Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नियन्त्रण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नियन्त्रण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नियन्त्रण.

    LatestPopularVideo

Marutishankar Udasi

नियन्त्रण #Light #विचार

read more
सोचते हैं जो हम वह होता नही 
होता है जो वह सोचते नही
यह होने न होने मे होते है जो अन्तर 
उसे ही हम सब कहते है ईश्वर हम पे रखता है नियन्त्रण

©Marutishankar Udasi नियन्त्रण 

#Light

K. s.

#परम्पराएं बनाम नियन्त्रणकविता4

read more

BRAHMRISHI SRIRAM

मन का नियन्त्रण ही योग है। #विचार

read more

vandana,s hobby & crafts

#तीनों अंगों पर गजब का नियन्त्रण है#nojoto #

read more

Ravendra

आपदा नियन्त्रण कक्ष तथा विद्युत मण्डल कार्यालय में स्थापित किया गया कन्ट्रोल रूम बहराइच 18 मार्च। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, #न्यूज़

read more

Pnkj Dixit

ॐ सुप्रभात💐 योगों में कर्मयोग की महत्ता महान कही गयी है । यही गीता का सार व विश्व वैभव का मूल है । कर्तव्यपालन सुलभ भी है और आनन्ददा

read more
#OpenPoetry ॐ सुप्रभात💐

     योगों में कर्मयोग की महत्ता महान कही गयी है । 
यही गीता का सार व विश्व वैभव का मूल है । 
कर्तव्यपालन सुलभ भी है और आनन्ददायक भी ,
 यह बात बार - बार याद रखनी चाहिए, 
किन्तु उसके न बन पड़ने मे एकमात्र व्यवधान यही है 
कि लोग अपनी दुष्प्रवृत्तियों पर अंकुश नही रख पाते ।
 लालच पर नियन्त्रण करते नही बन पड़ता । 
मोह मे अन्धे जैसी स्थिति बन जाती है । 

जय श्री कृष्णा 🕉🚩🙏

०६/०८/२०१९

🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' ॐ सुप्रभात💐

     योगों में कर्मयोग की महत्ता महान कही गयी है । 
यही गीता का सार व विश्व वैभव का मूल है । 
कर्तव्यपालन सुलभ भी है और आनन्ददा

Jiyalal Meena ( Official )

धैर्य व्यक्तित्व को ऊँचा उठाने का गुण है। 👉👉🕺 विषम परिस्थितियाँ उत्पन्न हो जाने पर भी मन में चिन्ता, शोक और उदासी उत्पन्न न होने देने का गुण #Life #Motivation #patience #nojotohindi #nojotoenglish #pouplar #jiyalalmeena #ThomsoOpenMic

read more

Juhi Grover

यादें..... क्या हैं यादें..... कहाँ से आती हैं.. ज़रूरी भी हैं या नहीं? बिना किसी नियन्त्रण के बस कब्ज़ा जमाये रखना, बस बिन बुलाये मेहमान क #yqdidi #yqhindi #yqquotes #bestyqhindiquotes #मोहजाल

read more
यादें.....
क्या हैं यादें.....
कहाँ से आती हैं..
ज़रूरी भी हैं या नहीं?

बिना किसी नियन्त्रण के बस कब्ज़ा जमाये रखना,
बस बिन बुलाये मेहमान की तरह आते जाते रहना,
न कोई काम न ही किसी दूसरे को चैन से रहने देना,
अग़र आ ही गईं फिर जाने का नाम लेती क्यों नहीं?

यादें.....

आख़िर सुकून बन कर ही आती हैं या फिर बेचैनी,
सहारा बन कर आती हैं या बेसहारा की सी परेशानी,
बस पास आ आ कर के याद दिलाती है मुझे कुर्बानी,
वजह बेवजह मुझे साथ ले कर के जाती क्यों नहीं ?

यादें.....

अतीत से वर्तमान तक फैला ये कैंसा मायाजाल है?
देखा अनदेखा आँखों के सामने कैंसा मोहजाल है?
ख्वाब, तसव्वुर सा आखिर ये कैंसा ही भ्रमजाल है?
यादों की नगरी बन कर फिर से मिट जाती क्यों नहीं?

यादें.....

जिन यादों को कभी वर्तमान बनाया नहीं जा सकता,
यों यों चलते सफ़र में साथ ले जाया नहीं जा सकता,
एक टक निहार के भविष्य बनाया ही नहीं जा सकता,
पास हमारे पहुँच कर के भी बिखर ही जाती क्यों नहीं?

यादें.....
क्या हैं यादें.....
कहाँ से आती हैं..
ज़रूरी भी हैं या नहीं? यादें.....
क्या हैं यादें.....
कहाँ से आती हैं..
ज़रूरी भी हैं या नहीं?

बिना किसी नियन्त्रण के बस कब्ज़ा जमाये रखना,
बस बिन बुलाये मेहमान क

अशेष_शून्य

वर्तमान मानसिक नियंत्रण वो केंद्र बिंदु है जो भविष्य की दिशा तय करती है। भावनाएं कुछ और नहीं ; बस वही "ऊर्जा कोश" हैं जो मस्तिष्क को एक प #yqhindiquotes #अशेष_शून्य #lifeflow

read more
तय कीजिए आप भी 
आप किस दिशा में हैं
और किस नियंत्रण में ??
~©Anjali Rai वर्तमान मानसिक नियंत्रण वो
 केंद्र बिंदु है जो 
भविष्य की दिशा तय करती है।

भावनाएं कुछ और नहीं ;
बस वही "ऊर्जा कोश" हैं जो
मस्तिष्क को एक प

Shaurya Khurana

कारगिल - धैर्य, पराक्रम, विजय धैर्य - कारगिल युद्ध विश्व का पहला ऐसा युद्ध था जिसमें दो परमाणु-शक्ति युक्त देश एक दूसरे के विरुद्ध खड़े थे #India #IndianArmy #yqdidi #Tiranga #bharat #yqquotes #kargilvijaydiwas #atalbiharivajpeyee

read more
कारगिल - धैर्य, पराक्रम, विजय

सोचा था हथिया लोगे कश्मीर, अमरीकी हथियारों से ?
सोचा था हथिया लोगे कश्मीर तुम जिहाद के नारों से ?
कब तक कश्मीर पर लगाए रखोगे तुम अपना ये दिल
अंतकवाद पर भारत का "अटल" प्रहार बना देखो कारगिल 

कितनी राखियाँ जल उठी
उस बर्फ़ीली माटी में ।
कितने सपने दफ़न हुए,
कारगिल की उस घाटी में ।
अपने पीछे छूट गए 
उस बर्फ़ीली वादी में ।
कितनो के वादे टूट गए,
कारगिल की उस घाटी में ।

भारत माँ पर वीरों ने न जाने ये कैसा क़र्ज़ चढ़ाया ?
माँ से जुदा होकर वीरों ने भारत माँ को देख बचाया
सुन "बोफ़ोर्स" की गर्जन देखो काँप उठे दुश्मन के दिल
भारत के वीरों की "अटल" पुकार बना देखो कारगिल । कारगिल - धैर्य, पराक्रम, विजय

धैर्य - कारगिल युद्ध विश्व का पहला ऐसा युद्ध था जिसमें दो परमाणु-शक्ति युक्त देश एक दूसरे के विरुद्ध खड़े थे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile