ना हो
तू ऐसी भयानक सज़ा दे मुझे ।। 💔 #वज़ीर #wazeer

Wazeer

इतना तो तुम्हें भी समझना चाहिए था ,
कि फ़कीर भी किसी के दरवाज़े पर
इतनी देर नहीं रुकता...।।💔 #wazeer #वज़ीर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile